राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षाओं में भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अब सभी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू कर दी है अब अभ्यर्थियों को केवल एक बार ही ऑनलाइन आवेदन के साथ सूचनाएं देनी होंगी। उसके बाद अभ्यर्थी केवल निर्धारित शुल्क देकर विभाग की अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आधार और जन आधार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को त्रुटियों में एकबारीय संशोधन का अवसर दिया है । वन टाइम रजिस्ट्रेशन मे अभ्यर्थी 05 नवंबर से 17 नवबर 2022 तक संशोधन कर सकते है

यूं कर सकेंगे संशोधन:
• आधार – जनआधार एसएसओआइडी में अभ्यर्थियों को नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि तथा जेंडर में कराना होगा संशोधन , तभी होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन
• एसएसओआइडी में संशोधन के बाद रिकूटमेंट पोर्टल में जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर करना होगा क्लिक
• अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में भरी गई प्रोफाइल प्रदर्शित होने पर करना होगा सिक बटन को क्लिक
• अभ्यर्थी को मोबाइल मिलेगा ओटीपी ( आधार , जन आधार एसएसओआइडी में दर्ज नंबर ) . इसके लिए वेरिफाइ बटन पर करना होगा क्लिक
• वेरिफाइ करने के बाद स्क्रीन पर खुलने वाले पॉप अप में संशोधित सूचना होगी , जिसे करना होगा अंतिम रूप से सबमिट करें
rpsc one time registration, one time registration, rpsc, rpsc one time registration 2022, rpsc one time registration system, one time registration appsc, rpsc launch one time registration, rpsc one time registration 2022 kya hai, rpsc one time registration 2022 benifit, tnpsc one time registration (otr), one time registration in rpsc in hindi, one time registration appsc login, tnpsc one time registration password, psc one time registration
RPSC में आज से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा :
RPSC द्वारा अभ्यथियों की सुविधार्थ बनाई गई वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ सोमवार को अध्यक्ष डॉ . शिवसिंह राठौड़ द्वारा किया जाएगा । आयोग के कांफ्रेंस हॉल में 10 जनवरी को अपराह्न 12.30 बजे आयोजित होने वाली बैठक में इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा । संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हाल ही में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में भी इस प्रक्रिया का उल्लेख आयोग द्वारा किया गया था ।
RPSC One Time Registration कुमावत कमेटी की सिफारिश:
RPSC के पूर्व अध्यक्ष एम.एल. कुमावत (M L KUMAWAT)की सिफारिश के आधार पर अब अभ्यर्थियों से बार बार आवेदन की बजाए One Time Registration की सुविधा अपनाई हैं। आपको बता दें कि सरकार ने कुमावत की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी। कमेटी ने कार्मिक विभाग को आरपीएससी को समय पर अभ्यर्थना भेजने, परीक्षाओं का आयोजन सहित बार-बार फॉर्म भरवाने के बजाय वन टाइम रजिस्ट्रेशन (one time registration) की सिफारिश की है।
RPSC One Time Registration Process – ऐसे होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन ।
● RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म ।
● फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें -नाम, जन्म तिथि माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता और अन्य सूचनाएं
● RPSC में Registration के बाद आपको एक यूनिक नम्बर मिलेगा।
● आपके द्वारा फ़ॉर्म के साथ अपलोड किए गए दस्तावेज आयोग के डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहेंगे ।
RPSC One Time Registration से अभ्यर्थियों-आयोग को फायदा ।
● अब अभ्यर्थियों को बार बार आवेदन करने से राहत ।
● अभ्यर्थी आयोग के द्वारा दी गई यूनिक आईडी से भर्तियों के लिए विभिन्न आवेदन कर सकते है।
● RPSC को नहीं चेक करने पड़ेंगे बार-बार डॉक्यूमेंट
● अभ्यर्थी कोई भी परीक्षा केवल एक फीस जमा कर दे सकेंगे
● फॉर्म में त्रुटि होने पर ऑनलाइन करेक्शन विकल्प
● दस्तावेज सत्यापन में भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन
RPSC One Time Registration Process: click here
RPSC One Time Registration: click here