राजस्थान बोर्ड 12वीं तक ऑनलाइन स्लोगन और चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं : राजस्थान में कक्षा 1 से 12वीं तक के क्रिएटिव छात्रों के लिए स्लोगन, चित्रकला और निंबध प्रतियोगाओं में हिस्सा लेने का शानदार अवसर है. राजस्थान बोर्ड RBSE द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर ऑनलाइन स्लोगन, चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इन स्लोगन, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12वीं तक छात्रों को भाग लेने का मौका है। राजस्थान बोर्ड की ओर से इसं संबंध में ताजा नोटिस जारी जारी कर सूचना दी गई है। साथ ही इसकी तिथियों में भी संशोधन किया गया है।
RBSE बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर राजस्थान द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती एवं स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऑनलाइन स्लोगन, चित्रकला तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजत की जा रही है। स्लोगन प्रतियोगिता के लिए 15 मई, चित्रककला प्रतियोगिता के लिए 21 मई और निबंध प्रतियोगिता के लिए 27 मई तक प्रविष्टि भेजी जा सकती हैं.
आयोजित होंगी ये प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिता | कक्षा वर्ग | विषय |
स्लोगन प्रतियोगिता | कक्षा 1 से 12 | कोरोना को हराना है । ( दो से चार लाइनों का स्लोगन , दोहा आदि ) |
चित्रकला प्रतियोगिता | कक्षा 1 से 12 | स्वयं बचें , अपनों को बचायें – कोरोना मुक्त राजस्थान बनाएं । ( ए -4 कागज पर चित्र बना , पीडीएफ फॉरमेट में ऑनलाइन भेजना है । ) |
निबन्ध प्रतियोगिता | कक्षा 1 से 12 | अपनों को जगाना है , कोरोना से बचाना है । ( जूनियर वर्ग के लिए शब्द सीमा 150 एवं सीनियर वर्ग हेतु 200 शब्द ) |
निम्न प्रक्रिया से भिजवायें:-
● सभी सीडीईओ / सीबीईओ , प्रतियोगिता के संबंध में विद्यार्थियों को अवगत कराने / प्रचार – करने एवं विद्यार्थियों को घर से ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्देश जारी करेंगे । विद्यालय से जिला स्तर पर प्रविष्टि भेजेने हेतु प्रत्येक सीडीईओ पृथक से निर्धारित ई – मेल का पता उपलब्ध कराएंगे ।
● प्रत्येक स्लोगन / निबन्ध / चित्र के अंत में क्रमशः वर्ग ( जूनियर / सीनियर ) . विद्यार्थी का नाम . कक्षा . विद्यालय का नाम . ब्लॉक तथा जिला आवश्यक रूप से अंकित होना सुनिश्चित करेंगे ।
● समस्त पीईईओ अपने क्षेत्राधिकार के विद्यालयों के विद्यार्थियों से उक्त प्रतियोगिता हेतु व्हाटस एप के माध्यन से स्लोगन / निवन्ध / चित्र प्राप्त करेंगे तथा प्रत्येक वर्ग में तीन – तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन कर संबंधित सीडीईओ को उनके द्वारा निर्धारित ई – मेल पर प्रेषित करेंगे ।
● इसी प्रकार गैर – सरकारी विद्यालय अपने विद्यार्थियों से व्हाटस एप के माध्यम से स्लोगन / निबन्ध / चित्र प्राप्त करेंगे तथा प्राप्त प्रविष्टियों में प्रत्येक वर्ग में तीन – तीन सर्वश्रेष्ठ सामग्री का चयन कर संबंधित सीडीईओ को निर्धारित ई – मेल पर निर्धारित तिथि तक प्रेषित करेंगे ।
● संबंधित सीडीईओ , प्राप्त समस्त स्लोगन / निबन्ध / चित्र का अपने स्तर पर मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन कर इस कार्यालय के ई – मेल आईडी secondarydd35@gmail.com पर आवश्यक रूप से निर्धारित तिथि तक प्रेषित करेंगे ।
Important Links
Notification | Click here |
Date Extended Notic | Click here |
Official Website | Click here |