💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan New Rajdhani 2023: राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी? जयपुर के दो भाग के बाद , 74 साल बाद बड़ा बदलाव, यहां देखे

Rajasthan New Rajdhani 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में एक ही झटके में प्रदेश का पूरा भूगोल बदल दिया । 19 नए जिलों की उम्मीद किसी को नहीं थी लेकिन बजट पर जवाब देते हुए 19 नए जिले व 3 नए संभाग बनाने को लेकर की गई घोषणा ने सबको चोका दिया । वही जयपुर शहर को दो भागों में बांट दिया है, इससे अब एक नया सवाल पैदा हो गया है, की राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी? क्या राजस्थान की राजधानी बदलेगी या दोनों जिलों को समान रूप से राजधानी का दर्जा दिया जाएगा।

Rajasthan New Rajdhani 2023: राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी? जयपुर के दो भाग के बाद , 74 साल बाद बड़ा बदलाव, यहां देखे
Rajasthan New Rajdhani 2023

राजस्थान विधानसभा में सीएम गहलोत के 19 नए जिलों व 3 नए संभाग की घोषणा के बाद से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर उठ पड़ी. जिलों के घोषणा के साथ हीलोगों में एक कंफ्यूजन भी है कि अब राजस्थान की राजधानी कौन सी जयपुर उत्तर या जयपुर दक्षिण । यह सवाल काफी लोगों के मन में आ रहा है।

राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी? (Rajasthan New Rajdhani 2023):

राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी, इस सबंध में यदि बात करे तो जयपुर शहर को उत्तर एवं दक्षिण जिला बनाने के बाद भी राजधानी जयपुर शहर ही रहेगी । जहाँ सचिवालय, विधानसभा, राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले, वित्त भवन, हाई कोर्ट हैं।

यह भी पढ़े :  राजस्थान 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2023 शुरू । Rajasthan 10th/12th Board Exam Regular / Private Online Form Session 2023

जयपुर शहर को 2 जिलों में बांटा गया है। लेकिन राजधानी संयुक्त रूप से जयपुर ही रहेगी। सामूहिक रूप से हम जयपुर ही राजस्थान की राजधानी के तौर पर बोलेंगे।

राजस्थान में 19 नए जिले :

  • शाहपुरा
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • डीग
  • अनूपगढ़
  • डीडवाना
  • दूदू
  • सांचौर
  • जयपुर उत्तर
  • गंगापुरसिटी
  • जयपुर दक्षिण
  • जोधपुर पूर्व
  • सलूम्बर
  • केकड़ी
  • कोटपूतली
  • खैरथल
  • जोधपुर पश्चिम
  • नीमकाथाना
  • फलौदी

राजस्थान में 3 नए संभाग:

  • बांसवाड़ा
  • पाली
  • सीकर

आजादी के बाद पहला बदलाव:

राजस्थान में जिलों की संख्या कई बार बढ़ी है लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर वर्ष 1949 से ही है। हालांकि जयपुर जिले में से कई इलाकों को अलग कर नए जिले बनाने की मांग हमेशा उठती रही थी। वर्तमान बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर शहर को उत्तर और दक्षिणी भाग में विभाजित कर नए जिले बनाने की घोषणा की है। वहीं जिले के दूदू और कोटपूतली को भी जयपुर से अलग कर नए जिले घोषित किया गया है।

Leave a Comment