Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification: राजस्थान मोटर विभाग द्वारा Sub Inspector के 197 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी । हाल ही में राज्य की गहलोत सरकार ने इस सम्बंध में मोटर वाहन निरीक्षक के 197 पदों पर स्वीकृति जारी की है। बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में इसे मंजूरी मिल गई है। अब इस भर्ती को RPSC के बदले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित करवाया जायेगा। इस भर्ती में साक्षात्कार नहीं होगा । राजस्थान मोटर विभाग द्वारा Sub Inspector के 197 पदों पर परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिए गए हैं Admit Card डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 का इंतजार कर रहे है वे उम्मीदवार समय समय पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे। उम्मीदवार आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Motor Vibhag SI Bharti भर्ती संबंधी विवरण Exam Syllabus And Exam Pattern , Education Qualification , Pay scale, age limit आदि जानकारी नीचे दी गई है।
Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Vacancy Details:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) राजस्थान मोटर विभाग Sub Inspector भर्ती के लिए कुल 181 रिक्त पदों पर जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा । मोटर विभाग SI भर्ती की जॉब लोकेशन राजस्थान में ही रहेंगी।
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Qualification Details:
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
● Must have passed Secondary Examination of a recognized Board AND
● A Diploma in Automobile Engineering. (3 years ‘course) or a diploma in mechanical engineering awarded by the State Board of Technical Education (3 years’ course)
OR
Any qualification in either of the above disciplines declared equivalent by the Central Government or State Government; and
● working experience of at least one year in a reputed automobile workshop which undertakes repairs of both light motor vehicles, heavy goods vehicles and heavy passenger motor vehicles fitted with petrol and diesel engines; and
● Must hold a driving license authorizing him to drive motor cycle, heavy goods vehicles and heavy passenger vehicles.
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Selection Process:
राजस्थान मोटर विभाग द्वारा Sub Inspector के के लिए Selection लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमे interview का आयोजन नही होगा। चयन संम्बन्धी विस्तृत विवरण बोर्ड द्वारा भर्ती विज्ञप्ति के साथ जल्द ही जारी किया जाएगा है।
Important Links
Admit card | click here |
Notification | click here |
Apply Online | click here |
Official Site | click here |
Join Telegram | click here |