💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

PPF Scheme क्या है, PPF Account की पूरी जानकारी, ब्याज दर, योग्यता, जमा और निकासी के नियम व शर्तें

PPF Scheme क्या है, यदि आप भी PPF Scheme के बारे मे जानना चाहते है तो सही जगह पर है इस आर्टिकल मे PPF Scheme के बारे मे पूरी जानकारी उपलब्ध है , जैसे PPF Scheme क्या है , ppf public provident fund details in hindi. PPF Scheme मे invest करने के फायदे , ब्याज दर, योग्यता, जमा और निकासी के नियम व शर्तें आदि , इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें

PPF Scheme क्या है, PPF Account की पूरी जानकारी, ब्याज दर, योग्यता, जमा और निकासी के नियम व शर्तें:  हम अपनी आय व व्यय के हिसाब से भविष्य मे विभिन्न जरूरतों को पूरा को पूरा करने के लिए बचत करते हैं इस बचत पर लाभ कमाने के लिए बाजार मे उपलब्ध विभिन्न बचत योजनाओ का रुख करते है वैसे तो लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए स्टॉक मार्केट मे निवेश करते है लेकिन बाजार का हाल बुरा होने के चलते, सरकारी बचत योजनाओं पर भरोसा करते हैं. और इन्ही बचत योजनाओ मे से एक योजना है सार्वजनिक भविष्य निधि यानी Public Provident Fund (PPF) । इस स्कीम का मकसद रिटायरमेंट के बाद निवेशकों के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना है PPF इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर व भरोसेमंद बचत योजना है

PPF Scheme क्या है:

सार्वजनिक भविष्य निधि यानी Public Provident Fund (PPF) केन्द्रीय सरकार द्वारा ऑफर भारत में प्रचलित सबसे लोकप्रिय एक सरकारी बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत निवेश किया गया पैसा सुरक्षित व गारंटीड होते हैं। यह योजना छोटे निवेशकों, कम आमदनी वाले लोगों के लिए बचत की सुविधा देती है। इन योजना में निवेश 15 साल तक न्यूनतम 500 रुपये के साथ शुरु किया जा सकता है। आप अपनी सुविधानुसार मासिक या वार्षिक एक वित्तीय वर्ष मे अधिकतम 1.50 लाख तक जमा कर सकते हैं। PPF एक सुरक्षित व गारंटीड रिटर्न वाली बचत हैं। इस स्कीम के तहत जमा राशि 15 साल पूरे होने के बाद ब्याज सहित आपको मिल जाती है अगर, उस समय आपको पैसों की जरूरत न हो तो आप अकाउंट को अगले 5 साल के लिए खाता-विस्तार भी करवा सकते हैं। जिसमें आपको ओर ज्यादा ब्याज मिलेगा । PPF Account आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.

PPF Scheme क्या है, PPF Account की पूरी जानकारी, ब्याज दर, योग्यता, जमा और निकासी के नियम व शर्तें
ppf public provident fund scheme

PPF Scheme 15 साल का निवेश:

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट योजना है इसकी lock-in period 15 साल है. निवेशक को इसमें लागातार 15 साल तक निवेश करना होता है. 15 साल बाद इस खाते को 5 साल के लिए खाता विस्तार कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :  राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2023 आवेदन फॉर्म, मैरिट लिस्ट | Rajasthan Indira Priyadarshini Award Yojana 2023

PPF Scheme की विशेषताएं:

सार्वजनिक भविष्य निधि यानी केंद्र सरकार की सबसे अच्छी सरकारी बचत योजना है। इसमें निवेश किया गया पैसा सुरक्षित व गारंटीड होते हैं। इस योजना को निम्नलिखित विशेषताएं से समझ सकते है –

  • Interest on PPF: पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है PPF खाते में जमा राशि पर ब्याज की गणना हर माह 5 तारीख के बाद, महीने के आखिरी दिन तक की जाती है। तथा यह ब्याज राशि हर वित्तीय वर्ष के अंत में PPF खाते में जमा की जाती है। PPF निवेशकों को सलाह है की वो प्रत्येक महीने की 5 तारीख से पहले अपने PPF खाते में राशि को जमा करें। जिससे उसे उस महिने का भी ब्याज मिल सके ।
  • Minimum and Maximum Investment: PPF खाते में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये व न्यूनतम 500 रुपए तक निवेश किया जा सकता है यह राशि आप हर माह या साल मे एक साथ भी जमा करवा सकते है ।
  • PPF lock-in period: PPF एक लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट प्लान है इसकी  लॉक-इन अवधि 15 साल की है यानि इस योजना के तहत में जमा की गई राशि मैच्योरिटी पर ही निकाली जा सकती है मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष की है केवल इमरजेंसी में आप इससे पहले निकाल सकते हैं
  • Taxation: PPF स्कीम के तहत जमा राशि शत प्रतिशत टेक्स फ्री है जिसका अर्थ है कि मूल राशि, मैच्योरिटी राशि और साथ ही अर्जित ब्याज पर टैक्स नहीं लगेगा
  • Loan against PPF: आप अपने PPF खाते में जमा राशि पर लोन भी ले सकते है। अधिकतम लोन राशि PPF बैलेंस के 25% तक हो सकती है
यह भी पढ़े :  RSOS 10th, 12th Admission 2023: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं, 12वीं एडमिशन 2023 कब शुरू होंगे देखे।

पीपीएफ अकाउंट योग्यता शर्तें:

पीपीएफ स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए निम्नलिखित योग्यता आवश्यक है –

  • निवेशक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • NRI, इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं। लेकिन खाता खोलने के बाद यदि व NRI बन गया है तो, वह मैच्योरिटी तक खाता जारी रख सकता है
  • माता-पिता / अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए भी PPF अकाउंट खोल सकते हैं
  • एक व्यक्ति केवल एक ही PPF खाता खोल सकता है
  • जॉइंट अकाउंट खुलवाने की अनुमति नहीं है।

PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

सार्वजनिक भविष्य निधि यानी स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित  दस्तावेज होना आवश्यक है –

  • PPF खाता खोलने का फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • नॉमिनी फॉर्म
  • मोबाईल नंबर

PPF खाता खोलने की सुविधा प्रदान करने वाले बैंक:

इंडियन ओवरसीज़ बैंकएक्सिस बैंक
ICICI बैंकबैंक ऑफ बड़ौदा
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्सबैंक ऑफ इंडिया
इलाहाबाद बैंकसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन बैंकयूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
IDBI बैंकस्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
पंजाब नेश्नल बैंककॉर्पोरेशन बैंक
केनरा बैंकस्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
देना बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
विजया बैंकस्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
स्टेट बैंक ऑफ मैसूरइंडियन बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्रस्टेट बैंक ऑफ पटियाला

PPF अकाउंट कैसे खोलें?

PPF खाता खोलना बहुत की आसान है इस स्कीम के तहत PPF खाता आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे अनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खुलवा सकते है ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिये कुछ चीजें जरूरी है। इसके लिये व्यक्ति का बैंक में Saving Account होना चाहिये। साथ ही मोबाईल बैंकिंग या नेटबैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट होनी जरूरी है। तथा आपका आधार कार्ड व मोबाईल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए ।

  • सबसे पहले नेट बैंकिंग पोर्टल को लॉगिन करें।
  • होम पेज पर विभिन्न निवेश योजना दिखाई देगी जिसमे से PPF स्कीम का चयन करें
  • यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई जिसमें ये पूछा जाता है कि आप खुद के लिए अकाउंट खोल रहे हैं या किसी माइनर के नाम पर अकाउंट खोलना चाहते हैं। यहाँ आप अपने अनुसार उचित ऑप्शन को चुने ।
  • इसके बाद आप नॉमिनी डिटेल्स, बैंक डिटेल्स जैसे विवरण डालिए।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी को सही से वेरीफाई कीजिए
  • अब आप जितनी राशि पीपीएफ़ अकाउंट में डालना चाहते हैं उसे डालें।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी या ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालें
  • सभी स्टेप्स पूरा होने के बाद पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा और भविष्य के लिए अपना PPF अकाउंट नंबर नोट कर लें।
  • इसके बाद आपकी होम बैंक शाखा मे जाकर अपने PPF Account का  इस्टेटमेंट लें ।
यह भी पढ़े :  CRPF Constable Recruitment 2023 । सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर भर्ती 2023, 10वीं पास करें आवेदन देखे पूरी डिटेल्स

Leave a Comment