💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Patwar Bhawan Services & Helpline Number । पटवार भवन सेवाएं, शुल्क व शिकायत नंबर

पटवार भवन सेवाएं, निर्धारित शुल्क और पटवारी शिकायत नंबर | Patwar Bhawan Services Sikayat Helpline Numbers: राजस्व महकमे की रीढ़ कहलाने वाले पटवारियों के कामकाज का सीधा सम्बंध काश्तकारों और आमजन के महत्वपूर्ण हितों से जुड़ा हुआ है। पटवारी खेती बाड़ी की जमीन से लेकर हर तरह की जमीनों के नाप-जोख और राजस्व रिकॉर्ड को मेंटेन अपडेट करने जैसा महत्वपूर्ण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करते हैं करते हैं।

पटवार भवन के तहत बहुत सी सुविधाएं पटवारियों द्वारा प्रदान की जाती है लेकिन कई बार किसी काम को लेकर शुल्क लेनदेन में मतभेद हो जाता है इसको लेकर सरकार ने पटवार भवन के तहत विभिन्न कामों के लिए निर्धारित शुल्क का विवरण जारी किया है इस आर्टिकल के तहत हम आप को निर्धारित शुल्क के विवरण और कार्य दिवस बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

Patwar Bhawan Services & Helpline Number । पटवार भवन सेवाएं, शुल्क व शिकायत नंबर
Patwar Bhawan Services Sikayat Helpline Numbers

Rajasthan Patwar Bhawan Services Sikayat Helpline Numbers:

राजस्थान में अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर है राजस्थान के किसान सहित हर आम नागरिक को किसी न किसी काम के लिए पटवार भवन जाना पड़ता है ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि पटवार भवन में किस काम के लिए कितना शुल्क निर्धारित है कई बार इससे अनजान होने की वजह से पटवार व अन्य कर्मचारी अपनी मर्जी से पैसे आप से वसूल सकते है इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि पटवार भवन में किस काम के लिए कितना कार्य समय लगता है पटवारी शिकायत नंबर क्या है? पटवार भवन में कौन-कौन से कार्य किए जाते हैं तथा कितना निर्धारित शुल्क है

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 आवेदन फॉर्म व लाभार्थी लिस्ट, यहाँ से देखे

आज आपको इस आर्टिकल में पटवार भवन में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत करवाते है । यदि आपको यह सुविधा निर्धारित समय पर नही मिलती है तो आपको क्या करना है इसकी जानकारी भी नीचे दी जा रही है ।

यह भी पढ़े :  Rajasthan School Time Change Latest News । राजस्थान स्कूल समय कब बदलेगा जाने पूरी जानकारी

पटवारी के महत्वपूर्ण काम :

  • राजस्व रिकॉर्ड का संधारण करना |
  • राजस्व रिकॉर्ड की नकलें तैयार करना |
  • मौके पर कृषि भूमि का पहचान चिह्न के आधार पर सीमांकन करना |
  • भू-राजस्व की वसूली |
  • जाति मूल प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट |
  • संपूर्ण राजस्व कार्य की धुरी |

पटवारी का पद कितना महत्वपूर्ण:

पटवारी अपने हलके का एक तरह से मालिक होता है। भले ही उसका पद सबसे कनिष्ठ है और उससे ऊपर कई अधिकारी होते हैं, लेकिन पटवारी पद काफी प्रभावशाली होता है। पटवारियों के लिए जो योग्यताएं दी गई हैं, वह भी कम दिलचस्प नहीं है। कुल मिलाकर पटवारी आज भी काश्तकार के लिए किसी बड़े अधिकारी से कम नहीं है। कम्प्यूटरीकरण को लेकर चाहे कितने ही दावे किए जाएं, लेकिन आज भी जमीन का लेखा-जोखा पटवारी की कलम से ही होता है।

राजस्थान पटवार भवन प्रतिलिपि सेवाएं, निर्धारित शुल्क व समय अवधि:

सेवाएंसमय अवधिनिर्धारित शुल्क
नामांतरकरण03 दिवस20 रू
जमाबन्दी03 दिवस10 रू . (प्रत्येक 10 खसरा नं तक)
5 रू . (अगले 10 खसरा नं . तक)
खसरा परिवर्तनशील03 दिवस10 रू . (प्रत्येक 10 खसरा नं तक)
खसरा चतुर्वर्षीय03 दिवस10 रू . (प्रत्येक 10 खसरा नं तक)
दैनिक डायरी03 दिवस20 रू . (एक दिन की प्रविष्टि के लिये)
नक्शा ट्रेस03 दिवस20 रू . (प्रत्येक 10 खसरा नं तक)
अन्य राजस्व अभिलेख03 दिवसनियमानुसार

राजस्थान पटवार भवन कार्यवाही सेवाएं, निर्धारित शुल्क व समय अवधि:

सेवाएंसमय अवधिनिर्धारित शुल्क
नामांतरकरण दर्ज / जॉच करना07 दिवसनिशुल्क
अतिक्रमण की सूचना03 दिवसनिशुल्क
सीमाज्ञान / पत्थरगढी15 दिवस● 100 रू . ( 5 एकड़ तक )
● 200 रू . ( 5 एकड़ से 10 एकड़ तक )
● 400 रू . ( 10 एकड़ अधिक )
गैर खातेदारी से खातेदारी03 वर्ष पूर्ण होने परगैर खातेदारी के 03 वर्ष पूर्ण होने पर तहसीलदार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

राजस्थान पटवार भवन जॉच प्रतिवेदन सेवाएं, निर्धारित शुल्क व समय अवधि:

सेवाएंसमय अवधिनिर्धारित शुल्क
कृषि से अकृषि रूपान्तरण की रिपोर्ट07 दिवसनिःशुल्क
कृषि से अकृषि उपयोग करने पर की सूचना03 दिवसनिःशुल्क
जाति प्रमाण पत्र03 दिवसनिःशुल्क
मूल निवास प्रमाण पत्र03 दिवसनिःशुल्क
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के प्रार्थना पत्र03 दिवसनिःशुल्क
हैसियत प्रमाण पत्र03 दिवसनिःशुल्क
अन्य मुत्फरिक प्रार्थना पत्रों के लिये जॉच रिपोर्ट03 दिवसनिःशुल्क

राजस्थान पटवारी शिकायत नंबर:

राजस्थान पटवार भवन में उपयुक्त सेवाएं न मिलने पर या निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने पर आप पटवारी शिकायत नंबर व टॉल फ़्री शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है-

  • नियन्त्रक अधिकारी :
  • तहसीलदार :
  • शिकायत होने पर : 181 टोल फ्री पर कॉल करें sampark.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज करें
  • रिश्वत मांगने पर शिकायत ( ACB ) : 1064 टोल फ्री पर कॉल करें
यह भी पढ़े :  राजस्थान संस्कृत व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती 2023, देखे पूरी डिटेल्स । Rajasthan Sanskrit Lecturer Bharti 2023 Notification

Leave a Comment