Rajasthan Pre Veterinary Test (RPVT) Online Application Form 2022 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification :राजस्थान में RPVT टेस्ट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू किये गए। राज्य में BVSC And AH स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए RPVT टेस्ट पास करना जरूरी होता है इनके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 रात 12 बजे तक किये जा सकते है । इसके बाद लेट फीस के साथ 01 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है।
Rajasthan Pre Veterinary Test RPVT TEST 2022 व प्रवेश सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है Rajasthan Pre Veterinary Exam 2022 जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हुए हैं और जिनका अभी तक परिणाम नहीं आया है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते थे।
Rajasthan Pre Veterinary Test Online Application Form Important Dates
● आवेदन शुरू होने की तारीख 08 – जुलाई 2022
● आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022
● प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख – एक सप्ताह पूर्व
● परीक्षा की तारीख – 11 सितंबर 2022
इसके बाद बोर्ड द्वारा Answer Key जारी कर अभ्यर्थियों के लिए ऑब्जेक्शन करने का भी लिंक ओपन किया जायेगा।
Rajasthan Pre Veterinary Test Education Qualification 2022
RPVT 2022 आवेदन के लिए योग्यता निम्न प्रकार होनी चाहिए-
अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं । सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को 12वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक है । अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 12 वीं में न्यूनतम 47.5 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए । इसके अलावा जो अभ्यर्थी वर्तमान में 12 वी Appearing में है वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते है लेकिन परीक्षा होने की तारीख तक उनका रिजल्ट आया हुआ होना चाहिए।
Rajasthan Pre Veterinary Test (RPVT) 2022 Test Age Limit
Rajasthan Pre Veterinary Test 2022 के लिए बोर्ड द्वारा आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है। निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गई है । सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी
Rajasthan Pre Veterinary Test (RPVT) Admit Card 2022:
Rajasthan Pre Veterinary Test परीक्षा 2022 दिनांक 11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जिसके प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा से 7 दिन पूर्व में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Rajasthan Pre Veterinary Test (RPVT) Rajasthan Pre Veterinary:
● परीक्षा समय 3 घण्टे
● कुल प्रश्न 180
● फिजिक्स से 45 प्रश्न
● केमिस्ट्री से 45 प्रश्न
● बायोलॉजी ( बॉटनी और जूलॉजी ) से 90 प्रश्न
प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होते हैं ।
Important Links
Notification | click here |
Apply Online | click here |
Official Site | click here |