Panchayati Raj LDC 2013 Latest News Today । LDC 2013 waiting list राजस्थान पंचायतीराज LDC भर्ती 2013 Waiting List जारी, Qualification, Age limit, Application Form, Result and all Information: मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत ने बेरोजगारों को बड़ी सौगात दी है दरअसल सरकार ने राजस्थान पंचायतीराज LDC भर्ती 2013 के शेष रहे पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। Rajasthan Panchayati Raj LDC Bhrati का इंतजार कर रहे युवाओ बड़ी खुशखबरी है यह भर्ती विभाग द्वारा 2013 मे 19555 पदों पर आयोजित की थी तथा वर्तमान मे राज्य सरकार ने इसी भर्ती के 4000 पदों को वेटिंग लिस्ट के माध्यम से भरने का फैसला लिया है । पंचायती राज विभाग द्वारा जल्द ही 4020 पदों के लिए प्रतीक्षा सूची को जारी करेगा ।
प्रदेशभर के बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर : मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई । बैठक में मंत्रिमंडल ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती -2013 के क्रम में 4000 अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति देने का बड़ा निर्णय लिया है । जिला परिषदों द्वारा राजस्थान पंचायती राज के प्रावधानों के अनुसार भर्ती आयोजित की गई थी । वर्ष 2017 में बंद भर्ती प्रक्रिया को अब फिर से शुरू किया जा रहा है । अब 2013 की वरीयता सूची के अनुसार प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी ।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक महत्वपूर्ण निर्णय
पदों को भरने की कार्यवाही के लिए प्रक्रिया निर्धारित करने एवं वांछित शिथिलन के प्रस्ताव का अनुमोदन राजस्थान सरकार कनिष्ठ लिपिक भर्ती -2013 के क्रम में 4000 अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति का बड़ा निर्णय।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांव-ढाणी तक विकास कार्यों को मूर्त रूप देने और योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने में पंचायतीराज विभाग की अहम भूमिका है। राज्य सरकार निरंतर फैसले लेकर प्रदेश में पंचायतीराज को सशक्त बना रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ लिपिक-2013 की भर्ती को चरणबद्ध रूप से पूरा करें। प्रथम चरण में 4 हजार पदों तथा शेष पदों पर अगले चरण में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।
Panchayati Raj LDC Waiting List 2013 Calendar schedule:
पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 के 4 हजार पदों को प्रतीक्षा सूची के माध्यम से भरे जाने हेतु दिशा निर्देश एवं कैलेंडर आज जारी कर दिया गया है। पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के माध्यम से भरे जाने वाले 4000 पदों का जिलेवार वर्गीकरण भी अपलोड कर दिया गया है।
Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti 2013 Waiting List 2022 :
पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 Waiting List District Wise जल्द ही विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी की जाएगी । राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए राहत भरा साबित होगा , इस भर्ती के लिए बेरोजगार लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे । प्रदेश की सरकार ने लंबे समय बाद इस भर्ती के 4000 पदों को भरने हेतु शेडुयल जारी किया है । यह भर्ती जिला स्तर पर की जा रही है। इस भर्ती में जिले वाइज पदों की संख्या की जानकारी नीचे दी गई है।
Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti 2022 Post Details:-
Rajasthan Panchayati Raj LDC Bhrati 2013 के शेष कुल 10029 पदों में से प्रथम चरण में 4 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी जहाँ यह भर्ती जिलावार होंगी तथा जिलावर कलेंडर के माध्यम से नियुक्ति का कार्य किया जाएगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहे
Rajasthan Panchayati Raj LDC Waiting List 2013 Cut Off
राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभाग ने Panchayati Raj LDC Bharti 2013 में खाली पड़े 4000 पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। मुख्यमंत्री बैठक मे लिए गए निर्णय के बाद इन पदों को भरने के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। 12 सितंबर 2022 से यह प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आप को बता दे की राजस्थान Panchayati Raj LDC Bharti Waiting List 2013 की Cut Off जिले वाइज अलग-अलग जारी की जाएगी। क्योंकि राजस्थान पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 में जिले वाइज पदों की संख्या अलग-अलग रखी गई है. इस भर्ती की वेटिंग लिस्ट मे जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा उन्हे विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ।
Rajasthan Panchayati Raj LDC 2022 Education Qualification:-
अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वी पास हो तथा इसके चयन के मापदंड पूर्व में निर्धारीत किये जा चुके है जिसमें 12वी के अंक तथा संविदा पर कार्यरत के बोनस अंको के अनुसार मेरिट के अंदर आने वाले चयनितों को नियुक्ति दी जायेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा को गयी घोषणा के अनुरूप अब पंचायतीराज विभाग एलडीसी के 4000 पदों पर भर्ती के कलेंडर जारी कर कटऑफ के अनुरूप जिलावर चयनित कर नियुक्ति का काम किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त श्री गहलोत ने कहा कि पंचायतीराज विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के काम को गति दी जाए। साथ ही ग्रामीण विकास राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा कैडर में पदोन्नति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं, उनमें परीक्षा और परिणाम जारी करने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जाए।
Panchayati Raj LDC 2013 Waiting List 2022 District Wise Post :
Important Links
Panchayati Raj LDC 2013 Waiting List 2022 | Dholpur Pali |
Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti Press Note | clickhere |
Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti Vacancy Information | clickhere |
Official Website | clickhere |
Join Telegram | clickhere |
राजस्थान पंचायत राज एलडीसी भर्ती 2013 की वेटिंग लिस्ट इसी माह जारी होने की संभावना है
राजस्थान पंचायत राज एलडीसी भर्ती 2013 वेटिंग लिस्ट 2022 आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।