Rajasthan Patwari Bharti Notification 2021 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification:– राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) बोर्ड ने 5326 Patwari के पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में पटवार के पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे । अब बेरोजगारों को भर्ती परीक्षा का इंतजार था कि EWS आरक्षण के इस फैसले ने इंतेजार ओर लम्बा कर दिया है। राजस्थान में अब पटवारी के पदों पर भी भर्ती के फॉर्म फिर से ओपन हों गए है जिससे के EWS कैटेगरी के उम्मीदवार जो निर्धारित आयु सीमा पार करने के कारण फॉर्म अप्लाई करने से वंचित रह गए थे। उन्हें आवेदन का मौका दिया गया है।
राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के पदों में बढ़ोतरी को मिली स्वीकृति अब जुलाई में संसोधित विज्ञप्ति जारी होकर रीओपन होंगे फॉर्म । राजस्थान पटवार भर्ती 2019 की परीक्षा तिथि घोषित, परीक्षा दिनांक 23 व 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है
वही आवेदन फिर से मांगे जाने पर बेरोजगारों की और से भी पदों में बढ़ोतरी को लेकर आवाज उठाई जा रही है। समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक पटवारी भर्ती में 440 पदों में बढ़ोतरी की कर दुबारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, पटवार भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए Full Notification का लिंक नीचे दिया गया है।
पटवार भर्ती के लिए पूर्व में मिल चुके है 13 लाख से अधिक आवेदन:
Rajasthan Patwar Bharti 2021: राजस्थान पटवार भर्ती के लिए rsmssb द्वारा विज्ञापन जारी कर दिनांक 20/01/2020 से 26/02/2020 तक आवेदन मांगे गए थे जिसमें कुल 13.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए। अब बोर्ड द्वारा फिर से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे । इस बार अभ्यर्थियों में 1 पद के लिए कड़ा मुकाबला होगा।
Rajasthan Patwari Bharti Important Dates:
◆ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 15/07/2021
◆ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29/07/2021
◆ फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 29/07/2021
Rajasthan Patwari Bharti Application Fee:
◆ जनरल कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 450/-Rs
◆ ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 350/-Rs
◆ महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 250
◆ आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Rajasthan Patwari Bharti Age Limit:
◆ उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
◆ आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Rajasthan Patwari Bharti 2021 Recruitment Details:
राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ , मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम , 2014 के अन्तर्गत बोर्ड द्वारा पटवारी के कुल 5326 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4615 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 763) पदों पर भर्ती हेतु संक्षिप्त विज्ञप्ति दिनांक 05.12.2019 को जारी की गई थी । अब पटवार सीधी भर्ती के प्रयोजनार्थ राजस्व मण्डल , अजमेर द्वारा सूचित किए गए पटवारी के कुल 5326 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4615 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 763) पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र (On Line Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं । वर्तमान में EWS आरक्षण के फैसले के कारण फिर बोर्ड द्वारा आवेदन मांगे जा रहे है
यह भी पढ़े : राजस्थान पटवारी भर्ती की परीक्षा October में होगी आयोजित पढ़े पूरी जानकारी
Rajasthan Patwari Bharti Qualification Details:
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है ।
● आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है
और
● NIELIT , New Delhi द्वारा आयोजित ” ओ ‘ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट कोर्स / भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया ( DOEACC ) द्वारा आयोजित ” ओ ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट
या
● व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद ( नेशनल कॉन्सिल ) / राज्य परिषद ( स्टेट कॉन्सिल ) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant ( COPA ) / Data Preparation and computer software ( DPCS ) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
● भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
या
● भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री
या
● राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी ( RS – CIT ) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
● देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा मे एक विषय के रूप में कम्प्यूटर साईस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र
या
● सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष या उच्चतर योग्यता
Rajasthan Patwar Bharti 2020 Selection Process:
Rajasthan Patwari Bharti 2021 के लिए चयन लिखित परीक्षा व मैरिट जारी कर Document Verification के आधार पर दिया जाएगा
Rajasthan Patwar Bharti Syllabus and Exam Pattern:
RSMSSB बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के लिए निम्न परीक्षा स्कीम रहेगी-
कुल प्रश्न-150
कुल अंक- 300
परीक्षा समय- 3 घण्टा
Subject | weightage | Questions | Marks |
General Science ; History , Polity and Geography of India ; General knowledge , Current affairs | 25 | 38 | 76 |
Geography , History , Culture and Polity of 30 60 20 Rajasthan | 20 | 30 | 60 |
General English & Hindi | 15 | 22 | 44 |
Mental ability and Reasoning Basic Numerical efficiency | 30 | 45 | 90 |
Basic Computer | 10 | 15 | 30 |
Total | 100 | 150 | 300 |
Important Links
Full Notification | click here |
Online Apply | click here |
Official Site | click here |