Weather Update : राजस्थान में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके चलते प्रदेश में बारिश का मौसम बना हुआ है रविवार से पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगे । वही मौसम विभाग ने राजस्थान के 14 जिलों में रविवार को मेघगर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है आपको बता दे की मौसम में बदलाव का असर अगले तीन दिन तक रहेगा।
राजस्थान के पश्चिमी जिलों में बारिश के आसार ज्यादा नजर आ रहे है प्रदेश में शनिवार दोपहर बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके असर से कई जिलों के मौसम में बदलाव शुरु हो चुके हैं । दरअसल पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश रबी की फसलों के लिए अच्छी मानी जाती है ।
यह भी पढ़े : फसल ख़राबी से पीड़ित किसानों मुआवजा राशि मिलना शुरू, इन नंबर पर करें संपर्क।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 23 जिलों में बारिश का अलर्ट:
मौसम विभाग ने राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, राजसमंद, दौसा, सिरोही, कोटा, बूंदी, अलवर, धौलपुर, करौली, टोंक, अजमेर, सीकर, आदि जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है।
यह भी पढ़े: राजस्थान फ्री मोबाइल योजना बंद, अब नहीं मिलेंगे फ्री मोबाईल, जाने वजह
मौसम विभाग की माने तो मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश व इस दौरान झोंके के साथ ठंडी हवा भी चलेगी। हवाओं की स्पीड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। मौसम में बदलाव का असर अगले तीन दिन तक रहेगा।
यह भी पढ़े : राजस्थान ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की लिस्ट (Work Report) मोबाइल से देखें ।
राजस्थान मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मौसम में बदलाव का असर अगले तीन दिन तक रहेगा। 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा। जिसके साथ बारिश और ओलावृष्टि का यह दौर थमेगा।