SSC GD Constable Recruitment 2022 Notification । SSC GD Constable Vacancy 2022 । एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 45284 पदों पर बंफर भर्ती 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) GD Constable के 45284 पदों पर भर्ती करवाने जा रहा है। SSC GD Constable का Notification कर दिया गया है। हाल ही SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर GD Constable Recruitment 2022 की अधिसूचना रिलीज की तारीख के बारे में एक अपडेट जारी किया। अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 27 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और SSC GD Constable Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, SSC GD Constable भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है। इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 मे किया जाना प्रस्तवित है ।
Important Dates:
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 27/10/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/11/2022
- फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 30/11/2022
Application Fee:
- SSC GD भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने हेतु 100 रुपए का शुल्क निर्धारित है तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार व महिलाओ के लिए आवेदन निशुल्क है ।
- आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Age Limit:
- उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
- आयु में छूट- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
SSC GD Constable Recruitment 2022 Highlight Keys:
Name of Vacancy Board | Staff Selection commission (SSC) |
Recruitment | SSC GD Constable Recruitment 2022 |
Name of Post | GD Constable |
No. of Vacancy | 24,000+ Posts |
Selection Process | Merit Based |
Job Location | All Over India |
Official Website | https://ssc.nic.in/ |
इन विभागों में होंगी भर्तियां – SSC GD Constable Vacancy Details:
SSC GD Constable Bharti 2022 इस भर्ती (SSC GD Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत निम्न विभागों के पदों को भरा जाएगा
● सीमा सुरक्षा बल (BSF)
● केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
● केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
● भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
● सशस्त्र सीमा बल ( SSB)
● नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)
● सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)
● असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
Post Name | Number of Post |
BSF | 20765 |
CISF | 5914 |
CRPF | 11169 |
SSB | 2167 |
ITBP | 1787 |
AR | 3153 |
SSF | 154 |
Total Posts | 45284 |
अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.
SSC GD Constable Vacancy 2022 Education Qualification:
SSC GD Constable Bharti 2022 इन पदों पर भर्तियों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं पास या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। . हालांकि उनकी आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए. आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है इससे अधिक आयु के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे
SSC GD Constable Bharti 2019 Analysis:
SSC GD Constable Bharti 2019 से संबंधित कुछ तथ्य रख रहे है जिससे की आप अपनी तैयारी के लिए एक अच्छी रणनीति तैयार कर सके। आपको बता दें कि SSC GD Constable Bharti 2019 की भर्ती में 60,210 वैकेंसी के लिए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच 30,41,284 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) दी थी। इनमें से 5,54,903 अभ्यर्थियों को शीरीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए योग्य घोषित किया गया था। इसके बाद पीईटी/पीएसटी में 1,52,265 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब आखिरकार 1,52,265 में से 1,09,552 का फाइनल सेलेक्शन हुआ है।
SSC GD Constable Vacancy 2022 Selection Process :
SSC GD Constable Bharti 2021 में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. GD Constable के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा का माध्यम इंग्लिश और हिंदी दोनों में से कोई भी विद्यार्थी अपने अनुसार चयन कर सकता है लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को Physical Proficiency Test के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद में Physical Proficiency Test किया जाएगा SSC GD Constable Bharti में Medical Test सबसे अंत में कराया जाएगा । अंत मे सभी टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों की कैटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार कर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
SSC GD Constable Bharti 2022 Syllabus Exam Pattern :
SSC GD Constable Bharti 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें General Intelligence, Reasoning, General Knowledge, Awareness Mathematics और भाषा से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्नपत्र 100 अंक का होगा जो 4 पार्ट के अंदर दिया जाएगा सभी पार्ट में 25-25 Question और प्रत्येक Question एक नंबर का होगा।
Category | Subject | Questions | Marks |
Part-A | General Intelligence and Reasoningce | 25 | 25 |
Part-B | General Knowledge and General Awareness | 25 | 25 |
Part-C | Elementary Mathematics | 25 | 25 |
Part-D | English / Hindi | 25 | 25 |
SSC GD Constable Bharti 2022 Physical Test
SSC GD Constable Bharti 2021 के लिए निम्न शारिरिक योग्यता आवश्यक होंगी । आप आवेदन करने से पूर्व अपनी योग्यता सुनिश्चित कर दे इसके लिए आप Staff Selection Commission द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े Notification डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
Running :
Male : 05 km in 24 minutes
Female : 1.6 km in 8 Minutes 30 seconds
Height :
Male General: / OBC / SC : 170 cms
Male ST : 162.5 cms
Female General: , SC , OBC : 157 cms
Female ST : 150 cms
Chest :
Male General: SC , OBC : 80 cm ( Unexpanded ) &5 cm minimum expansion
Male ST : 76 cm ( Unexpanded ) & 5 cm minimum expansion
Female : NA
How To Apply SSC GD Constable Vacancy 2022:
- SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2020 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को SSC की Official Website पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आपको SSC GD Constable Recruitment नाम के लिंक पर क्लिक करना है ।
- अब आपको सबसे पहले अपना Registration करना है जो One Time Registration होगा ।
- Registration करने के बाद आप अपनी Registration ID व Password अच्छे से याद रखें ।
- अब आप Registration करने के बाद में एसएससी के Official Portal पर चले जाएंगे
- यहाँ आपको SSC GD Apply Online पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
- सामान्य जानकारी भरने के बाद में अपना Signature और Photo को size के अनुसार Upload करें ।
- इसके बाद आप Submit Button पर क्लिक करके फॉर्म को एक बार चेक कर ले ।
- अपना Application Submit होने के बाद आपको ऑनलाइन मॉड से Payment करना होगा
- SSC GD Constable Bharti 2022 का Payment आप Net Banking, Debit Card, Credit Card अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से कर सकते हैं ।
- Payment हो जाने के बाद आपके पास Form Successfully Submitted का Msg/Mail आएगा। आप इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
Important Links
Increase Post Notice SSC GD Constable Recruitment 2022 Notification | clickhere clickhere |
Apply Online | clickhere |
SSC GD Syllabus and Exam Pattern | clickhere |
Official website | clickhere |