Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान भू-नक्शा अपने खेत, प्लॉट, घर का डिजिटल नक्शा डाउनलोड करे | Rajasthan Bhu Naksha Online Download

राजस्थान भू-नक्शा अपने खेत, प्लॉट, घर का डिजिटल नक्शा डाउनलोड करे । Rajasthan Bhu Naksha Online Download Kaise Kre 2023: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के लिए भू नक्शा जमीन का पट्टा ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड करने की सुविधा अब उपलब्ध करवा दी है। इसके लिए अब आपको किसी राजस्व कार्यालय या पटवार भवन के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही हैं। आप इसे अपने मोबाइल, लेपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से ही घर बैठे देख पाएंगे। यह सुविधा राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी हैं 

राजस्थान भूलेख नक्शा पोर्टल के द्वारा अब राज्य के सभी नागरिक अपनी जमीन अथवा खेत का नक्शा ऑनलाइन देख पायेंगे। राज्य सरकार के द्वारा Bhu Naksha Rajasthan के अंतर्गत राज्य की जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध के होने के कारण किसान व आम लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा नई योजनाएँ बनाने में सहायक सिद्द होगी ।

Rajasthan Bhu Naksha Online Download
Rajasthan Bhu Naksha Online Download

भू नक्शा राजस्थान 2023 ऑनलाइन

भू नक्शा या भूलेख नक्शा जमीन का नक्शा होता है। जो यह भूमि रजिस्ट्रेशन/पट्टा सम्बंधित महत्त्वपूर्ण दस्तावेज हैं। राजस्थान भूलेख नक्शा पोर्टल के जारी होने के बाद लाखों लोग इसका फायदा उठा रहे हैं इससे सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण व किसान वर्ग को हुआ है कई लोग परिवारों में जमीन के बंटवारे करते वक्त भूमि नक्शा (Bhu Naksha Rajasthan) की इस सुविधा का लाभ उठाते हैं डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाओं का कम्प्यूटरीकरण चुका है। इसी के तहत अब लोग अपनी जमीन या खेत के नक्शे को ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल से देख सकते हैं। 

Rajasthan Bhu Naksha Online Download Highlight Points

विषयभू नक्शा या भूलेख नक्शा
प्रकारज़मीन से जुड़ा महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
विभागराजस्व विभाग राजस्थान सरकार
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटhttp://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/
संपर्कराजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर

Bhu Naksha Rajasthan District Wise राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे

राज्य सरकार द्वारा भूलेख नक्शा सभी जिलों के लिए उपलब्ध करवा दिया है। हर जिले की जमीन की जानकारी व उसके खसरा नक्शा को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया जा चुका है। भूलेख नक्शा राजस्थान (Bhu Naksha Rajasthan) में जमीन सम्बंधित ऑनलाइन सुविधाओं के साथ आप भूमि का सारा रिकॉर्ड , जमीन का नक्शा, खेत का नक्शा व खसरा मैप घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

यदि किसी जमीन को खरीदा या बेचा जाता है तो धोखाधड़ी मामले से बचने के लिए उस ज़मीन/खेत के बारे में जानना बहुत जरूरी हो जाता है  जैसे उस भूमि का मालिक कौन है , उस भूमि का क्षेत्रफल कितना है , वह भूमि किस क्षेत्र में आती है इत्यादि . हम आपको इस लेख में किसी भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले इस सम्बंध में बिंदुवार जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

1. Ajmer ( अजमेर )18. Pratapgarh ( प्रतापगढ़ )
2. Jalor ( IIHIR )19. Chittorgarh ( चित्तौड़गढ़
3. Alwar ( अलवर )20. Rajsamand ( राजसमंद
4. Jhalawar (झालावाड़)21. Churu ( चुरु )
5. Banswara (बांसवाड़ा)22. Sawai Madhopur ( सवाई माधोपुर )
6. Jhunjhunu (झुंझुनू)23. Dausa ( दौसा )
7. Baran ( बारां )24. Sikar ( सीकर )
8. Jodhpur ( जोधपुर )25. Dholpur ( धौलपुर )
9. Barmer ( बाड़मेर )26. Sirohi ( सिरोही )
10. Karauli ( करौली )27. Dungarpur ( डूंगरपुर )
11. Bharatpur (भरतपुर )28. Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
12. Kota ( कोटा )29. Hanumangarh ( हनुमानगढ़ )
13. Bhilwara (भीलवाड़ा )30. Tonk ( टोंक )
14. Nagaur ( नागौर )31. Jaipur ( जयपुर )
15. Bikaner (बीकानेर)32. Udaipur ( उदयपुर )
16. Pali ( पाली )33. Jaisalmer ( जैसलमेर )
17. Bundi ( बूंदी )

भू नक्शा राजस्थान 2023 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आप भू नक्शा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे
  • यहाँ आप अपने जिले का नाम, तहसील का नाम व गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  • यहाँ आप सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर सर्च करें या मैप में सेलेक्ट करें।
  • अब आप प्लाट इनफार्मेशन चेक करें और Nakal विकल्प को चुनें।
  • भू नक्शा चेक करने के लिए Show Report PDF विकल्प पर क्लीक करें।
  • राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Print & Download के ऑप्शन पर क्लीक करें।

राजस्थान भू नक्शा (Bhu Naksha) कैसे डाउनलोड करे विस्तृत जानकारी। ? भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

  • Step-1.  राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशियल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha को ओपन करें . इसे आप मोबाइल या कंप्यूटर में Open कर सकते है।
  • Step-2. ऑफिशियल वेब पोर्टल पर जाने के बाद इसमें अपना जिला सेलेक्ट करें . इसके बाद तहसील , RI , हल्का और गांव का नाम सेलेक्ट करें .
राजस्थान भू-नक्शा अपने खेत, प्लॉट, घर का डिजिटल नक्शा डाउनलोड करे | Rajasthan Bhu Naksha Online Download
  • Step-3. इसके बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर भरें . यह नम्बर आप जमीन के कागजात/जमाबन्दी में देखकर आप भर सकते हैं .
राजस्थान भू-नक्शा अपने खेत, प्लॉट, घर का डिजिटल नक्शा डाउनलोड करे | Rajasthan Bhu Naksha Online Download
  • Step-4. अब सर्च करने पर आपको प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगी। इसमें जमीन मालिक का नाम और जमीन का शेष विवरण दिखाई देगा .
  • Step-5. जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए यहाँ आप नीचे दे रखे Nakal के ऑप्शन पर क्लीक करे ।
राजस्थान भू-नक्शा अपने खेत, प्लॉट, घर का डिजिटल नक्शा डाउनलोड करे | Rajasthan Bhu Naksha Online Download
  • Step-6. यहाँ लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक करे ।
राजस्थान भू-नक्शा अपने खेत, प्लॉट, घर का डिजिटल नक्शा डाउनलोड करे | Rajasthan Bhu Naksha Online Download
  • Step-7. अब Show Report PDF ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा .  जिन्हें आप चेक कर सकते हैं .
  • Step-8. इस भू नक्शा को आप आसानी से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं इस तरह आप भूमि सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है

Important Links

Rajasthan Bhu Naksha Online Download link 2023clickhere
Join Telegramclickhere

Leave a comment