राजस्थान एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना (Rajasthan Ekputri-Dwiputri Yojana 2021): राजस्थान एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना राज्य सरकार की एक सामाजिक सरोकारों योजना है। जिसमे सरकार एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक / प्रवेशिका / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक परीक्षा की राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करेगी ,
बोर्ड द्वारा उन्हें पुरस्कार राशि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है । यह पुरस्कार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2012 से लागू माना जायेगा । इसी क्रम में बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने एक नूतन योजना प्रारम्भ की है । योजना के इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 14.06.2021 तक आवेदन कर सकते हैं
राजस्थान एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना पात्रता:
बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2020 की राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off marks प्राप्त एकल / द्वि पुत्री परिवार की बालिका ।
बोर्ड द्वारा परीक्षा -2020 की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये हैं और जो अपने परिवार की एक मात्र सन्तान है या परिवार में दो सन्तानें हैं और दोनों ही पुत्रियाँ है या तीन पुत्रियाँ है जिनमें से एक पुत्री | के बाद दो जुड़वा पुत्रिया है , पुरस्कार हेतु आवेदन की पात्र हैं ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की विविध परीक्षाओं में राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक की सूची :
परीक्षा | राज्य स्तर पर निर्धारित Cut Off Marks |
माध्यमिक परीक्षा | 583 |
माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा | 585 |
उच्च माध्यमिक परीक्षा | ( 1. ) विज्ञान- 489 ( 2. ) वाणिज्य -477 ( 3. ) कला -484 |
उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा | ( 1. ) विज्ञान – कोई नहीं ( 2 ) वाणिज्य -455 ( 3. ) कला -475 |
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा | 455 |
प्रवेशिका परीक्षा | 539 |
परीक्षा जिला स्तर पर निर्धारित cut off marks:
- माध्यमिक परीक्षा
- माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा
- उच्च माध्यमिक परीक्षा
- उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा
- प्रवेशिका परीक्षा
जिलेवार cut off marks देखने का लिंक नीचे दिया गया है।
राजस्थान एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार राशि – Rajasthan Ekputri-Dwiputri Yojana:
पुरस्कार राशि राज्य स्तरीय:
पुरस्कार राशि 31,000 / बोर्ड परीक्षा माध्यमिक / माध्यमिक ( व्यावसायिक ) / प्रवेशिका परीक्षा राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका उच्च माध्यमिक / उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 51,000 /
पुरस्कार राशि जिला स्तरीय :
बोर्ड परीक्षा पुरस्कार राशि माध्यमिक / माध्यमिक ( व्यावसायिक ) / प्रवेशिका परीक्षा 11,000 / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका उच्च माध्यमिक / उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा / 11,000 / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका
How to Apply Rajasthan Ekputri-Dwiputri Yojana 2021 (आवेदन प्रक्रिया):
आवेदन प्रक्रिया : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामों की संवीक्षा पश्चात् जारी परिणाम के आधार पर छात्राओं को एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार हेतु आवेदन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी । पुरस्कार प्राप्ति हेतु पात्र छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www . rajeduboard.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र का प्रारूप , शपथ पत्र का प्रारूप एवं निर्देश डाउनलोड कर A – 4 आकार के कागज पर प्रिन्ट आउट प्राप्त करना होगा । भरा हुआ आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज संलग्न करते हुए छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है , उसके संस्था प्रधान से ( स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा ) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान , अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा ।
राजस्थान एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना पुरस्कार राशि का वितरण :
पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाईन बैंकिंग द्वारा किया जाएगा
राजस्थान एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज का विवरण :
- आवेदन पत्र मूल ( परिशिष्ट -1 )
- 50 / – रुपये के नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से सत्यापित माता – पिता का सन्तान सम्बन्धी मूल शपथ – पत्र ( परिशिष्ट -2 ) ।
- संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र ( परिशिष्ट -3 )
- परिवार राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित ।
- बैंक पासबुक की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमें बैंक सम्बन्धी सभी विवरण स्पष्ट पढ़े जा सके यथा A / C नम्बर , IFSC Code , Branch Code , एवं बैंक फोन नम्बर
- आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति )
- आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति ।
Important Links
Notification | click here |
Application Form | click here |
जिला स्तर मेरिट | click here |
Official Website | click here |