Rajasthan information Assistant (IA) Previous year Question Papers: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सूचना सहायक भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह भर्ती कुल 2734 पदों के लिए आयोजित की जाएगी । किसी भी प्रीतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए Previous year question papers सबसे महत्वपूर्ण होते है Information Assistant Previous year Question Papers डाउनलोड व अन्य जानकारी नीचे दी गई है ।
Rajasthan information Assistant Previous year question papers, Rajasthan suchna sahayak previous year paper, IA paper 2008 pdf, IA 2013 paper, IA Old Paper, information assistant previous year paper download, Suchna sahayak question papers pdf, ia 2013 paper pdf, ia exam paper 2013 pdf राजस्थान सूचना सहायक भर्ती से संबंधित पिछले वर्ष के सभी प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी आप इस आर्टिकल से डाउनलोड कर पायेगे।
RSMSSB Information Assistant (IA) भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होगी पार्ट प्रथम में लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा। तथा दूसरे पार्ट में टायपिंग टेस्ट होगा जिसमे नंबर मुख्य परीक्षा में नहीं जुड़ेगे ।
Rajasthan Suchna Sahayak Previous year question papers Overview
Name of Vacancy Board | Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) |
Recruitment | Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 |
Post Name | Suchna Sahayak (Information Assistant) |
No. of Vacancy | 2734 Posts |
Application Mode | Online |
IA Previous Year Paper | Available |
Syllabus | Available |
Job Location | Rajasthan |
Selection Process | Written Examination and Merit Based |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan information Assistant (IA) Previous year question papers
RSMSSB बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है अभ्यर्थी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए Suchna Sahayak Previous year Question Papers का अध्ययन अवश्य करें । सूचना सहायक भर्ती पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का पीडीएफ अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में डाउनलोड कर सकते है
Rajasthan suchna sahayak Previous year Question paper with Answers PDF
सूचना सहायक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अध्ययन करना बहुत ही जरूरी है उम्मीदवारों को अच्छे परिणाम के लिए Previous year Question paper के अलावा Model Paper भी हल करने की सलाह देते है जिसके अभ्यास करने से वास्तविक परीक्षा के लिए आत्मविश्वास हासिल होता है
सूचना सहायक भर्ती में सफलता कैसे पाए? इसके लिए आप निम्नलिखित बिन्दु को फॉलो करें, अवश्य ही बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे –
- वास्तविक परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के प्रकारों का पता लगाएं।
- परीक्षा के समय होने वाली कठिनाइयों और गलतियों के बारे में जानें।
- RSMSSB IA Previous year paper व Model Paper का अधिक से अधिक अध्ययन करें
- प्रेक्टिस सेट आपके समय प्रबंधन कौशल को विकसित करने में मदद करता है।
- 4 से 5 घंटे नियमित अध्ययन करें।
- किन्ही 2 अच्छी किताबों का अध्ययन करें, ज्यादा किताबे न रखे ।
Rajasthan Suchna Sahayak Exam Pattern 2023
राजस्थान सूचना सहायक परीक्षा पैटर्न :-
- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेगे ।
- परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी
- प्रश्नों की संख्या 100 या 150 या 200 हो सकती है
- प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारो को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में संभावित है
Subject | Total Marks | Time |
योग्यता परीक्षण | – | |
सूचना प्रद्योगिकी में सामान्य जानकारी | – | |
कम्प्यूटर के मूल सिद्धांत | – | |
Total | 100 Marks | 3 Hours |
Rajasthan Suchna Sahayak Typing Test
Typing Test | Time |
हिंदी टाइपिंग टेस्ट | 15 Minutes |
English टाइपिंग टेस्ट | 15 Minutes |
RSMSSB IA Previous year paper Download Links
RSMSSB IA Previous Year Question Paper PDF | clickhere |
Notification | clickhere |
IA Syllabus Download | clickhere |
Official Website | clickhere |
Join Telegram | clickhere |
Rajasthan Suchna Sahayak Previous year question papers FAQ’s
Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2023 कितने पदों के लिए होगी?
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 की अधिसूचना कुल 2730 पदों के लिए जारी की गई है।
Rajasthan Suchna Sahayak Previous year Question Papers कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान सूचना सहायक पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र (Previous year Question Papers)संबंधित सम्पूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है
Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2023 कुल कितने प्रश्न पूछें जाएगें?
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में प्रश्नों की संख्या निर्धारित नहीं है जबकि 100 अंक निर्धारित है