💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Fasal Bima Yojana New list 2023 । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 लाभार्थी लिस्ट, हेल्प लाइन नंबर देखे ।

Pardhanmantri Fasal Bima Yojana Beneficiary New list 2023 । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभार्थी लिस्ट 2023: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों भाइयों के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना है जिसमें  किसानों की फसले प्राकृतिक आपदाओं तूफ़ान, कम वर्षा, अधिक वर्षा, सूखा, भूस्खलन, ओलावृष्टि, चक्रवात, कीट, आंधी आदि के परिणामस्वरूप खराब होने की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता एवं बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान केवल नाममात्र के प्रीमियम के साथ अपनी खड़ी फसल का बीमा करवा सकता है। इस योजना में खरीफ फसल के लिए किसानो को बीमित राशि का केवल 2 प्रतिशत, रबी फसल के लिए उन्हें बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत तथा वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए किसान को बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम भरना पड़ता है, शेष प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आधा आधा वहन किया जाता है। अधिसूचित फसलों के लिए बीमा क्लेम सीधा किसानों के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

Fasal Bima Yojana New list 2023 । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 लाभार्थी लिस्ट, हेल्प लाइन नंबर देखे ।
Pardhanmantri Fasal Bima Yojana 2023

Pardhanmantri Fasal Bima Yojana 2023 Beneficiary New list:

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान से बीमा कवर के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना है तथा छोटे व मझोले किसान को आगे बढ़ाना हैं। कृषि क्षेत्र हमारे देश की अर्थव्यवस्था का आधार है. देश में बड़ी संख्या में छोटे व मझोले किसान हैं, जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार नई नई योजनाएं लागू कर व राज्य सरकारों के साथ मिलकर पूरी कोशिश कर रही है. हमारा उद्देश्य है कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन किसानों को लाभ मिले व किसानों के जीवन में समृद्धि आए. इसी योजना के तहत केंद्र सरकार ने पिछले 4 सालों में 17 हजार करोड़ रुपए के प्रीमियम पर उन्हें 92 हजार करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम मिला है. Pardhanmantri Fasal Bima Yojana 2023 Beneficiary New list को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

यह भी पढ़े:- राजस्थान फ्री मोबाईल योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी लिस्ट ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 14 फसलों के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं :

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2022 फ़सलों के लिए फसल बीमा हेतु आवेदन शुरू हो चुका है जिसमे किसान 14 प्रकार की खरीफ फसलों के लिए आवेदन कर सकता है के लिए 14 फसलें अधिसूचित की गई है. खरीफ फसल के लिए किसान का प्रीमियम दो प्रतिशत निर्धारित किया गया है, जबकि वाणिज्यिक एवं उद्यानिकी फसलों के लिए प्रीमियम राशि कुल बीमित राशि की 5% देना होगा.

यह भी पढ़े :  Rajasthan 10th Board Exam Time Table 2023 Download PDF

फसल बीमा सप्ताह की शुरुआत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने केन्द्र सरकार से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रीमियम अनुदान पर लगाई गई ‘कैपिंग’ को हटाने का भी आग्रह किया है. उन्होंने इस ‘कैपिंग’ को हटाकर प्रीमियम अनुदान पूर्व वर्षों की भांति 50-50 प्रतिशत के अनुपात में करने को कहा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ये सभी जोखिम होते हैं बीमा में कवर:

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत निम्न जोखिम बीमा में कवर होंगे-

  • खड़ी फसल की बुवाई से कटाई तक सूखा
  • बाढ़
  • बादल फटने
  • जल भराव
  • जलप्लावन
  • कीटों या रोगों का प्रभाव
  • अल्पवृष्टि एवं अतिवृष्टि
  • भूस्खलन
  • प्राकृतिक कारणों से आग
  • आकाशीय बिजली
  • तूफान
  • ओलावृष्टि
  • चक्रवात
  • फसल की कटाई के बाद जब उसे सुखाने के लिए रखा जाता है और इस दौरान भी यदि 14 दिन के अन्दर प्राकृतिक कारणों से उसमें नुकसान होता है तो यह नुकसान बीमा योजना के दायरे में आता है.
  • इसके अलावा अन्य ऐसे जोखिम जिसे रोका नही जा सकता बीमा कवर में शामिल होगा।
यह भी पढ़े :  REET Main Exam Official Answer Key 2023: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा आंसर की 2023, यहां से डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रीमियम दर:

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों द्वारा देय प्रीमियम राशि निम्नानुसार है:-

  • खरीफ फसलों के लिये 02 प्रतिशत
  • रबी फसलों के लिये 1.5 प्रतिशत 
  • वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों के लिये 05 प्रतिशत

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जरूरी दस्तावेज :

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा के लिए पंजीकरण करवाने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, आधार नम्बर, भामाशाह नम्बर / जन आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर,फ़ोटो के साथ ही जमीन की नवीनतम जमाबंदी जरूरी होती है. जो किसान बैंक से फसली ऋण लेते हैं, उनका बैंक अपने स्तर पर बीमा प्रीमियम काटकर बीमा कर देते हैं. लेकिन, इस बार से फसली बीमा को स्वैच्छिक किया गया है. जो किसान बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए बैंक को लिखित में सूचना देनी होती है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जिलेवार अधिसूचित बीमा कम्‍पनियों के नाम:-

Insurance companyDistrict
Agriculture Insurance Company of India Limitedबांरा, धौलपुर,हनुमानगढ, बाडमेर,झुंझुनू, करौलीएवं उदयपुर।
Future Generali Insurance Company Limitedबून्दी, डूंगरपुरएवं जौधपुर।
HDFC  Ergo General Insurance Company Limitedजैसलमेर, सीकर एवं टोंक।
Bajaj Alliance General Insurance Company Limitedअजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुर एवं कोटा।
SBI General Insurance Company Limitedभीलवाड़ा, चूरू,दौसा, राजसमंद,झालावाड़,  श्रीगंगानगर एवं अलवर।
Reliance General Insurance Company Limitedजयपुर, पाली,प्रतापगढ, बांसवाड़ा,नागौर एवं भरतपुर।
Universal Sompo General Insurance Company Limitedबीकानेर, चित्तौडगढ एवं सिरोही।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें:

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत फसल बीमा करवाया जाना पूर्णतः स्वैच्छिक है किन्तु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिये नामांकन की अन्तिम दिनांक से 07 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्था में इस बाबत घोषणा पत्र प्रस्तुत कराना होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान पंजीयन अपने नजदीकी केन्द्रीय सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं एवं सी.एस.सी. के माध्यम से करा सकते है।
यह भी पढ़े :  VIP Vehicle Number 2023 Book Kaise Kre | वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? आसान तरीका

प्रधानमंत्री फसल बीमा कॉन्‍टेक्‍ट डिटेल्‍स:

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए आप नीचे दिए जा रहे टोल फ़्री नम्बर पर कॉन्‍टेक्‍ट कर सकते है:

  • ग्राम पंचायत स्तर- कृषि पर्यवेक्षक  
  • पंचायत समिति स्तर- सहायक कृषि अधिकारी
  • जिला स्तर- उप निदेषक, कृषि (विस्तार), जिला परिषद

टोल फ्री नम्‍बर:-

AIC-1800116515
SBI- 18001232310
BAJAJ ALLIANZ- 18002095959
HDFC ARGO- 18002660700
FUTUREGENERALI- 18002664141
UNIVERSAL SOMPO- 18002005142 RELIANCE GENERAL-18001024088

Leave a Comment