Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link राजस्थान बेरोजगार भत्ता स्टेटस चेक लिंक, यहाँ से देखें

Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link: मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के माध्यम से राजस्थान के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहयता के रूप में बेरोजगारी भत्ता देने की राज्य सरकार की बड़ी योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओ को हर महीने 4000 से 4500 तक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करेगी।

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान के द्वारा उन शिक्षित बेरोजगार युवाओ को लाभ पहुंचाया जायेगा जिन्होंने  स्नातक उत्तीर्ण कर ली हो। इस योजना के अनुसार आवेदकों की आयु सीमा 21 वर्ष के लेकर 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link
Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योग्यता में हो रहा बड़ा बदलाव

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 के तहत बड़ा बदलाव किया गया है अब उम्मीदवार बेरोजगारी भत्ता का सीधा लाभ नहीं ले पाएगा । इसके लिए उन्हे अब विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम करना होगा । इसके लिए नियम व शर्ते जारी कर दी गई है ।

राजस्थान सरकार स्नातक पास बेरोजगारों उम्मीदवारों को मासिक भत्ते का वितरण लंबे समय से कर रही है लेकिन नियमों में बदलाव के चलते अब बहुत हो कम उम्मीदवार इसमें रुचि रखते है।

Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check

राज्य सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता को अब बेरोजगार युवा अपने भुगतान की का स्टेटस सीधे ऑनलाइन देख सकते है । अगर आपका बेरोगरी भत्ता खाते में नहीं आता है तो इसका कारण पता कर सकते है ।

लड़कियों को 4,500 और लड़कों को 4000 का हर महीने बेरोजगारी भत्ता मिलेगा

राजस्थान सरकार के नए नियमों के अनुसार अब 2 लाख से अधिक बेरोजगार उम्मीदवारों को भत्ता दिया जाएगा । इसके साथ साथ बेरोजगारी भत्ता राशि में भी इजाफा किया है. राज्य सरकार द्वारा अब लड़कियों को 3500 और लड़कों को 3000 रुपये के बदले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए, अब लड़कियों को 4,500 और लड़कों को 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलेंगे।

Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता स्टेट्स आप ऑनलाइन आसानी से देख सकते है । Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link नीचे दिया गया है । आसान से स्टेप को फॉलो करके आप अपने बेरोजगारी भत्ता फॉर्म की स्थिति (status) देख सकते है। स्थिति देखते समय आपको वेबसाइट पर बेरोजगारी भत्ता स्थिति सम्बंधित विभिन्न शब्द दिखाई देंगे। जैसे-

  • Panding– इसका मतलब है कि आपका फॉर्म अभी जमा नही हुए है।
  • Submitted– आपका सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
  • Back’to Block– फॉर्म में सामान्य त्रुटि।
  • Rejected– वर्तमान भरे गए फॉर्म के अनुसार आप भत्ता प्राप्ति के लिए अयोग्य है
  • Verified– बेरोजगारी भत्ता फॉर्म जिला स्तर पर Verified किया गया ।
  • Not Applied– संबंधित विभाग से डेटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
  • Stoped – आपका भत्ता अवधि समाप्त हो चुकी है या 1 साल की अवधि समाप्त होने के कारण फॉर्म रिन्यू करवाने को लेकर रोक दिया गया है।
  • Approved – अगर आपका फॉर्म स्टेटस Approved स्टेट्स शो कर रहा है तो जल्द ही आपके खाते में भत्ता आना शुरू हो जाएगा।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का स्टेटस कैसे चेक करें (How to check berojgari bhatta status)

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का स्टेटस आप दो तरीको से देख सकते है पहला रजिस्ट्रेशन नंबर व आधार नंबर के द्वारा तथा दूसरा एरिया वाइज़ भत्ता स्थिति देखने का पूरा प्रोसेस यहाँ से देखें –

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in को गुगल में सर्च करेंगे।
  • साइट के होम पेज पर आपको “योजनाओं के लाभार्थी (Click here for Schemes)” नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले विंडो में आपको एक छोटा सा सर्च बॉक्स दिखाई देगा यहाँ आप Employment लिख कर सर्च करें। तो आपके सामने Employment का एक ऑप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक करें।
Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link
Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link
  • इसके अगले विंडो में आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे 
  1. Unemployment allowance status
  2. Employment Allowance Application Status Area Wise

आपके पास यदि Application Number नहीं है तो आप Employment Allowance Application Status Area Wise ऑप्शन पर क्लीक करें।

  • इसके बाद आप क्षेत्र , जिला, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के ऑप्शंस का चयन करें और खोजे पर क्लिक करें।
Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link
Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check Direct link
  • इसके बाद आप “अधिक जानकारी (Get More)”  पर क्लिक करके आप बेरोजगारी भत्ता स्टेट्स देखें सकते है। इसमें आप अपने साथ साथ अपने क्षेत्र के अन्य अभ्यर्थियों की फॉर्म स्थिति भी देख सकते है।
Status Checkclick here
Join Telegramclick here

Leave a comment