RSOS Admission Form 2022-23 Apply Online । Rajasthan state open school । RSOS apply online । राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल । Rajasthan open board । Rajasthan state open school center list । 12th open form last date 2023 । ओपन बोर्ड फॉर्म डेट 2023 । राजस्थान स्टेट ओपन फॉर्म कब भरे जायेंगे 2023 । Rajasthan State Open 10th 12th Board Application Form । 12th open form last date 2022-23
RSOS Admission Form 2023 Apply Online: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर ने कक्षा 10वीं और 12वीं करने वाले स्वयपाठी छात्रों के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा वर्ष में दो बार पहला मार्च अप्रैल और दूसरा आयोजन अक्टूबर – नवंबर में परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है । RSOS बोर्ड में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा पास करने के लिए 05 वर्ष में 09 अवसर मिलते है ।स्टेट ओपन बोर्ड ने इस संबंध में पूर्ण कार्यक्रम जारी कर दिया है जो छात्र अपने अपने कामकाज के साथ ही 10वीं या 12वीं करना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर है ।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल फॉर्म आवेदन संबंधित योग्यता, आयु सीमा, फीस, परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हमने इस लेख में दें रखी है। अतः जो छात्र 10th और 12th कक्षा में प्रवेश लेना चाहते है वे बिना अंतिम तिथि का इंतजार किये आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.इन के माध्यम से ऑनलाइन राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं 12वीं आवेदन पत्र भर सकते हैं।
RSOS Admission Form 2023:
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और इसे राजस्थान सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। राजस्थान राज्य मुक्त विद्यालय राजस्थान संस्थान पंजीकरण अधिनियम 1958 के तहत एक स्वायत्त संस्थान है। राजस्थान राज्य मुक्त विद्यालय का आधिकारिक प्राधिकरण एक सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है जो वर्ष में दो बार मार्च-मई और अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाती है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर बोर्ड में एडमिशन के लिए 10वी या 12वी में कुल 20 विषयो में से किन्ही 05 विषयो का चयन किया जाता है और जिसमें गणित और अंग्रेजी विषय की बाध्यता नहीं है ।
Rajasthan State Open Board 10th / 12th Exam Form 2023:
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ऑनलाइन RSOS प्रवेश आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 जून से 16 अगस्त 2022 तक है । जिन छात्रों ने आवेदन शुल्क प्रक्रिया को सफलतापूर्वक भरा है, उनके लिए राजस्थान राज्य ओपन बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2023 दिखाई देगा । RSOS जयपुर 10वीं और 12वीं परीक्षा फॉर्म 2022 के बारे में अन्य विवरण नीचे दें रखा है ।राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में TOC सुविधा भी उपलब्ध है यानि विद्यार्थी द्वारा पहले से किसी बोर्ड में फ़ैल हो जाने पर राजस्थान स्टेट बोर्ड में आवेदक द्वारा पास किये हुए किन्ही दो विषयो पर TOC दी जाती है अर्थात आवेदक को इन दो विषयो का पेपर नहीं देना होता है । और एडमिशन फीस में भी छूट मिलती है ।
RSOS Admission Form 10th / 12th Exam Form 2023:
Name of Board | Rajasthan State Open School (RSOS) Jaipur |
Session | 2023 |
RSOS Exam Form Starting Date | – |
Rajasthan Open Board Exam Form Last Date | – |
Class For Admission | 10th / 12th |
Official Website | rsosapp.rajasthan.gov.in |
RSOS Open Board Exam Form Last Date 2023:
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं में आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है लेकिन विद्यार्थी निम्नानुसार अतिरिक्त शुल्क के साथ भी अंतिम तिथि पश्चात आवेदन कर सकते है प्रिय उम्मीदवारों अधिक विवरण जानने के लिए, आप आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।
RSOS 2023 Eligibility Criteria:
RSOS कक्षा 10 में आवेदन करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र तथा आवेदक की आयु न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए और कक्षा 12 के लिए 10 वीं उत्तीर्ण तथा आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष होना अनिवार्य है
Rajasthan State Open School (RSOS) 2023 Application Fees :
शुल्क विवरण | माध्यमिक पाठ्यक्रम | उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम |
सामान्य वर्ग हेतु ( प्रवेश शुल्क ) | 1450₹ | 1700₹ |
छूट वाले वर्ग हेतु ( प्रवेश शुल्क ) | 1225₹ | 1475₹ |
अतिरिक्ति विषय ( प्रति विषय ) | 280₹ | 340₹ |
पुनः प्रवेश / आशिक प्रवेश / आई.टी.आई . पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क ( प्रति विषय ) | 530₹ | 590₹ |
टी.ओ.सी. शुल्क ( प्रति विषय ) | 100₹ | 100₹ |
प्रायोगिक विषय शुल्क ( प्रति विषय ) | 120₹ | 120₹ |
अग्रेषण शुल्क | 50₹ | 50₹ |
आवेदन – पत्र ऑन लाइन करवाने हेतु शुल्क ( सन्दर्भ केन्द्र द्वारा भरने पर ही ) | 30₹ | 30₹ |
RSOS 2023 Educational qualification:
10वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए 8वीं / 9वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। और 12वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए, आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या 11 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
How you can Apply RSOS Admission Form 2023
- सबसे पहले, सभी छात्र आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट – rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं
- यहाँ होम पेज पर, आपको राजस्थान ओपन स्कूल 10 वीं और 12 वीं कला विज्ञान वाणिज्य ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिंक पर क्लीक करें
- उसके बाद, आप आवेदन फॉर्म में पूछी गईं आवश्यक जानकारी को दर्ज करे
- उसके बाद आपको परीक्षा फॉर्म शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- आपका RSOS आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरा गया।
- अंत में, आपको राजस्थान ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म 2022-23 को सेव और प्रिंट करना होगा।
Rajasthan State Open School (RSOS) 2023 Admit Card:
RSOS की परीक्षाओं से पूर्व बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर ही आवेदक प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक प्राधिकरण द्वारा जारी एडमिट कार्ड को Login ID की मदद से प्राप्त कर सकेंगे। आवेदकों को एडमिट कार्ड की कुछ प्रतियां भी रखनी होंगी। एडमिट डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है।
Rajasthan State Open School (RSOS) 2023 Result:
RSOS की परीक्षा के पूरा होने के बाद आवेदक को रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके Rajasthan State Open Board की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते है । इसके लिए विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहे। परीक्षा में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर, वे अपनी आगे की शिक्षा जारी रखने के पात्र होंगे।
Rajasthan State Open School (RSOS) 2023 FAQ’s:
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ऑनलाइन RSOS प्रवेश आवेदन पत्र भरने की तिथियाँ जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी । जिन छात्रों ने आवेदन शुल्क प्रक्रिया को सफलतापूर्वक भरा है, उनके लिए राजस्थान राज्य ओपन बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2023 दिखाई देगा । RSOS जयपुर 10वीं और 12वीं परीक्षा फॉर्म 2023 के बारे में अन्य विवरण इस आर्टिकल में दें रखा है ।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के द्वारा आरएसओएस ओपन स्कूल 10th / 12th क्लास की परीक्षाएं जनवरी 2023 से शुरू होगी।
राजस्थान स्टेट ओपन में दसवीं के लिए सामान्यतः 1450 व 12वीं के लिए 1700 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाता है।आवेदन करने हेतु फीस वर्ग वार अलग अलग निर्धारित है इसका विवरण इस आर्टिकल में ऊपर दिया गया है।
कोई भी छात्र – छात्रा अपने घर बैठे अपने व्यवसाय या जॉब के साथ साथ शिक्षा प्राप्त कर सके। इसी कारण मुक्त विद्यालय या मुक्त विश्वविद्यालयों कि शुरुवात कि गई. जिन्हें हम ओपन बोर्ड, ओपन स्कूल या ओपन यूनिवर्सिटी कहते हैं.
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम मार्च में जारी करेंगे।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम मार्च में जारी करेंगे।