Special BSTC 2023 Form Date, Notification: भारतीय पुनर्वास परिषद Special BSTC 2023 के लिए आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आप भारतीय पुनर्वास परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते है । इस आर्टिकल में Special BSTC Form Date, Special BSTC 2023, Special BSTC Kya Hai, Special BSTC 2023 Apply Online Form Eligibility Syllabus and Exam Pattern, Special BSTC Kya Hai Special BSTC form 2023 , विशेष BSTC 2023 Official Notification , Special BSTC 2022 Online Application Form , Special BSTC 2023 Admission Process व अन्य जानकारी दी गई है । Special BSTC 2023 के लिए आवेदन आप 05 जून से 05 जुलाई 2023 तक किया जा सकता है।
Special BSTC 2023 कोर्स के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पूर्व बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन अवश्य करें। स्पेशल BSTC के लिए 2022 से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इससे पहले बिना लिखित परीक्षा केवल नम्बर के आधार पर ही मैरिट तैयार कर एड्मिसन दिया जाता था । स्पेशल बीएसटीसी 2023 सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Special BSTC Kya hai – स्पेशल BSTC क्या है?
भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा हर साल स्पेशल BSTC हेतू आवेदन मांगे जाते है। यह विशेष आवश्यकता वाले बच्चों यानी चाइल्ड विद स्पेशल नीड को पढ़ाने का कोर्स होता है इस कोर्स के लिए बिना किसी परीक्षा के केवल marks के आधार पर प्रवेश दिया जाता हैं। इसका आयोजन हर साल भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा किया जाता है। देश भर में इसके लिए लगभग 717 कॉलेज और लगभग 19000 सीटें हैं । स्पेशल BSTC के तहत राजस्थान के लिए लगभग 53 कॉलेज हैं ।
Special BSTC 2023 Application Fee
- जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500₹
- महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 350₹
- आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Special BSTC 2023 Age Limit
Special BSTC 2021 के लिए आवेदन हेतु कोई आयु सीमा का निर्धारण नही हैं।
Special BSTC 2023 Educational Qualifications
Special BSTC 2021 कोर्स के लिए आवेदन करने हेतु मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या बोर्ड से 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष न्यूनतम 50 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए । उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Special BSTC 2023 Important Documents
स्पेशल BSTC के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होंगे:-
- Marksheet of 10th and 12th
- Photograph and Signature
- Domicile Certificate
- Caste Certificate / EWS Certificate
- Any other document you want exempted
Special BSTC 2023 Selection Process
स्पेशल बीएसटीसी 2023 में एडमिशन हेतु अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा । भारतीय पुनर्वास परिषद Special BSTC 2023 के लिए प्राप्त आवेदनों की परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करेगा । इसके लिए आप समय-समय पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे ।
How to Apply for Special BSTC 2023
स्पेशल बीएसटीसी के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है .
- अब आपको Special BSTC 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहाँ आप New Registration के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें ।
- इसके बाद अपने आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें ।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन हो जाने के बाद में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल दे।