Weather Alert: देश में तेजी से मौसम का हाल बदल रहा है , अधिकांश राज्यों में इन दिनों एक जैसी मौसम की स्थिति बनी हुई है, मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मौसम परिवर्तन का ये दौर कुछ दिनों तक चलेगा । जिसमें मौसम के कई रूप देखने को मिलेंगे ।
उत्तर भारत में तेजी से गर्मी में इजाफा हो रहा है जिसमें राजधानी दिल्ली , उत्तरप्रदेश , राजस्थान सहित देश के कई इलाकों में इन दिनों पारा बढ़ रहा है , इन दिनों फरवरी में ही मार्च की तरह मॉसम हो गया है ।
अंतिम सप्ताह में सक्रिय होगा एक और विक्षोभ:
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम में हो रहे बदलाव में फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है,हालांकि विशेष परिवर्तन के अब कोई आसार नहीं हैं।
इन राज्यों में बारिश की संभावना :
देश के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
आईएमडी के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिसके चलते पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । इसके कारण जम्मू-कश्मीर में 25 और 26 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है.
अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. तो वही सिक्किम में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणातल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ. जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात हुआ.