RPSC Head Master Bharti 2021 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, New Syllabus, Selection Process and Full Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने Head Master के 83 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। हेडमास्टर भर्ती के रिक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 14 जून से 13 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। RPSC Head Master भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट , B.ed और 5 साल का Teaching Experience रखा गया है .
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और RPSC Head Master Bharti 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, हेडमास्टर भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 14/06/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13/07/2021
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 13/07/2021
Application Fee:
● जनरल / ओबीसी क्रीमीलेयर कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 350₹
● ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग, EWS कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 250₹
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों व जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क: 150₹
● आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जायेगी।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
RPSC Head Master Bharti 2021 Vacancy Details:
RPSC Head Master भर्ती 2021 के लिए कुल 83 पदों पर आवेदन मांगे गए है जो कैटेगरी वाइज निम्नानुसार है-
● Gen . : 29
● OBC : 17
● SC : 15
● ST : 10
● MBC : 04
● EWS : 08
Total Post : 83
Job Location:- Rajasthan
RPSC Head Master Bharti 2021 Qualification Details:
● Second Class in Shastri / Bachelor’s degree (Science / Arts group) having minimum 48% marks and Shiksha Shastri / Degree or Diploma in education recognized by National Council for Teacher Education.
● Minimum 5 years’ teaching experience in any school.
RPSC Head Master Bharti 2021 Selection Process:
RPSC Head Master Recruitment 2021 के लिए Selection लिखित परीक्षा, मेरिट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा । आयोग की सुविधा के अनुसार लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में ली जा सकती है। लिखित परीक्षा एक बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा है जिसमें दो पेपर शामिल हैं। पहला पेपर सामान्य ज्ञान के क्षेत्रों से संबंधित है, जबकि दूसरा पेपर शैक्षिक प्रशासन का है। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।