Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification:- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 1923 पदों पर भर्ती करेगा । राजस्व विभाग मे लंबे समय से तहसिल राजस्व लेखाकार के पद रिक्त चल रहे है। इसके लिए RSMSSB बोर्ड जल्द ही इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के करीब 5202 पद रिक्त है जिसमे से 1923 पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार ने इस का दायित्व अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दे दिया है । बोर्ड के भर्ती कैलेंडर के अनुसार यह नोटिफिकेशन नवंबर माह में जारी किया जा सकता है भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 का इंतजार कर रहे है। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित भर्ती सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है । तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Junior Accountant / Tehsil Revenue Accountant (TRA) भर्ती की विग्यप्ति बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: –
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: –
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि:-
Application Fee:
- जनरल / क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs /-
- नॉन क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs /-
- महिला / अनुसूचितजाति / अनुसूचितजनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूत पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs /-
- आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Junior Accountant Recruitment 2023 Highlight Keys:
Name of Vacancy Board | Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) |
Recruitment | Junior Accountant Recruitment 2023 |
Name of Post | Junior Accountant |
No. of Vacancy | 1900+ Posts |
Selection Process | Merit Based |
Job Location | Rajasthan |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Vacancy Details:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के रिक्त पदों को भरने हेतु विज्ञापन जारी करेगा। अभी ये भर्ती 1900 पदों पर प्रस्तावित है। विभाग में लंबे समय से भर्ती नही होने के कारण पदों की संख्या में वर्दी की जाएगी।
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Qualification Details:
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री व कम्प्यूटर में RSCIT या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है । उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर जरूर देखें.
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Selection Process:
राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार कि भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, मैरिट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन के समय जारी किया जाएगा । इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहें।
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Salary :
राजस्व विभाग में कनिष्ठ लेखाकार को 3600 ग्रेड के अनुसार वेतन देय है।
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Syllabus and Exam Pattern :
Exam Pattern:
राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होंगे ।
प्रथम पेपर
● कुल प्रश्न 150
● कुल अंक 450
● निर्धारित समय 2:30 घन्टा
● सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे
● नकारात्मक अंक 1/3 के अनुसार किया जाएगा
द्वितीय पेपर
● कुल प्रश्न 150
● कुल अंक 450
● निर्धारित समय 2:30 घन्टा
● सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे
● नकारात्मक अंक 1/3 के अनुसार किया जाएगा
Syllabus:
Paper -1
Subject | Questions | Marks |
Hindi | 25 | 75 |
General Computer | 25 | 75 |
Rajasthan GK | 25 | 75 |
General Science | 25 | 75 |
Mathematics | 25 | 75 |
English | 25 | 75 |
Total | 150 | 450 |
Paper-2
Subject | Questions | Marks |
Rajasthan Service Rules Vol . 1 Rajasthan Civil Service Joining Times Rules , 1981 | 25 | 75 |
Business Methods | 25 | 75 |
G.F. & A.R. Pt . 1 | 25 | 75 |
Indian Economic | 25 | 75 |
Book Keeping & Accountancy | 25 | 75 |
Auditing | 25 | 75 |
Total | 150 | 450 |
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 Selection Process:
Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए चयन लिखित परीक्षा, व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।
- Written Exam
- Merit Based
- Document Verification
How to Apply for Junior Accountant Recruitment 2023:
राजस्थान लेखाकार भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है । इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है –
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.inपर जाए ।
यहा आप Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करे। - आधिकारिक वेबसाइट में Junior Accountant Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जहां आप अपनी SSO ID डालकर लॉगिन करे ,
- यहाँ आप Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करे फिर Junior Accountant Apply Online लिंक पर क्लिक करे फिर आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म के लिए पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भरे।
- सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद एक बार जांच ले उसके बाद फीस का भुगतान कर Submit Button पर क्लिक करे।
- अब आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो गया होगा।
- अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलकर भविष्य के संदर्भ मे अपने पास रखे.
Important Links
Junior Accountant Bharti Notification | Soon.. |
Apply Online | Soon.. |
Official Website | clickhere |
Join Telegram | clickhere |
Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 FAQ’s :
राजस्थान लेखाकर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन नवंबर माह मे जारी हो सकता है
राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी भी विषय मे स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।