RAJASTHAN SAHKARI VIBHAG BHARTI 2022 EXAM RESULT AND CUT OFF MARKS: राजस्थान कॉपरेटिव भर्ती बोर्ड ने सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के अंतर्गत रिक्त चल रहे एलडीसी, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, स्टोर कीपर, टाइपिस्ट एवं कैशियर सहित विभिन्न वर्ग के पदों पर के विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदनल आमंत्रित किये गए थे
राजस्थान सहकारिता विभाग भर्ती 2021 परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है बोर्ड द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया कि सहकारिता विभाग में 385 पदों हेतू परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई ऑनलाइन किया जाएगा। परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने का लिंक नीचे दे रखा है
राजस्थान सहकारिता विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए Result जारी कर दिया है जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दे रखा है
सहकारिता विभाग भर्ती 2021 का विज्ञापन कुल 385 पदों के लिए जारी किया गया था सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि “राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों पर भर्ती के लिए 17 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कराने के निर्देश दिए है।”
श्री आंजना ने बताया कि “सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/टाईपिस्ट/कैशियर के 385 पदों पर 30 अप्रेल तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे।”
सहकारिता विभाग भर्ती के प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी किये जाएंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। अन्य जानकारी के लिए आप समय समय पर बोर्ड की वेबसाइट जरूर विजिट करे जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Important Links
Result | clickhere |
Cut Off | clickhere |
Exam date Notice | clickhere |
Admit Card | clickhere |
Official Website | clickhere |
Join Telegram | clickhere |