Rajasthan Forest Guard Vacancy 2020-21 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान वन विभाग में रिक्त वनपाल व वनरक्षक के 2399 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। जिसमे वनपाल के 99 व वन रक्षक के कुल 2300 पद शामिल है। RSMSSB बोर्ड द्वारा पूर्व में विज्ञापन जारी कर दिनांक 08-12-2020 से 22-01-2021 तक आवेदन मांगे गए थे । अब बेरोजगारों को भर्ती परीक्षा का इंतजार था कि EWS आरक्षण के इस फैसले ने इंतेजार ओर लम्बा कर दिया है। राजस्थान वन विभाग में वनपाल व वनरक्षक (Forester and Forest Guard) के पदों पर भर्ती के फॉर्म फिर से Open हो गए हैं । जिससे के EWS कैटेगरी के उम्मीदवार जो निर्धारित आयु सीमा पार करने के कारण फॉर्म अप्लाई करने से वंचित रह गए थे। उन आरक्षण के तहत आयु सीमा का लाभ देकर फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का Admit card अभी कुछ ही देर मे जारी होगा । एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rajasthan Forest Guard Bharti 2020-21 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, वनपाल व वनरक्षक (Forester and Forest Guard) भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी निरंतर जारी रखें । भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा form reopen होने के तुरंत बाद करवा दी जाएगी।
Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD/ EWS उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Vacancy Details:
वन विभाग राजस्थान के राजस्थान वन अधीनस्त सेवा नियम , 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ , मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम , 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित स्थाई पदो पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र ( On Line Application Fami ) आमंत्रित किये जाते है – वनपाल के गैर अनुसूचित के 79 व अनुसूचित क्षेत्र के 20 कुल 99 एवं वनरक्षक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1821 एव अनुसूचित क्षेत्र के 479 कुल 2300 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती राजस्थान वन विभाग के लिए की जा रही है
पद नाम | गैर अनुसूचित क्षेत्र | अनुसूचित क्षेत्र | कुल पद |
Forester | 79 | 20 | 99 |
Forest Guard | 1821 | 479 | 2300 |
Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Qualification Details:
वनपाल (Forester) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास तथा वनरक्षक (Forest Guard) के लिए 10 वी पास या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
यह भी पढ़े: राजस्थान वनरक्षक व वनपाल भर्ती के नए Syllabus व Exam Pattern को देखने के लिए यहाँ क्लीक करें
Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Selection Process:
Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 में वनपाल (Forester) व वनरक्षक (Forest Guard) के लिए चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परइ5 में उतीर्ण उम्मीदवार को मेडिकल , फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिर इसके आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार कर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा । Selection Process संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।
Important Links
Download Admit Card | clickhere |
Rejected Form List | clickhere |
Notification | clickhere |
Syllabus | clickhere |
Official Site | clickhere |
Join Telegram | clickhere |