SSC 73,333 Recruitment 2022-23 Full Details Notification Department Wise: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती 2022 बोर्ड द्वारा 73,333 पदों पर बंफर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती के तहत SSC द्वारा विभिन्न विभागों मे अलग अलग पदों पर भर्ती की जाएगी । जो छात्र कर्मचारी चयन आयोग भर्ती का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है ।
SSC Bharti 2022 Latest News
SSC भर्ती 2022 से संबंधित अपडेट बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी है यह भर्ती ग्रुप सी और ग्रुप डी, गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न विभागों में, जीडी कांस्टेबल, सीजीएल परीक्षा, एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर की जाएगी । यह उन सभी छात्रों के लिए अच्छा मौका है जो 10वीं / 12वीं / स्नातक पास कर चुके है । इस भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।
SSC 73333 पोस्ट भर्ती विवरण (SSC Vacancy Detail):
कर्मचारी चयन बोर्ड इस साल विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी करेगा। जिसके तहत करीब 73333 पदों भर्ती भर्ती किया जाना प्रस्तावित है यह SSC बोर्ड की इस साल की सबसे बड़ी भर्ती होगी । स्टेनोग्राफर, एसएससी सीपीओ, एसएससी जीडी, एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर, एसएससी एमटीएस, एसएससी चयन चरण, कांस्टेबल चालक, एसएससी हेड कांस्टेबल, ग्रुप सी और ग्रुप डी, गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न विभागों में, जीडी कांस्टेबल, सीजीएल परीक्षा, एमटीएस, एसएससी सीपीओ, एसएससी अनुवादक, एसएससी जूनियर इंजीनियर, एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए एसएससी भर्ती अधिसूचना निर्गत कीजिए।
RSMSSB LDC Recruitment 2022 Highlight Keys:
Name of Vacancy Board | Staff Selection Commission (SSC) |
Recruitment | Various post |
No. of Vacancy | 73333 Posts |
Notification Date | 30 Sep 2022 |
Last Date | Not fixed yet |
Selection Process | Merit Based |
Job Location | All Over India |
Official Website | https://ssc.nic.in/ |
SSC Bharti 2022 Latest News :
SSC द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती 2022-23 मे की जा रही है जिनमे से कुछ पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो चुका है आपको बता दे की SSC CGL के 20800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो गए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस MTS भर्ती के आवेदन भी जल्द शुरू होने वाले हैं। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 के लिए आवेदन 5 नवंबर से और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल जीडी और आसाम राइफल में एसएसएफ एवं राइफलमैन जीडी भर्ती 2022 के लिए 10 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। SSC द्वारा कुल 73333 पदों पर भर्ती की जाएगी ।
SSC भर्ती विभिन्न विभागों में पदों की संख्या (SSC Recruitment Number of Posts in Various Departments):
- Constable GD – 24605 Posts
- Combined Graduate Level Exam (CGLE) – 20814 Posts
- Constable (Executive) Delhi Police – 6433 Posts
- Multi Tasking Staff 2022 (MTS) – 4682 Posts
- Sub Inspector Central Police Organization – 4300 Posts
- Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL) – 2960 Posts
How to Fill SSC 73333 Vacancy Recruitment 2022 – 23
- कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ssc.nic.in पर जाएं
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो ईमेल आईडी, संपर्क नंबर, नाम और अन्य विवरण जैसे सभी विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करने के लिए होमपेज के बाईं ओर दिखाई देने वाले “अभी पंजीकरण करें” पर क्लिक करें।
- एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न होगा और आपके पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर आपको भेजा जाएगा।
- होमपेज पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके फिर से लॉग इन करें।
- चरण-10/2022/चयन पद परीक्षा में आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में अन्य सभी विवरण भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- विभिन्न परीक्षाओ के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
- सभी उल्लिखित दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
Important Link Area
SSC Calendar | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Group | ClickHere |