RTE Rajasthan School Admission 2023 Notification: राजस्थान में RTE के तहत निशुल्क शिक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है प्रदेश में गैर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस संबंध में RTE की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। RTE Rajasthan School Admission form 2023, RTE Rajasthan Admission Online Application 2023, RTE Rajasthan Admission 2023 Latest News, RTE Registration, RTE Rajasthan Admission Eligibility Criteria, RTE Rajasthan Admission Lottery List, RTE Admission 2023-24 School List, आरटीई राजस्थान एडमिशन फॉर्म 2023 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
RTE के तहत यह स्कूलों में यह प्रवेश प्रकिया लॉटरी के द्वारा की जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 30 मार्च से 10 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे, जबकि ऑनलाइन लॉटरी 12 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी । इसके लिए आवेदन संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से पढ़ सकते है
RTE Rajasthan School Admission 2023 Notification
राज्य सरकार की ऐसी योजना RTE Admission Rajasthan 2023 जिसमें किसी सामान्य परिवार का बच्चा बड़ी से बड़ी प्राइवेट स्कूल में निःशुल्क Admission लें सकता है यह एक ऐसी योजना है इसके लिए जरूरी है कि परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या 2.5 लाख रुपये से कम हो । इस योजना के तहत विद्यार्थी के पढ़ाई का सारा ख़र्च स्कूल फ़ीस राजस्थान सरकार वहन करेगी। राजस्थान सरकार निशुल्क शिक्षा 2023 के ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो चुके है ।
राजस्थान सरकार RTE के तहत गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों / छात्राओं के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आमंत्रित कर रही है । इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (Online Application form for RTE Rajasthan Admission) करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rte.raj.nic.in पर जा कर आवेदन पत्र भर सकते हैं ।
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 , राज्य में 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ , जिसके तहत गैर सरकारी विद्यालयों को अपनी एन्ट्री लेवल कक्षा की 25 प्रतिशत सीट्स पर ” दुर्बलवर्ग ” एवं ” असुविधाग्रस्त समूह ” के बालक – बालिकाओं को प्रवेश देकर कक्षा 8 तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवानी होगी । गैर सरकारी विद्यालयों को बालकों की फीस का पुनर्भरण सरकार द्वारा किया जाता है । राज्य में लगभग 39,000 गैर सरकारी विद्यालय संचालित है । इन सभी गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया को नियमानुसार सम्पन्न करवाना , समय पर पुर्नभरण करवाना एवं समस्त कार्य की मॉनिटरिंग करवाने का कार्य काफी कठिन है । इसको दृष्टिगत रखते हुये सत्र 2013-14 से राज्य सरकार ने यह सम्पूर्ण कार्य ऑन लाइन किये जाने का निर्णय लिया । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 06 फरवरी से 13 फरवरी 2023के बीच कर सकते है
School List Page for RTE Rajasthan Admission 2023 :
RTE Rajasthan Admission के लिए राज्य में लगभग 39,000 गैर सरकारी विद्यालय संचालित है । यदि अपने क्षेत्र के गैर सरकारी स्कूलों के नाम देखना चाहते है तो इसका प्रोसेस नीचे बताया गया है उम्मीदवार सबसे पहले official website पर जायें । मेन पेज पर ” विद्यालय विवरण ” के लिंक पर click करें । यहां पर आप अपने गैर सरकारी स्कूलों की सूची देख सकते हैं
Rajasthan RTE School Admission 2023 Eligibility Criteria:
RTE राजस्थान एडमिशन 2023 पात्रता राज्य सरकार ने इस योजना तहत गैर सरकारी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु निम्न पात्रता रखी गई है जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इन पात्रता को पूरा करता हो वह आवेदन कर सकता है,
- आवेदक छात्र के माता – पिता की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिला कर 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- अनुसूचित जाति ( Scheduled Caste ) , अनुसूचित जनजाति ( Scheduled Tribe ) , अनाथ ( Orphan ) उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं ।
- ऐसे छात्र जिनके माता – पिता HIV / Cancer से पीड़ित हैं या विधवाओं के बच्चे भी RTE Rajasthan online Form 2020-21 भर सकते हैं ।
- वे सभी उम्मीदवार जिनका नाम BPL LIST में है , वे भी Admission लेने के पात्र होंगे ।
Rajasthan RTE School Admission 2023 Document List
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2023 गैर सरकारी स्कूलों में रिपोर्टिंग आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची नीचे दी गई है :
- आय प्रमाण – पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र ( बच्चे और माता – पिता दोनों का )
- आयु प्रमाण ( आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र )
- जाति प्रमाण पत्र
- अनाथालय का प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता – पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
- BPL कार्ड
- उम्र 5 वर्ष या 5 वर्ष से अधिक 7 वर्ष या 7 वर्ष से कम शिक्षा का अधिकार – आरटीई अधिनियम , 2009 का मुख्य उद्देश्य 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना है । वे छात्र जो पात्रता मानदंडों को पूरा करता है केंद्र सरकार छात्रों के लिए कक्षा 8 वीं तक अनिवार्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 25 % सीटें आरक्षित करती है ।
RTE Rajasthan School Admission form 2023 Selection Process
गैर सरकारी स्कूलों में निःशुल्क आवेदन हेतु चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा | लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम जारी की जाएगी अभिभावकों द्वारा लॉटरी उपरांत उचित विद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश हेतु रिपोर्टिंग करनी होंगी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है जहाँ से आप समय समय पर अपडेट ले सकते है।
How to Apply for RTE Rajasthan Admission 2023
RTE Rajasthan School Admission form 2023 भरने से पूर्व छात्र आपकी योग्यता जरूर सुनिश्चित कर ले जो कि नोटिफिकेशन में दी गई है। नये उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा , उसके बाद ही वे RTE Online Admission Form भर सकेंगे । online आरटीई राजस्थान प्रवेश 2023 ऑनलाइन आवेदन , पंजीकरण RTE Online Admission Form 2023 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप्स नीचे दिये गए हैं :
- उम्मीदवारों को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा ।
- जिसके बाद website के मुख्य पेज पर ” Apply Online ” लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- छात्र यहाँ माँगी जा रही सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे फॉर्म में कोई भी गलती रह जाने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
- इसके बाद Submit टेब पर क्लिक कर आवेदन प्रोसेस को पूरा करे।
Important Links
Notification | clickhere |
Apply Online | clickhere |
Official Website | clickhere |
Merit list | clickhere |
School list | clickhere |