SBI Me Zero Balance Online Account Kaise Khole । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले । SBI Online Account Opening with Zero Balance, YONO SBI New Account Opening Process: State Bank of India (SBI) भारत का सबसे भरोसेमंद बैंक है। इसकी Branches भारत के लगभग हर छोटे बड़े क्षेत्र में मिल जाएगी। तो आपको SBI बैंक में खाता जरूर खुलवाना चाहिए। इस लेख में आपको घर बेठे ऑनलाइन SBI Zero Balance Account खोलने का पुरा प्रोसेस स्क्रीनशॉट के साथ बता रहे है। ताकि आपको Online Bank Account खोलने में किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत न हो।
आप घर बैठे केवल मोबाइल की सहायता से SBI बैंक में अपना Saving Bank Account Open कर सकते है। इसके लिए आपको SBI के किसी भी ब्रांच में चक्कर काटने की जरूरत नही है यह खाता आप केवल अपने Aadhar No. और Mobile No. की सहायता से खोल सकते हैं . इसमें आपको ATM Card और Net Banking की सुविधा भी प्राप्त होगी। इसमें Account को Verify करने का प्रोसेस भी ऑनलाइन ही है। जिसमे आप अपने आधार नंबर से Verify कर सकते है। SBI Online Account Opening Zero Balance की प्रोसेस हम नीचे बता रहे हैं .
तो अगर आप भी SBI के ग्राहक बनना चाहते है तो SBI Zero Balance Account कैसे खोलते है यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना है। तो चलिए फिर देखते है।
YONO SBI New Account opening Online form:
SBI New Account opening के लिए ग्राहकों को बैंक की किसी ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आपको अपने MobilePhone में YONO SBI ऐप डाउनलोड करना होगा . इसके अलावा SBI में DIGITALE A/C खोलने के लिए आपको आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी . खास बात यह है कि इस अकाउंट में यदि आप Minimum Balance मेंटेन नहीं करते हैं , तो आपको Balance कटौती से संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी . इस खाते के साथ SBI अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की सामान्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती है एक बार खाता खोले जाने के बाद ग्राहक कभी भी अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर Go through full KYC के माध्यम से खाते की लिमिट व पासबुक भी प्राप्त कर सकते हैं . इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप SBI की ऑफिशल वेबसाइट को जरूर विजिट करें।
यह ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा और कम लागत सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है । हमें विश्वास है कि यह पहल Mobile Banking में एक नया आयाम जोड़ेगी और ग्राहकों को उनकी बैंकिंग जरुरतों के लिए डिजिटल होने का अधिकार देगी । अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो बताये गए Step के फ़ॉलो करें।
Open the account through YONO SBI:
ग्राहक SBI YONO ऐप या वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल बचत खाता खोल सकते हैं। ऐप के माध्यम से खाता खोलने के लिए, SBI ऐप द YONO डाउनलोड करना होगा। यह कुछ मिनटों के भीतर खाता खोलने में ग्राहक की मदद करता है।
Maximum Balance:
जैसा कि इस ऑनलाइन बचत खाते को शाखा में गए बिना ऑनलाइन खोला जा सकता है, इसी कारण खाते में अधिकतम राशि पर कुछ सीमाएं होती हैं किसी भी समय खाते में अधिकतम शेष राशि रु 1 लाख है। इसके अलावा, एक वित्तीय वर्ष में खाते में जमा की जाने वाली कुल राशि रु 2 लाख।
Free Debit card:
बैंक ग्राहकों को मुफ्त Rupaye Debit Card प्रदान करता है। ATM PIN आप अपने नजदीकी SBI ATM पर जाकर PIN बना सकते है।
Nomination Facility:
SBI YONO ऐप के माध्यम से बैंक खाता खोलते समय किसी प्रिय को नामित करना अनिवार्य है।
Cheque Book and Pass book Unavailable:
ऑनलाइन बचत खाते के ग्राहकों के लिए Pass book और Cheque Book उपलब्ध नहीं है। पासबुक के बजाय, ग्राहक अपने पंजीकृत Email ID से Account maintain कर सकेंगे।
Interest on SBI Saving Account:
ग्राहक अपने डिजिटल खाते पर प्रचलित बचत खाता ब्याज 2.70% तक प्राप्त कर सकते है
How to SBI Online Account Opening Zero Balance:
- SBI में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको yono App डाउनलोड करना होगा . इसे डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे भी दिया हुआ है .
- डाउन लोड होकर Installed हो जाने के बाद बाद आपको New to SBI के ऑप्शन पर Click करना है . अब Open Savings Account पर Click करना है .
- अब आपके सामने दो Options आ जाएंगे . पहला Without Branch Visit और दूसरा With branch visit . इसमें हम Without Branch Visit option पर Click करेंगे .
- अब आपके सामने फिर से दो Options आ जाएंगे . इसमें पहला Insta Plus Saving Account है जिसमें आप Full KYC वीडियो कॉल के माध्यम से Verification करवा सकते हैं और इसमें आपके Transfer और Balance की कोई Limit नहीं होगी . जबकि दूसरा ऑप्शन Insta Saving Account से यदि आप Account Open करते है तो इसमें Limited KYC होने के कारण आपके Balance की Limit 1 लाख तक होगी . लेकिन बाद में कभी भी आप बैंक जाकर इसमें Full KYC करवा सकते
- आप इन दोनों में से जिस तरह का भी Account खुलवाना चाहते हैं , उस Option पर Click कर दें .
- अब आपको Start a New Application के ऑप्शन पर Click करना है .
- यहाँ आपको अपना Mobile No. दर्ज करना है , इसके अलावा यदि आपके पास Email ID है तो उसे भी आप दर्ज कर सकते हैं . फिर Submit पर Click करना है
- आपके दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा , उसे यहां दर्ज करके Submit पर Click करना है .
- यहां आपको Application Password दर्ज करना है , Application नंबर आप किसी के साथ साझा नही करें। और पासवर्ड भी आपको स्ट्रांग चुनना हैं . इसके पश्चात नीचे आपको एक Security Question का चयन करना है और उसका Answer देना है . यह Answer आपको याद रखना है क्योंकि जब आप Application No. भूल जाएंगे , तब आपसे यह मांगा जायेगा . अब आपको Next पर Click करना है .
- आगे आप Enter Aadhaar Number के Option पर click करें , इसमें अपना Aadhar No. दर्ज करके , इसे OTP से Verify करें .
- यहाँ आपकी डिटेल्स का आधार कार्ड ले ली जायेगी . अब आपको Next पर Click करना है और यहां मांगी गई जानकारी सही – सही भरनी है . इसमें आपसे आपका PAN Card No. भी मांगा जाएगा . सभी जानकारी भरने के बाद अंत में आपसे Branch Name पूछा जायेगा , कि आप किस Branch से Account खुलवाना चाहते हैं .
- अंत में आपको अपना SBI Account Number मिल जाएगा. जिसे आप नोट करके रख ले।
भारतीय स्टेट बैंक SBI द्वारा जारी Pressnote के अनुसार , Insta Plus Saving Account 24 घंटे सातों दिन काम करेगा । SBI Insta Plus Saving Account के सभी नए ग्राहकों को RuPay ATM – cum Debit Card जारी किया जाएगा ।
YONO SBI Application | Download |