Rajasthan Shahri Olympic Khel 2023, rajolympic, rajolympic.rajasthan.gov.in, Rajiv gandhi shahri olympic registration, shahri olympic registration, shahri olympic registration 2023, राजस्थान शहरी ओलंपिक 2023 Apply Online Direct Link, खेल लिस्ट, प्लेयर लिस्ट, खेल आयोजन स्थान, तिथि व अन्य जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है । इस आर्टिकल में अपने अन्य लोगों के साथ शेयर अवश्य करें ।
Rajasthan Shahri Olympic Khel 2023 Apply Online Direct Link : राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक के सफल आयोजन के बाद राज्य सरकार ने शहरी खेल प्रतिभाओ को एक प्लेटफॉर्म देकर आगे बढ़ाने के उदेश्य से राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन करने जा रही है इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलो को फरवरी में होने वाली परीक्षाओ के कारण स्थगित पर दिया गया है
राजस्थान में फरवरी में बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए राजस्थान ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है। अब इनका आयोजन मई-जून माह में किया जाएगा। इसकी तिथियों की घोषणा बाद में घोषित की जाएगी।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के नाम से शुरू होने वाली यह खेल प्रति स्पर्धा के लिए आवेदन 21 दिसंबर से शुरू हो चुके है इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2023 है इसमें आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है किसी भी वर्ग का उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट rajolympic.rajasthan.gov.in से आवेदन कर सकता है आवेदन का सम्पूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 Overview:
Name of sports festival | Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 |
Launched by | Chief Minister Ashok Gehlot |
Registration Portal Starts | 21 December 2022 |
Name of State | Rajasthan |
purpose | Promotion of sports talent in the state |
Beneficiaries | Players of Rajasthan |
Urban Olympic Khel 2023 Starts | May / June |
Age Limits | Citizens of all ages |
Application Mode | Online Mode |
Official website | www.rajolympic.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Shahri Olympic Khel 2023:
राजस्थान शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन मई-जून माह से प्रदेश भर में शुरू हो जाएगा । जिसको लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना वार्ड और निकाय स्तर पर शहरी खेलों की शुरुआत करेंगे। जिसको लेकर जल्द ही निर्देश जारी होंगे ।
राजस्थान में शहरी ओलंपिक खेल व ग्रामीण ओलंपिक खेल देश के सबसे खेल टूर्नामेंट है ग्रामीण ओलंपिक का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है जिसमें प्रदेश के करीब 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया और अब राजस्थान सरकार में शहरी ओलंपिक्स का शुभारंभ मई-जून माह से होगा ।
राजस्थान शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कहा होगा?
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन कहा होगा । इसको लेकर निर्देश जारी हो चुके है आपको बता दे की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार इस खेलों का आयोजन आगामी मई-जून माह में राज्य के सभी 240 नगरीय निकायों में इन खेलों का आयोजन होगा, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद और 194 नगर पालिकाएं शामिल हैं. इसके लिए निकायवार कुल 628 क्लस्टर्स का निर्माण किया गया है.
नगर निगम और नगर परिषद में 2011 की जनगणना के आधार पर प्रति 20 से 25 हजार की आबादी पर एक क्लस्टर बनाया गया है. नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर हैरिटेज में जनसंख्या अधिक होने के कारण प्रति 30 से 35 हजार की जनसंख्या पर एक क्लस्टर बनाया गया है. वहीं प्रत्येक नगर पालिका को एक इकाई मानते हुए एक क्लस्टर के रुप में माना है.
राजस्थान शहरी ओलंपिक में कितने खेल शामिल हैं?
राजस्थान शहरी ओलंपिक 2023 में 7 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा जबकि ग्रामीण ओलंपिक में 6 खेल शामिल थे । शहरी ओलंपिक में निम्न खेल है –
- कबड्डी (बालक और बालिका वर्ग)
- टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक और बालिका वर्ग)
- खो-खो (बालिका वर्ग)
- वॉलीबॉल (बालक और बालिका वर्ग)
- एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर)
- फुटबॉल (बालक और बालिका वर्ग)
- बास्केटबॉल (बालक और बालिका वर्ग)
इन खेलों में भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है किसी भी वर्ग का उम्मीदवार प्रतियोगिता में भाग ले सकता है खेलों का आयोजन नगर निकाय, जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा.
यह भी पढ़े:-
◉ सूचना सहायक भर्ती 2023 नया सिलेबस व परीक्षा पैटर्न यहाँ से डाउनलोड करें
◉ सूचना सहायक भर्ती 2023 पिछले वर्षों के सभी Old Paper, यहाँ से डाउनलोड करें
◉ सूचना सहायक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन व अन्य जानकारी यहाँ से देखे
राजस्थान शहरी ओलंपिक 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ? Apply Online Direct Link:
- सबसे पहले आप राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है
- यहाँ आपको Rajasthan Sahari Olympic Registration Form ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे प्लेयर रजिस्ट्रेशन टाइप (Individual/Group) में से एक चुनें।
- अब आपको जन आधार नंबर एंटर करना होगा । जन आधार संख्या दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जन आधार सदस्यों की सूची खुल जाएगी। इसमें आपके नाम पर टैप करें और Send OTP to register पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियो को सही से दर्ज करें ।
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
Important Links
Rajasthan Shahri Olympic Khel 2023 Notification | Click here |
Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Rajasthan Shahri Olympic Khel 2023 FAQ’s :
राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 जनवरी 2023 है
राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल मई-जून माह से शुरू होंगे।
राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 के लिए आवेदन प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर आर्टिकल में दिया गया है
राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 Players List जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट पर जारी होगी ।
राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 की ऑफिसियल वेबसाईट rajolympic.rajasthan.gov.in है