Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Eligibility, Age Limit, Qualification and Full Notification:- राजस्थान समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला / ब्लॉक लेवल पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है।. इसमे वर्ग अनुसार पद सहायक अभियंता के कुल 17 और कनिष्ठ अभियंता के कुल 90 पद रखे गए हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट www.rajsmsa.nic.in के माध्यम से किए जा सकते हैं इन पदों का जिले अनुसार वर्गीकरण नोटिफिकेशन में देख सकते है जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Assistant Engineers and Junior Engineers भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 12/07/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:16/07/2021
● साक्षात्कार : 22 जुलाई 2021 से 23 जुलाई 2021 के मध्य
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Vacancy Details:
● Assistant Engineers: 17
● Junior Engineers: 90
● Total no. Of post: 107
● Job Location: Rajasthan
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Qualification Details:
Assistant Engineers (सहायक अभियंता):
● जल संसाधन , सार्वजनिक निर्माण , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी , कृषि , ज . ग्र.वि. एवं भू संरक्षण , कृषि विपणन बोर्ड , ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग , सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं ( पंजीकृत ) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी सहायक अभियंता / समकक्ष अभियंता ।
● राज्य सरकार से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता या उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियन्ता जो सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी हो एवं जिसकी आय 65 वर्ष से अधिक नहीं हो । राजस्थान सरकार , कार्मिक ( क -2 ) विभाग के परिपत्र दिनांक : 08.02 . 2018 ( राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर जारी ) के अनुसार जो राजस्थान सरकार की वेबसाईट http://www.dop.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है ।
Junior Engineers(कनिष्ठ अभियंता):
● जल संसाधन , सार्वजनिक निर्माण , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी , कृषि , ज . ग्र.वि. एवं भू संरक्षण , कृषि विपणन बोर्ड , ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग , सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं ( पंजीकृत ) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता / समकक्ष अभियंता ।
● राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम / स्वायत्त संस्थाएं ( पंजीकृत ) में कार्यरत सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी प्रयोगशाला सहायक , शिक्षक , कनिष्ठ सहायक , वरिष्ठ सहायक एवं अन्य ।
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Selection Process:
राजस्थान समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला / ब्लॉक लेवल पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों को भरने हेतु चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्ति के बाद बोर्ड द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2021 से 23 जुलाई 2021 के मध्य साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा । तथा समय की सूचना आपको मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजी जाएगी। तथा अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते है।
Important Links
Notification | clickhere |
Apply Online | 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 |
Official Website | clickhere |
Join Telegram | clickhere |