VMOU B.Ed 2021 Application Form, Entrance Exam Dates and Admission Eligibility : Vardhaman Mahaveer Open University (VMOU) Release a Notification for B.Ed 2021 Entrance Exam Eligible Candidates can Apply till 21th June 2021. जो अभ्यर्थी घर बैठे Distance Education के जरिए B.ed करना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा विज्ञापन जारी कर इनके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।
इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी दिनांक 21 जून 2021 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 अगस्त 2021 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। अधिक जानकारी के लिए आप विश्विद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर जरूर विजिट करें।
VMOU B.Ed Exam 2021 Application Fees:
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा Distance से B.ed करने के लिए Entrance Exam आवेदन शुल्क 1 हज़ार रुपये रखा गया है।
VMOU B.Ed 2021 Education Qualifications :
● किसी राजकीय / गैर राजकीय ( मान्यता प्राप्त ) विद्यालय में वर्तमान में प्राइमरी कक्षाओं ( कक्षा 1 से 5 अथवा कक्षा 1 से 8 ) को पढ़ाने वाले अध्यापक हों ।
● जिन्होंने नियमित रीति से बी.एस.टी.सी. ( B.S.T.C . ) / डी.एल.एड. ( D.EL.Ed. ) इत्यादि समकक्ष द्विवर्षीय प्राइमरी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जो एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त है , उत्तीर्ण किया हुआ हो ।
● स्नातक / स्नातकोत्तर ( कला / विज्ञान / वाणिज्य ) परीक्षा सामान्य वर्ग न्यूनतम 50 प्रतिशत , बी.टेक स्नातक ( विज्ञान गणित विशेषज्ञता के साथ ) सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण हों ।
राजस्थान के अनुसूचित जाति / जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग ( नान क्रीमीलेयर ) , अति पिछड़ा वर्ग ( नान क्रीमीलेयर ) , द्विव्यांग तथा विधवा एवं तलाकशुद्धा महिला अभ्यर्थियों को उक्त स्नातक स्नातकोत्तर अर्हता प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी ।