Rajasthan Weather News : मौसम विभाग ने राजस्थान सहित देश के पश्चिमी तथा मध्य भारत के कई भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जतायी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के चलते शनिवार से लेकर बुधवार तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है ।
देश के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार, रविवार को बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है. तो वही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4 से 8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Rajasthan Weather News:
राजस्थान में मंगलवार से मौसम बदलने के आसार हैं. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ इलाकों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है. इस सिस्टम का ज्यादा असर उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान जैसलमेंर, बाड़मेंर, बीकानेर, जालौर, हनुमानगढ़, चुरू, गंगानगर और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे के असार हैं. वहीं मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
14 जिलों में बारिश का अलर्ट:
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 4 और 5 मार्च को जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर के जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला जाएगा और 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी बन रहे एंटी साइक्लोनिक सिस्टम और उत्तर भारत में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण देश के गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई इलाकों का मौसम बदल गया है. इन इलाकों में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की पूरी संभावना है।
6 मार्च से मौसम रहेगा साफ:
राजस्थान के कई जिलों में आज और कल बारिश की संभावना है आपको बता दे की पाली, जयपुर, नागौर, डूंगरपुर, कोटा, बूंदी, राजसमंद उदयपुर और जयपुर के जिलों में बारिश होनी की संभावना बनी हुई हैं. मौसम का यह रूप 06 मार्च तक ऐसे ही बना रहेगा और 6 मार्च से मौसम साफ नजर आने लगेगा.