Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Online Form, List, Application Status: राजस्थान पालनहार योजना राज्य के अनाथ व असहाय बच्चों के परवरिश ,शिक्षा व आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाने वाली सामाजिक सरोकार योजना है राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत राज्य में दिनांक 08-02-2005 से शुरू की गई तब से राज्य में लाखों लोगों इस योजना से लाभान्वित हो रहे है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता दी जाती है ।
पालनहार योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाता है जिनके माता – पिता विकलांग होते है या जिनके माता – पिता इस दुनिया में नहीं होते है। तो ऐसे असहाय बच्चों को सरकार हर महिने इस योजना के तहत आर्थिक सहयोग करती है । यह योजना शुरूआत में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई थी । लेकिन वर्तमान में पालनहार योजना को सभी श्रेणियों के लिए लागू कर दिया गया । चाहे वह किसी भी वर्ग से क्यों ना हो जिससे सभी अनाथ और असहाय बच्चों को पालनहार योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके ।
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Eligibility (पालनहार योजना पात्रता):
- राजस्थान में निवासरत हर वर्ग से संबंधित अनाथ बच्चे।
- पुनर्विवाहित विधवा माता की संतानें
- एच.आई.वी. / एड्स पीड़ित माता / पिता के बच्चे
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता / पिता की संतान
- नाता जाने वाली माता के तीन संतान
- विशेष योग्यजन माता / पिता के संतान
- तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला के बच्चे
- मृत्यु दण्ड / आजीवन कारावास प्राप्त माता – पिता अथवा माता – पिता दोनां में से एक की मृत्यु हो चुकी हो व दूसरे को मृत्यु दण्ड या आजीवन करावास हो
- निराश्रित पेंषन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चे
Palanhar scheme 2023 Benefits payable राजस्थान पालनहार योजना देय लाभ :
- 0-6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 500 रुपये प्रतिमाह (आंगनबाड़ी जाना अनिवार्य )
- 6-18 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 1000 रुपये प्रतिमाह ( विद्यालय जाना अनिवार्य ) वस्त्र , स्वेटर , जूते आदि हेतु – 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय ( विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं )
Rajasthan Palanhar Scheme 2023 Conditions राजस्थान पालनहार योजना शर्ते :
- राजस्थान पालनहार योजना में पंजीकृत परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- पालनहार एवं बच्चे आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हो ।
- योजना में पंजीकरण हेतु बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
राजस्थान पालनहार योजना आवश्यक दस्तावेज (Important Documents):
- अनाथ बच्चो के प्रकरण में माता – पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र ।
- एच.आई.वी. / एड्स पीड़ित माता / पिता के बच्चों के प्रकरण में ए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी ( ग्रीन डायरी ) की प्रति
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता / पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
- नाता जाने वाली माता की के बच्चों के प्रकरण में माता को नाता गये हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र ।
- विशेष योग्यजन माता / पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये 40 % या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति
- तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश ( पी.पी.ओ. आदेश
- न्यायिक दण्डादेश से दण्डित माता – पिता के बच्चों के प्रकरण में दण्डादेश की प्रति ।
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश ( पी.पी.ओ. आदेश )
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में विधवा माता के पुनर्विवाह करने के प्रमाण पत्र की प्रति ।
अन्य आवश्यक दस्तावेज :
- विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदेश पर्याप्त होगा ।
- बच्चे का आधार कार्ड ( UID Number )
- अनाथ बच्चों का पालन – पोषण करने का प्रमाण पत्र
- आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकरण / विद्यालय में अध्यनरत् होने का प्रमाण पत्र
- पालनहार का भामाशाह नम्बर ( EID / UID Number )
- पालनहार का मूल निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र की प्रति
- आय प्रमाण पत्र ( वार्षिक आय रु . 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए )
राजस्थान पालनहार योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया (Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Registration Process):
राजस्थान पालनहार योजना 2023 का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रकिया से गुजरना होगा:-
- आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा
- यहाँ आपको Application form ka Link दिखाई इस एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना होगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी के अनुसार जैसे पालनहार का नाम, जन्म तिथि, पालनहार का मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के उपरांत इसके साथ में मांगे गए दस्तावेज को अटैच करना होगा।
- आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदनकर्ता द्वारा विभागीय जिला अधिकारी के पास तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित आवेदनकर्ता को संबंधित विकास अधिकारी के पास या ई मित्र किओस्क केंद्र में जाकर जमा करवाना होगा।
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 List :
राजस्थान पालनहार योजना 2022 लिस्ट में आप अपना नाम व अपने किसी भी परिचित का नाम या क्षेत्र के सभी लोगों का नाम देख सकते हो । जो राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं या राजस्थान पालनहार योजना का लाभ ले रहे है। आप पालनहार योजना के फार्म का स्टेटस भी देख सकते हो क्या आपका फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं हुआ आप यह जानकारी नीचे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करके यह प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan Palanhar Yojana List: clickhere
How to check application status Rajasthan Palanhar Yojana 2023:
यदि आपने राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति यदि घर बैठा जानना चाहते हैं की आवेदन जमा हुआ या नहीं हुआ किसी प्रकार की कोई त्रुटि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस से गुजरना होगा इसके लिए सिर्फ आपके पास में एप्लीकेशन आईडी और जनाधार कार्ड होना जरूरी है
Palanhar Yojana Check application status: clickhere
Application Form and Others information: clickhere