राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2023 आवेदन फॉर्म, मैरिट लिस्ट | Rajasthan Indira Priyadarshini Award Yojana 2023 Application Form, Merit List: राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर बार नई नई योजनाएं लागू कर रही है ऐसी ही एक योजना का नाम है राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना (Rajasthan Indira Priyadarshini Purshkar Yojana 2023) ।
इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा8 वीं , 10 वीं और 12 वीं कक्षा मैं जिला स्तर पर प्रथम आने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है यह राशि कक्षाओंके अनुसार अलग-अलग है वर्तमान में राजस्थान सरकार में इसमें बदलाव करते हुए व्यावसायिक शिक्षा की छात्राओं को भी शामिल किया है Rajasthan Indira Priyadarshini Purshkar Yojana आवेदन, पात्रता, Indira Priyadarshini Award Yojana Merit List व अन्य सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
राजस्थान शिक्षा विभाग ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा की स्ट्रीम से पास 10वीं 12वीं की छात्राओं को भी अब इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का लाभ मिलेगा। विभाग ने ट्वीट कर कहा, ’10वीं और 12वीं की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए संचालित इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का लाभ अब व्यावसायिक शिक्षा की छात्राओं को भी मिल सकेगा।’ इस योजना के तहत सरकारी व निजी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका आवेदन कर सकती है
Rajasthan Indira Priyadarshini Award 2023 (राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2023):
“Rajasthan Indira Priyadarshini Purshkar” योजना में तीनों संकायों में अलग-अलग कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग , बीपीएल और निशक्तजन वर्ग समेत 8 वर्ग में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि दी जाती है। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली बालिका को ₹40000 कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली बालिका को ₹75000 तथा कक्षा 12 में पढ़ने वाली बालिका को ₹100000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है
Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 Overview :
Scheme Name | Rajasthan Indira Priyadarshini Award Yojana 2023 |
Launched by | Government of Rajasthan |
Name of State | Rajasthan |
Beneficiaries | 8th, 10th and 12th Student |
Benefits | Govt. Provide Purshkar Rashi and Scooty |
Application Mode | Online / Offline Mode |
Official website | rajshaladarpan.nic.in |
Rajasthan Indira Priyadarshini Award Yojana Eligibility (राजस्थान प्रियदर्शनी इंदिरा सम्मान योजना पात्रता):
- वह छात्रा जिन्होंने कक्षा 8 वीं , 10 वीं और 12 वीं किसी भी संकाय परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया हो . ध्यान रहे न्यूनतम 60% अंक होना अनिवार्य है
- छात्रा वर्तमान में नियमित रूप से अगली कक्षा में अध्यनरत हो
इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना पुरस्कार राशि:
इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के तहत कक्षा अनुसार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को निम्न पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी
- कक्षा 8 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका 40000 रुपए
- कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका 75000 रुपए
- 12 वीं / वरिष्ठ उपाध्याय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका 100000 रुपए और स्कूटी दी जाएगी ।
Rajasthan Indira Priyadarshini Award Yojana Important Documents:
राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है-
- Mark Sheet
- Bank Passbook
- Cast certificate
- Regular Study Certificate
इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें. : ClickHere