VMOU Admission: वीएमओयू में जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, घर बैठे करें कोई भी डिग्री

VMOU Admission: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश प्रारम्भ कर दिए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। क्षेत्रीय केन्द्र अजमेर के निदेशक डॉ. अनुरोध गोधा ने बताया की विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है।

VMOU Admission
VMOU Admission

एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। जिसका लाभ विभिन्न बैंकों, कम्पनियों, निगम एवं राज्य व केन्द्र सरकार के कार्मिकों सहित निजी व्यवसायी, विद्यार्थियों एवं महिलाओं को होगा।

उन्होंने बताया की एमबीए की प्रवेश योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उर्तीण है। किन्तु 3 वर्षीय प्रबन्धकीय/पर्यवक्षीय व्यावसायिक अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत की बाध्यता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की दूरस्थ बालिका शिक्षा योजना के तहत सभी छात्राओं, महिलाओं को विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम को उतीर्ण करने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत शुल्क वापसी का प्रावधान है।

एससी, एसटी वर्ग को समाज कल्याण विभाग की योजना में शुल्क वापसी की सुविधा के जरिए निःशुल्क शिक्षा का लाभ भी दिया जाता है।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी:

  1. एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे प्रवेश।
  2. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एम.ए. भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुलिस प्रशासन, राजस्थानी, संस्कृत, अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षा, एमएससी-गणित एम.कॉम तथा एमएससी कम्प्यूटर साइंस ।
  3. स्नातक कार्यक्रमों में बीए, बीएससी एवं-एडीशनल, पत्रकारिता, पुस्तकालय विज्ञान स्नातक।
  4. डिप्लोमा – डीएसटी, डीडब्ल्यूएसएम, डीएमसी, डीवाईएस, डीएलआईएस तथा डीएलआईएस, डीसीए ऑनलाइन।
  5. महात्मा गांधी नरेगा मेट सर्टिफिकेट- प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। एवं फलित ज्योतिष मेंप्रवेश ले सकेंगे।+

आवेदन कैसे करें:

वर्धमान महावीर खुला विवि में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए नीचे दिए जा रहे प्रोसेस को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • उसके बाद उपलब्ध Admission लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप Fresh Admission ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरें
  • अदस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आप ऑनलाइन शुल्क जमा करें
  • इस तरह आप आसानी से किसी भी डिग्री / डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment