Rajasthan Public Holiday 2023, राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश 2023 Today News, राजस्थान सार्वजनिक अवकाश 2023, 2023 में स्कूल कब खुलेंगे: राजस्थान शिक्षा विभाग ने सेशन 2022-23 को लेकर कलेंडर जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग की समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांक 16.11.2022 के द्वारा कलेण्डर वर्ष 2023 ( ग्रेगोरियन) के घोषित अवकाशों की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए श्री देवनारायण जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 28.01.2023 (शनिवार) को पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश एतद्द्वारा घोषित किया जाता है।
Rajasthan me School Kab Khulenge (राजस्थान स्कूल कब से खुलेंगे):
राजस्थान स्कूल कब से खुलेंगे, शिक्षा विभाग द्वारा जारी सेशन 2022-23 कलेंडर में राजस्थान स्कूलों की छुट्टियाँ कब से कब तक होगी इसका सम्पूर्ण विवरण दिया गया है । राजस्थान में स्कूल अवकाश के आदेश शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से देखा जा सकता है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
राजस्थान में कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल कब खुलेंगे? :
राजस्थान में शीतकालीन अवकाश (Rajasthan School Winter Vacation 2022-23) जारी है शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार ये छुट्टियां 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक निर्धारित हैं. अब प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा होने के कारण आदेश है कि कक्षा 1 से 5वीं सहित सभी कक्षाओ की क्लास 8 जनवरी से (Rajasthan school reopen date 2023) शुरू हो गईं ।
राजस्थान में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल कब खुलेंगे? :
प्रदेश में शीतलहर की ये छुट्टियां जारी कैलेंडर के अनुसार 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक है अब प्रदेश में शीतलहर का बहुत ज्यादा प्रकोप है तो ऐसे में सरकार का आदेश है कि 18 जनवरी तक (Rajasthan school open date 2023) सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सकता है इसका निर्णय जिला कलेक्टर लेंगे।
शिक्षा विभाग सेशन 2022-23 कलेंडर महत्वपूर्ण निर्णय:
- सभी स्कूलों में मिड सेशन छुटि्टयां 19 से 31 अक्टूबर 2022 तक होगी
- स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 25 दिसम्बर, 2022 से 5 जनवरी 2023 तक होगी ।
- ग्रीष्मावकाश 17 मई, 2023 से 23 जून, 2023 तक रहेगा।
- वार्षिक परीक्षा / बोर्ड परीक्षा में अंतिम परीक्षा के उपरान्त विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जाए।
- आगामी नवीन सत्र 01 मई 2023 से प्रारम्भ होगा तथा 01 मई से 16 मई, 2023 तक प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण का आयोजन होगा।
- केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समस्त राष्ट्र के लिए रेडियो / दूरदर्शन / समाचार पत्रों में / लिखित आदेश द्वारा घोषित अवकाश विद्यालयों में भी मान्य होंगे।
शिक्षा विभाग सेशन 2022-23 कलेंडर के अनुसार विद्यालय समय:
एकल पारी स्कूल के लिए विद्यालय समय:
- गर्मियों में 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 01 बजे तक स्कूल लगेंगे । जिसमें 35 मिनट का एक पीरियड होगा। स्कूल कुल 5 घंटे 30 मिनट लगेगी।
- सर्दियों में 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 04 बजे तक स्कूल लगेंगे । जिसमें 35 मिनट का एक पीरियड होगा। स्कूल कुल 06 घंटे लगेगी।
दो पारी स्कूल के लिए विद्यालय समय:
- 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक स्कूल लगेंगे। प्रत्येक पारी 5 घंटे 30 मिनट की होगी।
- 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 07:30 बजे से 05:30 बजे तक स्कूल लगेंगे। प्रत्येक पारी 5 घंटे की होगी।
शिक्षा विभाग सेशन 2022-23 कलेंडर के अनुसार एग्जाम:
- 22 अगस्त से 24 अगस्त 22 तक फर्स्ट टेस्ट होंगे।
- 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच सेकंड टेस्ट होंगे।
- 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी।
- 20 फरवरी से 22 फरवरी तक थर्ड टेस्ट होंगे।
- 6 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच फाइनल एग्जाम होंगे।
शिक्षा विभाग सेशन 2022-23 कलेंडर के अनुसार विद्यालय अवकाश:
- जुलाई माह में अवकाश : 10 जुलाई को ईदउल जुहा
- अगस्त माह में अवकाश : 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 11 अगस्त को रक्षा बंधन, पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त जन्माष्टमी
- सितम्बर माह में अवकाश : 5 सितम्बर रामदेव जयंती, 23 व 24 अगस्त शैक्षिक सम्मेलन, 26 सितम्बर नवरात्रा स्थापना,
- अक्टूबर माह में अवकाश : 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती, 3 अक्टूबर दुर्गाष्टमी, 5 अक्टूबर विजयदशमी, 9 अक्टूबर बारावफात, 19 से 31 अक्टूबर मध्यावधि अवकाश
- नवम्बर माह में अवकाश : 8 नवम्बर को गुरुनानक जयंती अवकाश, 25 व 26 नवम्बर को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन
- दिसम्बर माह में अवकाश : 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश
- जनवरी 23 माह में अवकाश : एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक होंगे।) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस।
- फरवरी माह में अवकाश : 18 फरवरी को महाशिवरात्रि
- मार्च माह में अवकाश : छह व सात मार्च को होली का अवकाश, 23 मार्च को चेटीचंड, 30 मार्च को रामनवमी,
- अप्रैल माह में अवकाश : 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 22 अप्रैल को इदुलफितर,
- मई माह में अवकाश : 17 मई से 23 जून तक ग्रीष्मावकाश
Important Links
Rajasthan me School Kab Khulenge FAQ’s :
राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक घोषित किया गया है. शिक्षा विभाग ने सेशन 2022-23 का कलेंडर जारी करते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
राजस्थान में शीतकालीन अवकाश के बाद कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूल 06 जनवरी से खुलेंगे ।
राजस्थान में स्कूल की छुट्टियाँ कब कब है इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सेशन 2022-23 का कलेंडर जारी करते हुए निर्देश दिए हैं। इस लेख में छुट्टियाँ की सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है
राजस्थान में शीतलहर की ये छुट्टियां जारी कैलेंडर के अनुसार हर 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक निर्धारित हैं