Rajasthan Board Of Secondary Education State Talent Search Examination 2022 STSE राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022, Rajasthan State Talent Search Examination 2022 STSE Online form Class 10th and 12th Students and Exam date 18 December 2022 , Rajasthan State Talent Search Exam 2022 Application form , Exam date , Syllabus , Exam Pattern : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE ने स्कॉलरशिप बेस्ड के आधार पर होने वाली State Level Talent Search Exam On 18th December के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किये है। इसके लिए योग्य व इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 03 नवंबर तक आवेदन कर सकता है तथा लेट फीस के साथ 10 नवंबर तक आवेदन जारी रहेगा राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा ।
Rajasthan State Talent Search Examination 2022 STSE के लिए कौन आवेदन कर सकता है :
राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों (केन्द्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेन्ट, निजी, सरकारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित) में सत्र 2022-2023 में नियमित रूप से 10वीं और 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। जिन्होंने क्रमश: 9वीं और 11वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो वे सभी आवेदन के लिए पात्र हैं ।
राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022, Rajasthan State Talent Search Examination 2022, STSE stse syllabus 2022-23 rajasthan, Rajasthan Talent Search Exam 2022, STSE exam full form, STSE exam syllabus 2021, STSE Question Paper 2022, STSE Rajasthan Syllabus, STSE scholarship amount, STSE exam date 2022, Rajasthan State Talent Search Examination 2022
Rajasthan State Talent Search Examination 2022 Application Fee:
● सामान्य वर्ग: ₹ 250
● अन्य आरक्षित वर्गों के लिए ₹ 125
Rajasthan State Talent Search Examination 2022 में छात्रवृत्ति कितनी मिलेगी:
राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 के अंतर्गत सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों सभी वर्ग में न्यूनतम 80% अंकों वाले पहले टॉप 50 में शामिल विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 1250 रुपए हर माह, UG और PG स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा की 10वीं स्तर पर हो जाएगा उन्हें फिर 12वीं के स्तर की इस परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर स्कॉलरशिप नियमित रूप से दी जाएगी ।
प्रतिभा खोज परीक्षा में 10वीं और 12वीं के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में प्रथम 20 अलग अलग चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 4000 रुपये और शेष 19 विद्यार्थियों को 2 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं, उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा में नकारात्मक अंकन नही होगा।
Rajasthan State Talent Search Examination 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया :
Rajasthan State Talent Search Examination 2022 के लिए आवेदन करने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी। RBSE से सम्बंध सभी विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी Login ID और पासवर्ड के आधार से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे । इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को जरूर विजिट करें ।