Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 Player list, Khel List, Start Date, Rules : राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों “Rajasthan Rural Olympic Games” का आयोजन अगस्त से नवम्बर के बीच राजस्थान खेल विभाग की ओर से किया जाएगा । Rajasthan gramin olympic khel 2023 को लेकर खेल विभाग की ओर से लम्बे समय से खेलों को भव्य और सफल बनाने के लिए खेल विभाग (Rajasthan Sports Department) तथा खेल मंत्री (Sports Minister) और अधिकारी लगातार जुटे हुए है।
देश-दुनिया में जहां टोक्यो ओलंपिक्स व राष्टमंडल खेलों मे छाए हुए हैं। वहीं नए खिलाड़ियों को तैयार करने के संबंध में राजस्थान सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार हर गांव में खेल पहुंचाने के लिए ग्रामीण खेलों का आय़ोजन करने जा रही है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की बजट घोषणा के मुताबिक राज्य में ग्रामीण खेलों (Rural games) का आयोजन अगस्त महीने में प्रस्तावित है. इन खेलों में 2023 तक आवेदन करने वाले प्रदेश के 50 हजार गांवों और पंचायतों के करीब 30 लाख से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़े– राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 के लिए आवेदन शुरू , आवेदन सहित सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ देखे
Rajasthan Gramin Olympic Khel Highlights:
खेल महोत्सव का नाम | राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 |
शुरुआत | राजस्थान सरकार (माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत) द्वारा |
ग्रामीण ओलंपिक खेल आरंभ तिथि | 29 अगस्त 2023 |
उद्देश्य | राज्य मे खेल प्रतिभाओ को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | राज्य के समस्त खिलाड़ी |
आयु सीमा | सभी आयु वर्ग के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | panchayat.rajasthan.gov.in |
प्रस्तावना माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या -62 की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलो की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर , ब्लॉक स्तर , जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय Rajasthan gramin olympic khel 2023 (राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेल) का आयोजन किया जाना है ।
प्रतियोगिता का नाम | प्रतियोगिता की प्रस्तावित तिथि | अवधि |
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 29.08.2022 प्रस्तावित | 4 दिन |
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 12.09.2022 प्रस्तावित | 4 दिन |
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 22.09.2022 प्रस्तावित | 3 दिन |
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 02.10.2022 प्रस्तावित | 4 दिन |
Rajasthan Gramin Olympic Khel List 2023:
● कबड्डी
● शूटिंग वॉलीबाल ( बालक वर्ग )
● टेनिसबॉल
● क्रिकेट
● खो खो ( बालिका वर्ग )
● वॉलीबाल
● हॉकी
Rajasthan Gramin Olympic Khel Players List 2023 pdf:
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 मे रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी उम्मीदवार इस खेल के महा कुम्भ मे भाग लेंगे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 30 लाख खिलाड़ियों मे आवेदन किया है इसमे टीमों का गठन चार स्तर पर किया जाएगा । जिसमे ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर टीम बनाई जाएगी । इन मे चयनित होने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलेंगे। खिलाड़ियों की लिस्ट जल्द हो जारी की जाएगी जिसकी सूचना हम आपको इसी वेबपोर्टल पर देंगे । इसलिए आप समय समय पर rjexam.com विजिट करते रहे तथा इसके लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाईट को भी देख सकते है
Rajasthan Gramin Olympic Khel Selection List 2023 pdf:
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन 29 अगस्त 2022 से ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हो चुका है सबसे पहले ओलंपिक खेल योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । उसके बाद ग्राम स्तर पर चयनित खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे । Rajasthan Gramin Olympic Khel Selection List जल्द विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाईट पर जारी की जाएगी । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन –
राजस्थान खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने एक ऐप को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों (Rajasthan Gramin Olympic Khel) खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन (Players Can Register) कर सकेंगे. ऐप लॉन्चिंग के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना (Sports Minister Ashok Launching App) ने बताया कि “ब्लॉक, पंचायत और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इन खेलों को लेकर खेल विभाग पूरी तरह से तैयार है.।
Rajasthan Gramin Olympic Khel Registration Kaise Kre :
राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों (Rajasthan Rural Olympic Games) के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के लिए अभ्यर्थी निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।
● सबसे पहले आप Play Store से Rajasthan Gramin Olympic Khel ऐप्प को इंस्टाल करें या Official Website पर जाए ।
● अब आप एप्पलीकेशन को ओपन करें और मोबाइल नम्बर एंटर कर Continue पर क्लिक करे
● अब आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा जिसे एंटर कर Verify पर क्लिक करें।
● अब आप Sports Registration पर क्लीक कर पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट पर क्लिक कर दे।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 प्रचार – प्रसार –
- खेलों का लोगों एवं स्लोगन अगस्त तक तैयार किया जाना प्रस्तावित है ।
- ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा खेलों का प्रचार – प्रसार करना प्रस्तावित है ।
- सोशल मिडिया , वेब साईट . रेडियो , इलेक्ट्रॉनिक मिडिया , प्रिन्ट मिडिया , बैनर एवं हॉडिंग इत्यादि के माध्यम से प्रचार – प्रसार किया जाना प्रस्तावित है ।
यह भी पढ़े: इस माह का बिजली बिल यहाँ से डाउनलोड करें
निविदा प्रक्रिया –
● खिलाडियों को वितरित किये जाने वाले खेल पोशाक एवं खेल उपकरणों का राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के माध्यम से रेट कॉन्ट्रेक्ट हेतु निविदा प्रक्रिया या GeM द्वारा अक्टूम्बर माह तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है ।
● राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल का राज्य स्तर पर आयोजन हेतु इवेन्ट , आवास एवं भोजन व्यवस्था इत्यादि के लिए निविदा प्रक्रिया अक्टूम्बर माह तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है ।
यह भी पढ़े: अपना E-Votar ID कार्ड डाउनलोड करें।
वर्ल्ड रिकॉर्ड –
- आयोजन में प्रतिभागियों की संख्या के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए यूथ बोर्ड द्वारा प्रक्रिया पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है ।
खेल आयोजन –
- ग्राम पंचायत , ब्लॉक , जिला एवं राज्य स्तर पर खेलों के आयोजन में तकनीकी सहायता हेतु क्रीडा परिषद के खेल प्रशिक्षक , राज्य / जिला खेल संघ के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है ।
यह भी पढ़े: अपने खेत व मकान का नक्शा डाउनलोड करें
प्रतियोगिता स्थल –
- राज्य सरकार अथवा किसी संस्था द्वारा निर्मित खेल स्टेडियम ।
- महाविद्यालय एवं विद्यालय के खेल मैदान या
- किसी अन्य प्रकार का खेल मैदान जहां प्रतियोगिता आयोजित की जा सके ।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 राज्य स्तर पर आयोजन –
- राज्य स्तर प्रतियोगिता सवाई मानसिंह स्टेडियम , जयपुर में करवाया जाना प्रस्तावित है ।
- इवेन्ट मैनेजमेन्ट एजेन्सी द्वारा उद्घाटन एवं समापन समारोह के आयोजन की व्यवस्था करवायी जानी प्रस्तावित है ।
- इवेन्ट मैनेजमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से आवास , यातायात एवं भोजन व्यवस्था करवाया जाना प्रस्तावित है ।
यह भी पढ़े: Miss Call से अपना बैंक बैलेंस चैक करें
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 | Rajasthan Gramin Olympic Games 2023 नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा – clickhere
Official Website – clickhere
Rajasthan Gramin Olympic Khel FAQ,s :
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट पर जारी की जाएगी जिसका लिंक ऊपर दे रखा है ।
Rajasthan Gramin Olympic Player list Download जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जिलेवार उपलब्ध होगी, जिसका डाउनलोड लिंक हम आपको यहाँ उपलब्ध करवा देंगे ।
Rajasthan Gramin Olympic khel list हमने इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी हैं
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन अगस्त से अक्टूबर तक किया जाएगा।
panchayat.rajasthan.gov.in
Gramin olympic registration 2023 के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा.
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए आवेदन हेतु पोर्टल तैयार है Rajasthan Gramin Olympic Khel ऐप्प से रेजिस्ट्रेशन कर सकते है
ग्रामीण ओलंपिक खेल में कोई भी खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकता है
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन पंचायत स्तर जिला स्तर और राज्य स्तर पर किया जाएगा
कबड्डी, शूटिंग वॉलीबाल ( बालक वर्ग ), टेनिसबॉल, क्रिकेट, खो खो ( बालिका वर्ग ), वॉलीबाल व हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगी।