REET Bharti Notification 2022 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 48000 पदों पर थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय) के रिक्त पदों को भरा जाएगा इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 21 दिसंबर से 19 जनवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
यह भी पढ़े – शिक्षा विभाग में खाली पदों का विवरण देखने के लिए यहाँ क्लीक करें
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जाएगा, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता जारी होने की दिनांक से 3 वर्ष तक रहेगी REET Bharti 2022 में अंको का वेटेज रीट में प्राप्त अंकों का भार 90 % व अकादमिक भार 10 % रखा गया है अब तक वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों को रीट से वंचित रखा गया था , जिसे संशोधन कर इस बार में शामिल कर दिया गया है ।
रीट पास करने के लिए अब न्यूनतम अंक निम्न है:
1. सामान्य/अनारक्षित (टीएसपी/नॉन टीएसपी)- 60%
2.एसटी वर्ग (टीएसपी)- 36%, नॉन टीएसपी – 55%
3. एससी, ओबीसी, एमबीसी, इडब्लूएस- 55%
4. विधवा व परित्यक्ता महिलाएं, एक्स सर्विसमैन- 50%
5. दिव्यांग अभ्यर्थी- 40%
6. सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी- 36%
REET Bharti 2022 Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: update soon
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: update soon
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि:-update soon
● रीट भर्ती 2021 परीक्षा तिथि : 14 /15 मई 2022
REET Bharti 2022 Application Fee:
● रीट भर्ती परीक्षा 2021 लेवल-1 + लेवल-2 के लिए आवेदन शुल्क 750/-Rs
● केवल लेवल-1 भर्ती परीक्षा हेतु-550
● केवल लेवल-2 भर्ती परीक्षा हेतु-550
● आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
REET Bharti 2022 Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD/ EWS उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
बजट 2021-22 में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत EWS (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग में आरक्षण देते हुए उन्हें आयु सीमा में छूट गई जिसके चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रीट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब EWS वर्ग को आवेदन का अवसर देकर परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी
REET Recruitment Details:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती REET में माध्यम से करवाने को लेकर 31000 पदों पर भर्ती विज्ञापन को जारी किया है। इसमें लेवल-1 व लेवल-2 के पद शामिल है। REET भर्ती 2021 के पद बढ़ाने को लेकर मंत्रणा चल रही है। इधर बेरोजगारी की और से भी पद बढ़ाने की आवाज बुलंद है। कितने बढनेगें यह तो पहले नही कहा जा सकता लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षक के दिसम्बर 2021 तक कुल 40,102 पद खाली है।
REET Bharti 2022 Qualification Details:
प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) लेवल 1 के लिए निम्न पात्रता अनिवार्य है-
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ Senior Secondary उत्तीर्ण और अभ्यर्थियों को BSTC / Elementary Education में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
या
उम्मीदवार को कम से कम 45% अंकों के साथ माध्यमिक उत्तीर्ण करते हैं और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा उतीर्ण होना चाहिये।
या
50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 साल के बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्षों में उत्तीर्ण।
या
50% अंकों के साथ Senior Secondary और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या पीछा करना।
या
प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में स्नातक डिग्री और उत्तीर्ण ।
प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) लेवल 2 के लिए निम्न पात्रता अनिवार्य है-
उम्मीदवार को ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उतीर्ण।
या
50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और एजुकेशन (बी.एड) में 2 साल का स्नातक होना।
या
50% अंकों के साथ हायर सेकंडरी और 4 वर्ष के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण BA.Ed / B.SC.Ed.
या
50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और 1-वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण।
यह भी पढ़े : रीट की तैयारी कैसे करें, रीट परीक्षा क्या है जाने Expert Tips
How to Apply for REET Bharti 2022:
आवेदन प्रक्रिया : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) -2021 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर ऑन – लाईन भरे जायेंगे । इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों तक वेबसाइट पर ऑन – लाईन आवेदन पत्र भरें । ऑन – लाईन आवेदन पत्र भरने के लिए अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे । ऑन – लाईन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा । अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नाम , पिता का नाम , माता का नाम , परीक्षा का स्तर (Level) एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक / ऑन – लाईन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा । बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेगा । शुल्क का सत्यापन वेबसाईट पर चालान नम्बर अंकित कर जाना जा सकेगा ।
REET 2022 Syllabus & Exam Pattern :
स्तर प्रथम – ( कक्षा 1 से कक्षा 5 वीं तक ) अधिकतम अंक : 150 , समय 2.30 घण्टा
खण्ड -। | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- ॥ | भाषा- I ( हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- III | भाषा- II ( हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- IV | गणित | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- V | पर्यावरण अध्ययन | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
स्तर द्वितीय ( कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक ) अधिकतम अंक : 150 समय 2.30 घण्टा
खण्ड -। | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- II | भाषा- I (हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- III | भाषा- II ( हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- IV | ( अ ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV ( अ ) गणित एवं विज्ञान विषय या ( ब ) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV ( ब ) सामाजिक अध्ययन विषय या ( स ) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV ( अ ) अथवा IV ( ब ) में से कोई एक | 60 बहु विकल्प प्रश्न | 60 |
Important Links
REET syllabus level-1 | clickhere |
REET syllabus level-2 | clickhere |
Short Notification | clickhere |
Syllabus | click here |
REET Bharti 2021 Official Notification | click here |
Online Apply | click here |
REET Bharti 2021 New Syllabus | click here |
Official Site | click here |