Rashtriya Military School Ajmer Bharti 2021 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus, Selection Process and Full Notification: Rashtriya Military School Ajmer ने ग्रुप सी के Hostel Superintendent, Mali, Safaiwala, Matsya, washerman सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिनों के अंदर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । ध्यान आवेदन की अंतिम तिथि 02 अगस्त 2021 रखी गई अन्य भर्ती सम्बंधित विवरण नीचे दिया गया है।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rashtriya Military School Ajmer Bharti 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, होटल सुप्रिडेंट , माली , सफाईवाला , वाशरमैन , मसालची , टेबल वेटर भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
● ऑफलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 17 जून 2021
● ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02 अगस्त 2021
Application Fee:
● जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100₹
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नही रखा गया है
Age Limit:
● राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा वर्गवार पदों के अनुसार रखी गई है।माली , सफाईवाला , वाशरमैन , मसालची और टेबल वेटर के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए जबकि होटल सुप्री डेंट के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है .
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
• Hostel Superintendent-21 to 35 Years
• Gardener-18 to 25 Years
• Safaiwala – 18 to 25 years
• Washerman-18 to 25 Years
• Masalchi-18 to 25 Years
• Table waiter-18 to 25 years.
Rashtriya Military School Ajmer Bharti 2021 Vacancy details:
● हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट 01
● माली -01
● सफाईवाला -02
● वाशरमैन -02
● मसालची -03
● टेबल वेटर -03
Rashtriya Military School Ajmer Bharti 2021 Qualification Details:
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों ने अनुसार रखी गई है जो निम्नलिखित है-
● हॉस्टल सुप्रिनटेन्डेंट – स्नातक
● माली ( एमटीएस ) – 10 वीं उत्तीर्ण
● सफाईवाला ( एमटीएस ) – 10 वीं उत्तीर्ण
● वॉशरमैन – 10 वीं पास . सैन्य / नागरिक कपड़ों को अच्छी तरह धोने में सक्षम होना चाहिए .
● मसालची -10 वीं पास
● टेबल वेटर -10 वीं पास
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Rashtriya Military School Ajmer Bharti 2021 Syllabus & Exam Pattern:
Rashtriya Military School Ajmer विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु निम्नलिखित पाठ्यक्रम रखा गया है-
विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।
How to Apply Rashtriya Military School Ajmer Bharti 2021 :
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। आवेदन पत्र में मांगी गई उचित जानकारी भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज अटैच करके भेजना है । यह अंतिम तिथि 2 अगस्त 2021 से पहले पहुंच जाना चाहिए । विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन देखें ।
Addressed : प्रधानाचार्य , राष्ट्रीय सैन्य स्कूल अजमेर , ( राजस्थान ) पिन – 305001 ( ( The Principal , Rashtriya Military School Ajmer , ( Rajasthan ) PIN – 305001 )