Rajasthan Gram Sevak Syllabus Download: राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती सिलेबस व परीक्षा पैटर्न डाउनलोड

Rajasthan Gram Sevak Syllabus Download: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) के 3896 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है बेरोजगार अभ्यर्थी लंबे समय से ग्राम सेवक भर्ती के इंतजार में थे इससे पूर्व 2016 में ग्राम सेवक के पदों पर भर्ती हुई थी।

Rajasthan Gram Sevak Syllabus Download
Rajasthan Gram Sevak Syllabus Download

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 3896 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें 3222 गैर अनुसूचित क्षेत्र के तथा 674 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल है राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती Main Exam का सिलेबस व परीक्षा पैटर्न जारी डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी आवेदन SSO ID से भी कर सकते हैं जिसका संपूर्ण आवेदन विवरण नीचे दिया गया है जो भी ग्राम सेवक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सबसे जरूरी है पाठ्यक्रम को समझना आज के इस आर्टिकल में हम ग्राम सेवक के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से समझेंगे आप नीचे दिए जा रहे हैं पोस्ट को पूरी पढ़ें तथा ग्राम सेवक की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों के साथ सांझा जरूर करें।

Rajasthan Gram Sevak Bharti Syllabus and Exam Pattern:

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्राम सेवक के 3896 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी लंबे समय से तैयारी में जुटे हुए हैं राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती में इस बार 2 परीक्षाओं का आयोजन होगा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा । पहली बार राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

विभाग द्वारा सिलेबस जारी कर दिया है राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा का नया सिलेबस परीक्षा पैटर्न जारी जिसे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे ।

RSMSSB Gram Sevak bharti Exam Pattern:

  • Maximum marks: 100
  • Time duration: 2 hours.
  • Multiple choice 120 questions
  • All questions will carry equal marks.
  • Negetive Marking – 1/3

Rajasthan Gram Sevak bharti Syllabus:

Rajasthan Gram Sevak bharti Pre Exam Syllabus:
● सामयिक विषय (Current Affairs): राज्य , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय , घटनाएं और क्रीडा ।

● भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (Geography and Natural Resources):
• विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं महत्वपूर्ण स्थान , पर्वत और महासागर ।
• भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन ।
• राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल , राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड , जनसंख्या , बेरोजगारी , दरिद्रता , सूखा , अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं ।
• राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज , वन , भूमि एवं जल , पशु संसाधन । वन्य जीव एवं संरक्षण ।

● भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास (Agriculture and Economic Development with special reference to India and Rajasthan) : राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल , कृषि आधारित उद्योग , मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं , मरुस्थल एवं बजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं । वृहत् उद्योग । जनजातियों और उनकी अर्थव्यवस्था।

● इतिहास और संस्कृति (History and Culture) : निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति , इतिहास और संस्कृति :
• जनजातियों और उनकी अर्थव्यवस्था
• बोलियां और साहित्य
• संगीत , नृत्य और रंगशाला
• धार्मिक आस्था , सम्प्रदाय , सन्त , कवि , योद्धा सन्त , ” लोक देवता और लोक देवियाँ ।
• हस्तशिल्प
• मेले और त्यौहार , रूढिया , वस्त्र एवं आभूषण , उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित ।

● साधारण मानसिक योग्यता (General Mental Ability) ।
● तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता (Reasoning and Analytical Ability) ।
● अंग्रेजी , हिन्दी और गणित (English, Hindi and Maths) ।
● राज्य , जिला , तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा (Administrative set up in Rajasthan at State, District, Tehsil and Panchayat level) ।
● कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान (Basic Computer Knowledge) ।

Important Links:

Rajasthan Gram Sevak bharti Main Exam Syllabusclickhere
Notificationclickhere
Official Websiteclick here

Leave a Comment