जयपुर : लाखों युवाओं की उम्मीदों को झटका ! राजस्थान हाईकोर्ट से सबसे बड़ी खबर , RAS प्री परीक्षा परिणाम हुआ रद्द , परिणाम रद्द होने से लाखों युवाओं की उम्मीदों को लगा झटका , हाईकोर्ट ने परिणाम पुनः जारी करने के दिए आदेश , RAS भर्ती 2021 की प्री परीक्षा हुई थी 27 अक्टूबर 2021 को , 19 नवंबर , 2021 को जारी किया गया था परिणाम , 20,102 अभ्यर्थियों को किया गया था पास घोषित , पुरुष वर्ग में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ रही थी 84.72 , जबकि महिला वर्ग में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 79.63 रही , परीक्षा के लिए 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन , अभ्यर्थी लगातार कर रहे थे मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग , बहुत से अभ्यर्थी प्री परीक्षा के रिजल्ट से नहीं थे संतुष्ट
RAS प्री परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
RAS प्री परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला । अभ्यर्थियों द्वारा 3 प्रश्नों को लेकर हाई कोर्ट में चेलेंज किया गया था जिसे लेकर आज सुनवाई हुई जिसमें हाई कोर्ट ने तीनों प्रश्नो डिलीट करते हुए पुनः परिणाम जारी करने को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है जिससे सरकार व बोर्ड को बड़ा झटका लगा।
RAS मुख्य परीक्षा को पोस्टपोन करने को लेकर अभ्यर्थी लगातार सरकार से मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने साफ मना कर दिया था कि RAS मुख्य परीक्षा तय समय पर ही होगी। लेकिन हाई कोर्ट के इस फ़ैसले से अभ्यर्थी बहुत खुश हैं और सरकार को अन्य विकल्प देखना होगा