💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Post Office Super RD Scheme: सिर्फ 5000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 3 लाख 50 हजार रुपए , जानिए कैसे?

Post Office Super RD Scheme: आज के समय में निवेश के कई ऑप्‍शन है. हर कोई अपने इन्वेस्ट पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद करता है। लेकिन, जानकारी के अभाव में कई लोग किसी ऐसी जगह पर निवेश करते हैं, जहां पर ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है। बाजार में निवेश करने पर रिस्‍क है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे ऑप्शन जहां पर आप रिक्स फ्री इनवेस्टमेंट कर सकते है अगर आप भी बिना जोखिम लिए अपनि बचत को एक बड़ी राशि में बदलना चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम आपके लिए वरदान साबित हो सकती है.

Post Office Super RD Scheme: सिर्फ 5000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 3 लाख 50 हजार रुपए , जानिए कैसे?
Post Office Super RD Scheme

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे आरडी स्कीम क्या है वर्तमान में इस स्कीम पर कितना % ब्याज दिया जा रहा है ,एक व्यक्ति कितने अकाउंट खुलवा सकता है और कितना पैसा जमा कर सकता है। आरडी अकाउंट कोन खुलवा सकता है , अगर आप आरडी आकॉउन्ट में 5000 रुपए जमा करवाते हो तो आपको कितना पैसा वापस मिलेगा । और अंत में यह भी बताएगे की पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम व बैंक की आरडी स्कीम में से आपके लिए बेहतर कौनसी है तो चलिए जानते है-

RD स्कीम क्या है :

Recurring Deposit जिसे हम RD भी कहते है  एक तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम है। जिसमें आपको 5 साल तक, हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी पड़ती है। 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद आपकी कुल जमा और कुल ब्याज को मिलाकर पूरा पैसा आपको वापस मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बाजार जोखिमों के अधीन नहीं आती है। इसमें निवेश करने पर आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

यह भी पढ़े :  राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2023 आवेदन फॉर्म, मैरिट लिस्ट | Rajasthan Indira Priyadarshini Award Yojana 2023

RD Scheme New Interest Rate :

इस स्कीम में आपको शानदार ब्याज दर मिल रही है। वर्तमान में सरकार पोस्‍ट ऑफिस RD पर 5.8 % का ब्‍याज दे रही है.

पोस्ट ऑफीस में 100 रुपये से रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें यह सुविधा है कि एक बार 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10-10 रुपये के मल्‍टीपल में आगे डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.

पोस्‍ट ऑफिस के आरडी अकाउंट की मैच्‍योरिटी 5 साल होती है. इसमें आप अगले 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। हालांकि यह अवधि सलाना आधार पर बढ़ेगी। मतलब आपको 5 साल बाद हर एक साल के लिए इसे बढ़ाना होगा।

एक व्‍यक्ति कितने आरडी अकाउंट खोल सकता है :

पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम में एक व्‍यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्ति मिलकर ज्‍वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा है. 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  FASTag Balance Online Kaise Check kre । फास्टैग बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें व रिचार्ज कैसे करें , जाने आसान तरीका

RD अकाउंट पर लोन कैसे ले :

पोस्‍ट ऑफिस RD ऐसी स्‍कीम है, जिसके जरिए जरूरत पड़ने पर आप अपने डिपॉजिट के आधार पर लोन भी ले सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस का नियम कहता है कि 12 किस्‍त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. जिसका भुगतान आप किस्तों में भी कर सकते है

आरडी अकाउंट पर कैसे मिलेंगे 3.50 लाख रुपए :

RD Calculator के मुताबिक, हर महीने पोस्‍ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में 5,000 निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद मैच्‍यिोरिटी पर आपको 3,48,480 रुपये मिलेंगे. इसमें आपका निवेश 3 लाख रुपये होगा और आपको 48,480 रुपये का गारंटीड बतौर ब्‍याज मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस व बैंक आरडी में से कौनसी बेहतर है :

अब अगर बात करें की पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम व SBI की आरडी स्कीम में से कौनसी स्कीम आपके लिए  बेहतर है तो अगर आपकी उम्र 60 से कम हैं तो आप पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करें. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए स्टेट बैंक की आरडी ज्यादा फायदेमंद होगी . पोस्ट ऑफिस अपनी स्कीमस में समय समय पर बदलाव होता रहता है इसलिए निवेश करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाईट पर जरूर चेक करें 

यह भी पढ़े :  Rajasthan New Rajdhani 2023: राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी? जयपुर के दो भाग के बाद , 74 साल बाद बड़ा बदलाव, यहां देखे

Leave a Comment