Reet Certificate download 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2022 की परीक्षा का आयोजन सफलता पुर्ण होने के बाद बोर्ड द्वारा रिजल्ट के बाद REET Exam Certificate भी जारी कर दिए है फिलहाल बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक के 48,000 पदों को रीट मुख्य परीक्षा के माध्यम से भरने हेतु नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है । बोर्ड द्वारा REET के Certificate 07 दिसंबर से प्रदेश मे निर्धारित विभिन्न केंद्रों के माध्यम से जारी किए जायेंगे । रीट सर्टिफिकेट की वैधता, सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें व अन्य जानकारी नीचे दी जा रही हैं रीट सर्टिफिकेट 2022 का वितरण 7 दिसंबर से शुरू कर दिए गए हैं
सरकार ने सोमवार से 45 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए , लेकिन प्रदेश के 11 लाख बेरोजगारों को रीट प्रमाण पत्र “Reet Certificate download 2022” जारी कर दिए है । ऐसे में बेरोजगारों ने सवाल किया कि जब प्रमाण पत्र ही जारी नहीं हुए तो बेरोजगार आवेदन कैसे करेंगे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का दावा है कि बेरोजगार अभ्यर्थी ऑनलाइन अंकतालिका के आधार पर आवेदन कर सकते है । अभ्यर्थियों की ओर गलतियों से बचने के लिए हार्डकॉपी की मांग उठाई जा रही है । शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है और राजस्थान बोर्ड की ओर से रोट प्रमाण पत्र जारी किए जाने हैं दोनों के बीच तालमेल की कमी सामने आई है । इधर , बेरोजगार संगठनों ने इस मामले में बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर 60 दिन बाद भी बोर्ड प्रमाण पत्र क्यों नहीं जारी कर रहा है ।
REET Certificate 2022 Overview:
Name Vacancy Board | Board Of Secondary Education Of Rajasthan |
Post Name | 3rd Grade Teacher |
Total Posts | 48,000 Posts |
Pay Scale | Rs.23,700/- to Rs. 37,800/- per month |
Center List | Available |
REET Certificate Release Date | 07 December 2022 |
Official Website | www.reetbser2022.in |
REET Certificate 2022 Center List:
REET Certificate माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जिलों को भेजना शुरू कर दिया गया है। रीट भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी अपने जिले में निर्धारित केंद्र से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे । इसके लिए अभ्यर्थी स्वंम को डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होना होगा। रीट सर्टिफिकेट 2022 के सेंटर की लिस्ट जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी की जाएगी ।
REET Certificate Validity 2022 रीट सर्टिफिकेट की वैधता :
REET भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल हुए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों को REET पात्रता प्रमाण पत्र का इंतजार है जिसमे 4 लाख के करीब लेवल 1 तथा 8 लाख से भी अभी अभ्यर्थी लेवल 2 के शामिल है रीट के सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर बोर्ड की तैयारियां जोरों पर है माध्यिका शिक्षा द्वारा जारी REET Certificate की वैधता 3 साल की है। आपको बता दे कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा CTET सर्टिफिकेट कि वैधता बढ़ाकर आजीवन कर दी गई थी लेकिन REET सर्टिफिकेट को लेकर बोर्ड द्वारा अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है वर्तमान में रीट सर्टिफिकेट 2021 की वैलिडिटी 3 वर्ष रखी गई है ।
REET Certificate 2022 Kab Jari Kiya Jayega :
रीट भर्ती 2022 का इंतजार अब खत्म होने वाला है आपको बता दें कि रीट सर्टिफिकेट 2022 जारी करने को लेकर तैयारियों अंतिम चरण में है। रीट भर्ती 2022 सर्टिफिकेट इसी माह मे जारी किए जाएंगे । रीट सर्टिफिकेट 2022 जारी होने की सूचना हम आपको व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से तुरंत अपडेट दे देंगे । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ।
REET Certificate 2022 Center List:
शिक्षा विभाग के द्वारा “Reet Certificate 2022” 07 दिसंबर से जारी कर दिए गए हैं रीट पात्रता परीक्षा मे शामिल हुए सभी उम्मीदवार रीट सर्टिफिकेट 2022 अपने नजदीकी लिस्टेड सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट के साथ में जाना होगा रीट सर्टिफिकेट एक निर्धारित सेंटर पर ही आपको दिया जाएगा । रीट सर्टिफिकेट के सेंटर की लिस्ट राजस्थान बोर्ड के द्वारा आपको दी जाएगी।
जिला | केंद्र |
---|---|
Ajmer | बोर्ड कार्यालय अजमेर |
Jaipur | महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विध्यालय , मीरा मार्ग |
Jaipur | राजीव गांधी विधीयर्थी सेवा केंद्र , JLN MARG, JAIPUR |
Chittorgarh | शाहिद मेजर नटवर सिंह विद्यालय |
Bhilwara | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , प्रताप नगर |
Kota | मल्टीपर्पज स्कूल कोटा गुमानपुरा |
Udaipur | राजकीय गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय |
Rajsamand | राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय राजनगर |
Jhalawar | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ |
Baswara | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसवाड़ा |
Partapgarh | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , किला रोड , प्रतापगढ़ |
Jodhpur | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , जलोरी गेट , जोधपुर |
Bikaner | राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय , कोट गेट , बीकानेर |
Nagour | सेठ श्री किशन लाल कंकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर |
Churu | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , चुरू |
Shree Ganganagar | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गंगानगर |
Hanumangarh | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 , हनुमानगढ़ जंक्शन |
Bhartapur | राजकीय मास्टर आदितयेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय , भरतपुर |
Jhunjhunu | शाहिद जे पी जान्नु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू |
Barmer | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, स्टेशन रोड बाड़मेर |
Jaisalmer | अमर शाहिद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर |
Dungarpur | राजकीय महरावल उच्च माध्यमिक स्कूल , डूंगरपुर |
Jalore | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आहोर रोड |
Tonk | राजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नतनाम , शास्त्री नगर |
REET Certificate 2022 Kaise Download kare
रीट सर्टिफिकेट 2022 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा । Reet Certificate download 2022 के लिए आप निम्न प्रोसेस को फ़ॉलो कर आसानी से डॉउनलोड कर सकते है
- सबसे पहले अभ्यर्थी को रीट की ऑफिशल वेबसाइट को पर जाए जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- यहाँ होम पेज पर आपको रीट सर्टिफिकेट 2021 लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरनी है ।
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने रीट सर्टिफिकेट स्क्रीन पर खुल जाएगा । जिसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते है।
Important links
Reet certificate distributor center | ClickHere |
Join Group | click here |
–