Rajasthan 10th/12th Board Exam Regular / Private Online Form Session 2022-23, राजस्थान 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2022-23 शुरू: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो चुकी है । जो भी विद्यार्थी RBSE अजमेर द्वारा 2023 मे आयोजित 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा मे शामिल होना चाहता है वे सामान्य शुल्क के साथ 9 सितंबर तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे तथा अंतिम तिथि के बाद अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे तथा जिला मुख्यालयों पर स्वयपाठी परीक्षार्थीओ के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व शुल्क चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 रहेगी ।
Rajasthan 10th/12th Board Exam Regular / Private Online Form Session 2022-23:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है परीक्षार्थी 19 अगस्त से 09 सितबर 2022 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से Online आवेदन कर सकते है नियमित विधीयर्थी स्वंय के विद्यालय मे तथा स्वयंपाठी विद्यार्थी अपने निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र अग्रेषित कर सकते है । विद्यार्थी अपने खुद के बैंक खाते से आवेदन पत्र अग्रेषित नहीं कर सकेगे इसका विशेष ध्यान रखे । इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2022 है। आपको अंतिम तिथि से पहले मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने का सुझाव दिया जाता है। अंतिम तिथि के बाद आप अतिरिक्त फीस का भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर दे रखी है
Rajasthan RBSE Board Exam Form 2023 Highlight Key point:
Name of Board | Rajasthan Board of Secondary Education Ajmer/RBSE/Ajmer Board |
Session Year | 2022-23 |
Exams | Board Exams |
Type of Exams | Annually |
Name of Class | 10th and 12th class |
Official Website | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
Last Date | 09 September 2022 |
Rajasthan RBSE Board Exam Form 2023 Application Form:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए आवेदन हेतु कोई परीक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है । परीक्षा शुल्क नियमित व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये 650 रुपए निर्धारित है तथा प्रायोगिक परीक्षाओ के लिए शुल्क सौ रुपये प्रति विषय के अनुसार अलग से देय होगा । विशेष आवश्यकता वाले छात्र , दृष्टिबाधित परीक्षार्थी , दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र – पुत्रियों व – पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रित परीक्षा शुल्क से मुक्त हैं किन्तु इन्हें टोकन शुल्क पचास रुपए जमा कराना होगा ।
नियमित परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन अग्रेषित करवा सकेंगे । निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व बोर्ड का संबद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा
Exam Fees | Practical Exam Fees | Application form Last date |
For Regular-Rs. 600/- Per Subject For Private–Rs. 650/- Per Subject | Rs. 100/- Per Subject | 09-09-2022 |
How to Submit Rajasthan Board Main Exam 2022 Online?
विद्यालयों द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओ के लिए आवेदन बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर आवेदन-पत्र भरे जा सकते है । नियमित (Regular) परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय तथा स्वयंपाठी (Private) परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन अग्रेषित करवा सकेंगे ।
Rajasthan Board Exam Online form Required Document:
- परीक्षा शुल्क अग्रेषण पत्र
- परीक्षा शुल्क चालान की रसीद
- अग्रेषण सूची
- ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र हार्ड कॉपी।
- पात्रता प्रमाणपत्र
Important Instructions for Rajasthan Board Online Exam Form 2022
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान मे रखे –
- छात्रों को परीक्षा फॉर्म में अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण (कक्षा 9वीं से शुरू) दर्ज करने की आवश्यकता है।
- आवेदन फॉर्म मे विद्यार्थी अपना पूरा पता अपने मोबाइल नंबर को सही से दर्ज करे
- राजस्थान बोर्ड के ऑनलाइन फॉर्म में, उन्हें आरबीएसई से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही, यह सेक्शन फॉर्म में एक विकल्प हो सकता है।
- छात्र अपनी फ़ोटो की स्कैन कॉपी (अधिकतम 150 KB आकार के jpeg प्रारूप में) और हस्ताक्षर (अधिकतम आकार 150 KB) अपलोड करते हैं।
- छात्र के अपने हस्ताक्षर काले बॉलपॉइंट पेन से सफेद कागज पर 2″x1″ के क्षेत्र में कर अपलोड करे।
- एक बार जब आप ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से पहले सभी दर्ज किए गए विवरणों की जांच कर लें।