SSC CPO Recruitment 2022, SSC CPO Vacancy 2022, SSC CPO Bharti 2022, Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Notification: कर्मचारी चयन बोर्ड (SSC) ने Sub-Inspectors (SI) in Delhi Police and Central Armed Police Forces (CAPFs) के 4300 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। जिसमे Sub-Inspectors (SI) 340 पद तथा Central Armed Police Forces (CAPFs) 3960 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 10 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और SSC CPO Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, SSC CPO भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 10/08/2022
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/08/2022
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 31/08/2022
● कंप्युटर आधारित परीक्षा की तिथि: नवंबर 2022
Application Fee:
● जनरल / क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100₹
● अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों तथा महिलाओ के लिए आवेदन निशुल्क है
● आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1997 से 01 जनवरी 2002 के मध्य होना चाहिए
● आयु में छूट- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
SSC CPO Recruitment 2022 Vacancy Details:
कर्मचारी चयन बोर्ड ने Sub-Inspectors (SI) in Delhi Police and Central Armed Police Forces (CAPFs) के कुल 4300 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे पदों का वर्गीकरण निम्न अनुसार है –
Post Name | Total |
Sub-Inspector – Male | 228 |
Sub-Inspector – Female | 112 |
Sub-Inspector (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) | 3960 |
SSC CPO Recruitment 2022 Qualification Details:
Sub-Inspectors (SI) in Delhi Police and Central Armed Police Forces (CAPFs) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
SSC CPO Recruitment 2022 Selection Process:
SSC CPO Recruitment 2022 के लिए चयन कंप्युटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा मेडिकल टेस्ट व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।
SSC CPO Physical Eligibility Details :
I. Physical Standard Test (PST) (for all Posts)
Physical Standard Test | Height (in cm) | Chest (in cm) | |
क्रमांक (ii) और (iii) में सूचीबद्ध उम्मीदवारों को छोड़कर पुरुष उम्मीदवार | 170 | 80 | 85 |
गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवार। | 165 | 80 | 85 |
अनुसूचित जनजाति के सभी उम्मीदवार | 162.5 | 77 | 82 |
क्रमांक (v) और (vi) में सूचीबद्ध उम्मीदवारों को छोड़कर महिला उम्मीदवार | 157 | – | – |
गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महिला उम्मीदवार | 155 | – | – |
अनुसूचित जनजाति से संबंधित सभी महिला उम्मीदवार | 154 | – | – |
II. Physical Endurance Test (PET) (For all posts):
- For male candidates:
- 100 metre race in 16 seconds
- 1.6 Kms race in 6.5 minutes
- Long Jump: 3.65 metre in 3 chances
- High Jump : 1.2 metre in 3 chances
- Shot put (16 Lbs): 4.5 metre in 3 chance
- For female candidates:
- 100 metre race in 18 seconds
- 800 metre race in 4 minutes
- Long Jump: 2.7 metre in 3 chances
- High Jump: 0.9 metre in 3 chances.
महिला उम्मीदवारों के लिए सीने के माप की कोई न्यूनतम आवश्यकता नहीं होगी।
III. Medical standard (For all posts):
- Medical Examination
- Eye sight