Rajasthan Gram Panchayat Work Report 2023 Download यदि आप अपने ग्राम पंचायत के तहत किए गए कार्यों की Gram Panchayat Work Report देखना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पर है यहाँ आप अपने ग्राम पंचायत को मिले बजट से क्या क्या काम हुआ, इसकी Gram Panchayat Work List 2023 आसानी से देख सकते है Rajasthan Gram Panchayat Work Details, Village Master Plan report, GPDP Sarpanch 2023, E Panchayat Activity Progress Report व अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।
Rajasthan Gram Panchayat Work Report 2023: हर वर्ष केंद्र व राज्य सरकार आगामी वर्ष में होने वाले आय व्यय का लेखा जारी करती है जिसमें सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखने की कोशिश की जाती है। इसी के अंतर्गत सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत को उसके विकास के लिए भी बजट दिया जाता है इस आर्टिकल मे आप अपने ग्राम पंचायत के लिए मिले बजट से कौन कौन से काम हुए है, किस काम के लिए कितना बजट दिया गया, किस काम के लिए कितना कितना खर्च हुआ, ग्राम में शौचालय, टंकी, सड़क, भवन निर्माण व नरेगा में हुए कार्यों सहित सभी की रिपोर्ट आप हाथों हाथ अपने मोबाईल से देख सकते है ।
Rajasthan Gram Panchayat Work Report 2023
राजस्थान सरकार द्वारा विकास सम्बंधित सभी कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से एक पोर्टल जारी किया है जिसके माध्यम से आप अपने ग्राम सरपंच का नाम व मोबाइल नंबर तथा ग्राम सेवक का नाम व मोबाइल नंबर की जानकारी व पंचायत में विकास व विनिर्माण कोर्यों Rajasthan Gram Panchayat Work Report की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य, शौचालय निर्माण, टंकी निर्माण , भवन निर्माण और सड़क निर्माण के लिए कितने रुपए आए और कितने रुपए खर्च किए गए यह जानकारी राजस्थान सरकार के जन सूचना पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan Gram Panchayat Work Report 2023 kaise dekhe
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाए । जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है ।
- इसके बाद आप “Planning” लिंक पर क्लिक करें।
- यहाँ “Approved Action Plan Report” पर क्लिक करें।
- अब वित्तिय वर्ष सलेक्ट करें इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Get Report पर क्लिक करें ।
- राज्य, जिला व Village Panchayat को सलेक्ट करें ।
- अब View Option पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर ग्राम पंचायत में हुए सभी कार्यों की विस्तृत डिटेल्स खुल जाएगी।
ग्राम सरपंच व ग्राम सेवक का नाम व मोबाइल नंबर कैसे पता करें
ग्राम सरपंच व ग्राम सेवक का नाम व मोबाइल नंबर कैसे पता करें इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करें-
- इसके लिए राजस्थान जन सूचना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें ।
- राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आपको “User details (e-Panchayat)” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें
- इसके बाद राज्य जिला व पंचायत समिति का चयन करें।
- अब ओके बटन पर क्लिक कर दें
- अब आपके स्क्रीन पर अपने ग्राम पंचायत के सरपंच का नाम और मोबाइल नंबर तथा ग्राम सेवक का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी दिखाई देगी।
Important Links
Gram Panchayat Work details (ग्राम पंचायत में करवाए गए कार्यों का विवरण) | click here |
Gram Panchayat Budget (ग्राम पंचायत वित्तीय बजट) | click here |
सरपंच व ग्राम सेवक का मोबाइल नंबर | click here |
जन सूचना आधिकारिक वेबसाइट | click here |