Reliance Jio Recruitment 2024: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी Reliance Jio ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत रिलायंस जिओ कंपनी में करीब 20 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें Freelancer , Sales Associate , Business Operation , Sales & Distribution , Customer Service , IT & System , Engineering and Technology , Human Resource & Training के पद शामिल है इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Reliance Jio Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Reliance Jio Recruitment भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Reliance Jio Recruitment Application Fee
रिलायंस जिओ भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते है इसके लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है
Reliance Jio Recruitment Age Limit
- उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम पद नाम के अनुसार अगल अलग निर्धारित है ।
- आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Reliance Jio Recruitment Vacancy Details
रिलायंस जिओ भर्ती 2022 के लिए करीब 20 हजार से अधिक पद निर्धारित है सभी पदों के लिए आवेदन क्राइट एरिया अलग अलग निर्धारित है इसके लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े ।
- फ्रीलांसर (Freelancer) : 7684 पद
- बिक्री सहयोगी (Sales Associate): 7600 पद
- व्यवसाय संचालन (Business Operation): 1520 पद
- बिक्री और वितरण (Sales & Distribution): 1440 पद
- ग्राहक सेवा (Customer Service): 821 पद
- आईटी और सिस्टम (IT & System): 493 पद
- इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी (Engineering and Technology): 445 पद
- मानव संसाधन और प्रशिक्षण (Human Resource & Training): 79 पद
- उत्पाद प्रबंधन (Product Management): 63 पद
- आपूर्ति श्रृंखला (jobs Supply Chain): 41 पद
- वित्त अनुपालन और लेखा (Finance Compliance & Accounting): 37 पद
- अन्य (Others): 35 पद
- संचालन (Operation): 31 पद
- खरीद और अनुबंध (Procurement and Contracts): 34 पद
- विपणन (Marketing): 23 पद
- नियामक (Regulatory): 26 पद
- सूचना सुरक्षा (Information Security): 15 पद
- बुनियादी ढांचा (Infrastructure): 12 पद
- कानूनी (Legal): 3 पद
- कॉर्पोरेट सेवा (व्यवस्थापक)कॉर्पोरेट मामला (Corporate Service( Admin ) Corporate Affair)
Reliance Jio Recruitment Qualification Details
Reliance Jio भर्ती 2023 के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड /विश्वविद्यालय से 12वीं / संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा /ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, यह योग्यता अलग अलग पद के लिए अलग अलग निर्धारित है इसलिए उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
How to Apply Reliance Jio Recruitment:
- अभ्यर्थी रिलायंस जिओ की ऑफिशल वेबसाइट careers.jio.com पर जाए ।
- होम पेज पर Jobs के Section पर क्लिक करें ।
- अब Reliance Jio भर्ती की लिस्ट उनकी संख्या के अनुसार आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी ।
- अब आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब पर क्लिक पर उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है
- यदि आप इच्छुक और योग्य हैं तो Apply Now के लिंक पर क्लिक करें ।
- Apply करने के लिए आप अपनी Email I’D से लॉगिन करें ।
- इसके बाद Application Form में पूछी गई सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म को Submit कर दें।
Important Links:
Notification | clickhere |
Apply Online | clickhere |
Official Website | clickhere |