REET सेंटर पर मामले के कारण दुबारा REET भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। TODAY LATEST NEWS । रीट भर्ती परीक्षा ताजा खबर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट 26 सितंबर 2021 जारी की गयी है | Reet परीक्षा पहले 20 जून को प्रस्तावित थी । जो शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा था कि कोरोना तेजी से फैल रहा है , ऐसे में वर्तमान हालातों में देखते हुए किसी भी हाल में रीट 20 जून को नहीं कराई जा सकती । राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) यदि तय परीक्षा तिथि 26 सितंबर 20221 को हुई । लेकिन परीक्षा के बाद भर्ती कई विवादो मेंं उलझ गई है। । रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को हुआ था।
बीएसटीसी बीएड विवाद फैसला जोधपुर उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला
लेवल प्रथम में केवल #BSTC धारी ही योग्य आज के इस फैसले में बीएसटीसी वालों की जीत हुई है और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लेवल प्रथम के लिए बीएसटीसी धारी ही योग्य होगें। बीएड वाले होंगे बाहर ।
यह भी पढ़े: REET लेवल फर्स्ट व सेकंड की सबसे सटीक कटऑफ देखें
REET 2021 की परीक्षा के संदर्भ में परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं परीक्षा से जुड़े अन्य सभी कर्मचारियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी, दिशा निर्देश PDF डाउनलोड करने की लिंक नीचे दिया गया है
नोट:- प्रथम/द्वितीय पारी का समय, परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय, पेपर देने का समय, पेपर खोलने का समय, आवश्यक दस्तावेज, पहचान हेतु ID, पेन सहित अन्य दिशा निर्देश।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंबित भर्तियों को लेकर मुख्य सचिव ने मीटिंग की जिसमें Reet की परीक्षा तिथि, संसोधित विज्ञप्ति, प्रमाण पत्र मसले पर चर्चा की है। परीक्षा तिथि मामले पर पूर्व में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली जिसमें REET की परीक्षा तिथि को लेकर मंथन किया जिसमें सूचना के मुताबिक सितम्बर माह में 26 सितम्बर को परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है
REET 2021 पदों में बढ़ोतरी को लेकर भी बेरोजगार लगातार मांग कर रहे है माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग में 40,000 के करीब पद खाली पड़े है ऐसे में पदों में बढ़ोतरी की जा सकती है। वर्तमान में जहाँ अभी कुल पद 31000 निर्धारत है लेकिन लेवल अनुसार कितने पद होंगे उनका निर्धारण बाकी है
यह भी पढ़े – शिक्षा विभाग में खाली पदों का विवरण देखने के लिए यहाँ क्लीक करें
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां सभी स्कुल ,कॉलेज ,और यूनिवर्सिटी की एग्जाम डेटस को स्थगित कर दिया गया हैं | कोरोना के कारण राज्य की सभी परीक्षाओं पर इसका विपरीत असर पड़ेगा और एक बार फिर से राजस्थान रीट भर्ती की परीक्षा तिथि को स्थगित करनी पड़ सकती हैं | वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER), अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। लेकिन रीट पर निर्णय अभी बाकी है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार मई के महीने में कोरोना का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने वाला हैं और जून जुलाई तक इसका असर धीरे धीरे कम होने की सम्भावना है ऐसे में रीट परीक्षा जो राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाना चुनौती पूर्ण होगा।
रीट के पद बढ़ाने की मांग:
राजस्थान में लंबे समय बाद 33000 पदों आई REET भर्ती परीक्षा 2021 की भर्ती प्रक्रिया अब और लम्बी होती जा रही है ऐसे में शिक्षकों के खाली होते पदों को देखते हुए बेरोजगार युवा सोशल मीडिया के जरिए रीट के पदों में बढ़ोतरी करने की मांग की जा रही है।, उसके बाद अब ये सबसे बड़ी समस्या जो इस भर्ती में आने वाली है वो है की अब देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है साथ ही राजस्थान में भी, बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण राजस्थान में 17 मई 2021 तक (रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा) लॉकडाउन लगाया गया है जिससे भर्ती से जुड़े सभी ऑफिस बंद है और स्कूल कॉलेज और कोचिंग भी बंद होने के कारण इस परीक्षा तिथि पर प्रभाव पड़ सकता है |
बेरोजगारों की तरफ से लगातार मांग की जा रही हैं की ,पिछली साल दिसम्बर में 31 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी थी और अब तक लगभग 10 हजार पद और खाली हो चुके हें इस हालात में सरकार को करीब 40 हजार पदों पर भर्ती का आयोजन करने की मांग की जा रही हें |
रीट के आवेदन दुबारा होंगे शुरू:
राजस्थान सरकार ने EWS में आयु सीमा की छुट देने के कारण बोर्ड नई भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दुबारा से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे | आवेदन अगले महीने में शुरू हो सकतें हें | अब राज्य सरकार अब हर भर्ती में फॉर्म Re-Open के साथ भर्ती में पदों में भी बढ़ोतरी करने जा रही हैं |
रीट 2021 के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE जल्द ही EWS के उम्मीदवारो को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका देगी | इसमें 40 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हें | इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जल्द ही बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा | राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के अगले महीने से EWS के आरक्षण के बाद री-ओपन किये जाएंगे जिससे राज्य के लगभग 5 लाख उम्मीदवारो को इसका लाभ होने वाला हैं |
यह भी पढ़े: रीट भर्ती 2021 सम्पूर्ण नवीन सिलेबस यहाँ से देखें
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मौका देने को मुख्यमंत्री की ओर से बजट 2021-22 में किए ऐलान को पूरा करने के लिए रीट परीक्षा को स्थगित किया गया है। और फिर परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया
राजस्थान बोर्ड रीट परीक्षा स्थगित होने के संबंध में जारी Notice के मुताबिक़, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक प्रो. डॉ. डीपी जारोली ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बोर्ड शीघ्र ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका देगा. इसके तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा अब 20 जून (रविवार) को होगी.
यह भी पढ़े: रीट भर्ती 2021 विज्ञप्ति संबधी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखें
रीट की पात्रता अंकों में मिलेगी छूट:
बोर्ड ने रीट परीक्षा के लिए कई वर्गों को पात्रता अंकों में 5 से 20 फ़ीसदी तक छूट प्रदान की है. रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक निम्न प्रकार से तय किए गए हैं.
●सामान्य / अनारक्षित – 60% अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
●अनुसूचित जनजाति (ST) – 55% (नॉन टीएसपी), 36% (टीएसपी)
●अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 55% अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
●समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50% अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
●दिव्यांग – 40% अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
●सहरिया जनजाति – 36% अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
Important Links
Get Application Number | clickhere |
दिशा निर्देश | clickhere |
Admit Card | Link 1 Link 2 Link 3 Link 4 |
Join Telegram | clickhere |
◆ रीट भर्ती परीक्षा 2021 कब होगी ?
रीट भर्ती परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है है रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर को किया जाएगा