Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022, Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Notification: राजस्थान आयुर्वेद विभाग ने योग प्रशिक्षक के 500 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत शहरी आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र में योग प्रशिक्षक के 500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 458 आयुर्वेद, 22 होम्योपैथी, 20 यूनानी चिकित्सालयों/ औषधालयों को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा । इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 17 अक्टूबर 2022 तक व्यक्तिगत अथवा रजिस्टर्ड/ स्पीड पोस्ट/ साधारण डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, राजस्थान आयुर्वेद विभाग मे योग प्रशिक्षक भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
- आवेदन करने की तिथि शुरू: 07/10/2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17/11/2022
Application Fee:
राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है
Age Limit:
- उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
- आयु में छूट- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Highlight Keys:
Name of Vacancy Board | Aayurved Vibhag, Rajasthan |
Recruitment | Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 |
Name of Post | Yoga Instructor |
No. of Vacancy | 500 Posts |
Selection Process | Merit Based |
Job Location | Rajasthan |
Official Website | https://health.rajasthan.gov.in |
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Vacancy Details:
राजस्थान आयुर्वेद विभाग ने योग प्रशिक्षक के 500 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है शहरी आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र में योग प्रशिक्षक के 500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 458 आयुर्वेद, 22 होम्योपैथी, 20 यूनानी चिकित्सालयों/ औषधालयों को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा ।
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Qualification Details:
राजस्थान आयुर्वेद विभाग मे योग प्रशिक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से निम्नलिखित डिग्री होनी चाहिए।
- Bachelor of Naturopathy & Yoga Science (BNYS)
or - MA / Msc in Yoga
or - PG / UG Diploma in Yoga
or - Diploma in Ayush Nursing & Pharmacy or Bse Nursing Ayurved
or - Certificate (Minimum Six Months regular) in Yoga Science with Senior Secondary and above
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।
How to Apply for Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022:
राजस्थान आयुर्वेद विभाग मे योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसके लिए आवेदन फॉर्म निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर की आधिकारिक वेवसाईट ayurved.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करके अथवा संबंधित जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
Important Links
Application Form Start Date | 08/10/2022 |
Closing date of online application | 17/11/2022 |
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Notification | ClickHere |
Application From | ClickHere |
Official Website | ClickHere |
Join Telegram Group | ClickHere |