Rajasthan CET 2022 । Common Eligibility Test (CET) Notification 2022 Eligibility , Syllabus and Exam Pattern : राजस्थान सरकार अब सभी भर्तियों की योग्यता के अनुसार एक ही परीक्षा Common Eligibility Test (CET) आयोजित करवाया जाएगा जिसके लिए आज कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान CET-1 Graduation Level की परीक्षा 6, 7, 8, 9 जनवरी 2023 को तथा CET-2 Senior Secondary Level की परीक्षा 18, 19, 25, 26 फरवरी 2023 को आयोजित होगी । राजस्थान CET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हों चुका है इसके लिए योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डारेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
राजस्थान सरकार ने सभी भर्तियों में अभ्यर्थियो द्वारा बार बार आवेदन, परीक्षा में सम्मिलित होने,आवेदन शुल्क एवं परीक्षा हेतु यात्र के व्यय, समय, श्रम एवं अन्य की बचत हेतु राज्य सरकार ने Common Eligibility Test (CET) लागू करने का निर्णय लिया है जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार Common Eligibility Test (CET) के लिए दो तरह की योग्यता का निर्धारण किया गया है जहाँ एक परीक्षा उनके लिए होंगी जिनकी योग्यता स्नातक है तथा दूसरी परीक्षा 12वी पास योग्यता वाली भर्तियो के लिए होगी । स्नातक पास वाली कुल 8 भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा होंगी। तथा 12वी पास वाली कुल 7 भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा होंगी।
Important Dates:
CET-1 Graduation Level Important Date –
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 22/09/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03/11/2022
- फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: /03/11/2022
- परीक्षा तिथि : 6, 7, 8, 9 जनवरी 2023
CET-2 Senior Secondary Level Important Date –
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 12/10/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18/11/2022
- फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 18/11/2022
- परीक्षा तिथि : 18, 19, 25, 26 फरवरी 2023
Application Fee:
- जनरल / क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 450/-
- नॉन क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 350/-
- महिला / अनुसूचितजाति / अनुसूचितजनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूत पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 250/-
- आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Age Limit:
- उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु में छूट- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Rajasthan CET Exam Date 2022:
राजस्थान CET की परीक्षा RSMSSB बोर्ड द्वारा दिनांक 06.01.2022 से 09.01.2022 तक विभिन्न जिलों मे निर्धारित परीक्षाकेंद्रों पर आयोजित की जाएगी । ध्यान दे यदि यह परीक्षाएक से अधिक चरणों मे आयोजित की जाती है तो समानीकरण Normalization की कार्यवाही की जाएगी ।
Common Eligibility Test (CET) के तहत निम्नलिखित स्नातक पास वाली कुल 8 भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा होंगी :
Common Eligibility Test (CET) For Graduate Level
S. No. | Name of Rules | Name of Posts |
1 | Rajasthan Home Guard Subordinate Service – | Platoon Commander (प्लाटून कमांडर) |
2 | Rajasthan Engineering Subordinate Irrigation Service – | 1. Zildar (जिलेदार) 2. Patwari (पटवारी) |
3 | Rajasthan Subordinate Accounts Service- | Junior Accountant (कनिष्ठ लेखाकार) |
4 | Rajasthan Revenue Accounts Subordinate Service- | Tehsil Revenue Accountant (तहसील राजस्व लेखाकार) |
5 | Rajasthan Women’s Empowerment Subordinate Service – | Supervisor (Women’s Empowerment (पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता) |
6 | Rajasthan Integrated Child Development Subordinate Service- | Supervisor (पर्यवेक्षक) |
7 | Rajasthan Prison Subordinate Service – | Sub – Jailor (उप जेलर) |
8 | Rajasthan Social Welfare Subordinate Service- | Hostel Superintendent Grade 2 (छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2nd) |
Common Eligibility Test (CET) के तहत निम्नलिखित 12वी पास वाली कुल 8 भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा होंगी:
Common Eligibility Test (CET) For Sr. Secondary Level
S. No. | Name of Rules | Name of Posts |
1 | Rajasthan Forest Subordinate Service – | Forester |
2 | Rajasthan Minority Affairs Subordinate Service- | Hostel Superintendent |
3 | Rajasthan Secretariat Clerical Service – | Clerk Grade || |
4 | Rajasthan Subordinate Office Clerical Service- | Junior Assistant |
5 | Rajasthan Public Service Commission Clerical Service – | Clerk Grade || |
6 | Rajasthan Excise Subordinate Service (Preventive Branch) – | Jamadar Grade II |
7 | Rajasthan Police Subordinate Service- | Constable |
राज्य में “Rajasthan Common Eligible Test (CET)” प्रावधान को लागू करने के लिए निम्न निर्देश जारी किए जाते हैं
01- अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी पदों ( संलग्न अनुसूची ‘ T ‘ एवं ‘ T ) की भर्ती प्रकिया में सम्मिलित होने के लिए ” Common Eligibility Test (CET) ” में भाग लेना अनिवार्य होगा । किसी भी अभ्यर्थी को अन्यथा पात्र होने पर इस परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर ही किसी पद की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र माना जाएगा ।
02- स्नातक एवं उच्च माध्यमिक शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अनुसूची ‘ T एवं ‘ T ‘ में उल्लिखित पदों के लिए पृथक – पृथक ” समान पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
03- ” Common Eligibility Test (CET) ” का आयोजन ” राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ” ( RSSB ) द्वारा किया जाएगा । बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन सामान्यतया वर्ष में एक बार किया जाएगा ।
04- ” समान पात्रता परीक्षा ” एक चरणीय बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र पर आधारित परीक्षा होगी ।
05- ” Common Eligibility Test (CET) ” के नियमित आयोजन के मद्देनजर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा जिसका प्रभारी राजस्थान प्रशासनिक सेवा का वरिष्ठ अधिकारी होगा , जो सीधे अध्यक्ष , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को रिपोर्ट करेगा । इस प्रकोष्ठ द्वारा केवल ” समान पात्रता परीक्षा ” के आयोजन का ही कार्य किया जाएगा जिसके अधीन विशेष रूप से तीन और उप अनुभाग 1 . परीक्षा 2. अनुसंधान एवं प्रश्न सामग्री विकास ( R & D ) एवं 3. समन्वय , स्थापित किए जाएंगे ।
06- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा ( CET ) आयोजित करने के पश्चात् सभी अभ्यर्थियों के अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा । इस परीक्षा हेतु कोई न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं होंगे बल्कि किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे ।
07- ” Common Eligibility Test (CET) ” में अर्जित अंकों की वैद्यता अवधि 03 वर्ष रहेगी अर्थात कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में एक बार अर्जित अंकों के आधार पर अन्यथा पात्र होने पर 03 वर्ष तक संबंधित पदों के लिए आवेदन हेतु पात्र माना जाएगा ।
08- इस परीक्षा में बैठने हेतु अवसरों की कोई सीमा नहीं होगी । आयु संबंधी एवं अन्य पात्रता के आधार पर कोई भी अभ्यर्थी अपनी रैंकिंग / अंक सुधार हेतु कितनी ही बार ” समान पात्रता परीक्षा ” में भाग ले सकता है तथा जिस अवसर में अधिक अंक अर्जित करेगा उसे पात्रता हेतु गिना जाएगा ।
09- “ Common Eligibility Test (CET) ” के लिए आयु एवं अन्य मापदंडों के संबंध में राज्य में प्रचलित आरक्षण प्रावधान लागू होंगे ।
10- ” Common Eligibility Test (CET) ‘ केवल एक पात्रता परीक्षा होगी तथा इस परीक्षा में अर्जित अंकों को किसी भी . पद के अंतिम चयन के लिए गणना में शामिल नहीं किया जाएगा अर्थात् केवल इस परीक्षा में शामिल होने अथवा उच्च अंक प्राप्त करने पर किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी पद पर चयन के संबंध में कोई अधिकार नहीं मिलेगा ।
11- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एक बारीय पंजीयन ( one time Registration ) की ऐसी व्यवस्था विकसित की जाएगी जिससे न केवल ” Common Eligibility Test (CET) ” बल्कि इस परीक्षा के आधार पर किसी भी पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बार – बार आवेदन नहीं करना पड़े तथा एक बारीय पंजीयन ( one time Registration ) के आधार पर सृजित युनिक पहचान संख्या के माध्यम से आवेदन संभव हो सके । एक बारीय पंजीयन ( one time Registration ) की व्यवस्था के संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं सभी नियोक्ता अधिकारियों / अन्य भर्ती एजेंसियों के मध्य समन्वय द्वारा इसे इस रूप में विकसित किया जाएगा कि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा न केवल कर्मचारी चयन बोर्ड बल्कि राज्य में किसी भी भर्ती संस्था द्वारा किसी भी पद की भर्ती के लिए इसे काम में लिया जा सके जिससे कि भर्ती हेतु आवेदन एवं आवेदन पत्रों की प्रारंभिक संवीक्षा का कार्य न्यूनतम हो सके ।
12- संलग्न अनुसूचियों में वर्णित पदों की भर्ती में ” समान पात्रता परीक्षा ” ( CET ) का प्रावधान संबंधित सेवा नियमों में करने एवं इसके नियम बनाने का कार्य कार्मिक विभाग द्वारा किया जाएगा , जिसके पश्चात ही ” Common Eligibility Test (CET) का आयोजन किया जायेगा ।
13- समान पात्रता परीक्षा संबंधी प्रावधान पहले से विज्ञापित पदों की भर्तियों पर लागू नहीं होंगे । पहले से प्रकियाधीन / विज्ञापित सभी भर्तियों पूर्व निर्धारित प्रक्रिया / कार्यक्रमानुसार जारी रहेगी ।
14- राज्य सरकार से संबंधित राजकीय उपक्रमों / स्वायत्तशाषी संस्थाओं / निगम / बोर्ड / बैंक आदि द्वारा भी अपने संस्थानों में कार्मिकों की नियुक्ति में Common Eligibility Test (CET) के अंको का उपयोग किया जा सकेगा ।
Important Links
Rajasthan CET Graduation Level Recruitment 2022 Form Start | 22 September 2022 |
Rajasthan CET Last Date Online Application form | 21 October 2022 |
Apply Online | Click Here |
CET-1 Graduation Level Notification | Click Here |
CET-2 Senior Secondary Level Notification | Click Here |
Revised Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Group | Click Here |
Rajasthan Common Eligibility Test (CET) FAQ’s :
राजस्थान CET ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2022 से भर सकते हैं.
राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार अपनी SSO ID के माध्यम से कर सकते है
राजस्थान CET ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2022 हैं।