SBI SO Officers Recruitment 2021 Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर के 606 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके अंतर्गत वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस, स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर के पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और SBI SO Officers Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, SBI SO Officers भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
SBI SO Officers Recruitment 2021 Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 29/09/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18/10/2021
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 18/10/2021
SBI SO Officers Recruitment 2021 Application Fee:
● जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 750₹
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क रहेगा।
● आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
SBI SO Officers Recruitment 2021 Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए । विभाग द्वारा विभिन्न कैटेगरी के अनुसार भर्ती की जा रही है इसलिए अलग अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग अलग रखी गई है इसलिए आप आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन को जरूर पढ़ें।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
SBI SO Officers Recruitment 2021 Vacancy Details:
● Relationship Manager : 314 Posts
● Relationship Manager ( Team Lead ) : 20 Posts
● Customer Relationship Executive : 217 Posts
● Investment Officer : 12 Posts
● Central Research Team ( Product Lead ) : 2 Posts
● Central research Team ( Support ) : 2 Posts
● Executive ( Document Preservation – Archives ) : 1 Posts
● Manager ( Marketing ) : 12 Posts
● Deputy Manager ( Marketing ) : 26 Posts .
SBI SO Officers Recruitment 2021 Qualification Details:
● Relationship Manager : Graduation with Relevant Experience
● Relationship Manager ( Team Lead ) : Graduation with Relevant Experience
● Customer Relationship Executive : Graduation with Relevant Experience
● Investment Officer : Graduation/ Post Graduation with Relevant Experience
● Central Research Team ( Product Lead ) : MBA/PGDM/ CA/CFA with Relevant Experience
● Central research Team ( Support ) : Graduation/ Post Graduation with Relevant Experience
● Executive ( Document Preservation – Archives ) : MA, M.Sc
● Manager ( Marketing ) : MBA/ PGDBM
● Deputy Manager ( Marketing ) : MBA / PGDBM
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Important Links
Notification | clickhere1 clickhere2 clickhere3 |
Apply Online | Advt No – 15/ 2021 – 22 (Registration | Login) | 16/20201-22 (Registration | Login) | 17/20201-22 (Registration | Login) |
Official Website | clickhere |
Join Telegram | clickhere |